पुणे: महिला टी-20 चैलेंज फाइनल मैच वेलोसिटी और सुपरनोवास के बीच खेला जाएगा. सुपरनोवास और वेलोसिटी दोनों को एक मैच में जीत मिली है, जबकि दूसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वेलोसिटी, ट्रेलब्लेजर से हार गई और सुपरनोवास, वेलोसिटी से हार गई.
बता दें, लीग राउंड में जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो जीत वेलोसिटी के हाथों में थी. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में खेला गया. सुपरनोवास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए. हालांकि, वेलोसिटी ने रिकॉर्ड 151 रन के लक्ष्य को हासिल कर सात विकेट से जीत हासिल की. वेलोसिटी की ओर से शेफाली वर्मा और लौरा वूल्फर्ट ने अर्धशतक जड़े थे. सुपरनोवास के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेली थी.
-
Get ready for final of #My11CircleWT20C pic.twitter.com/n855v6VlbR
— Womens T20 Challenge (@wiplt20_) May 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Get ready for final of #My11CircleWT20C pic.twitter.com/n855v6VlbR
— Womens T20 Challenge (@wiplt20_) May 27, 2022Get ready for final of #My11CircleWT20C pic.twitter.com/n855v6VlbR
— Womens T20 Challenge (@wiplt20_) May 27, 2022
यह भी पढ़ें: IPL 2022: कौन पास-कौन फेल, जान लीजिए इस रिपोर्ट कार्ड में...
वेलोसिटी ने गत चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स से 16 रन से हारने के बावजूद बेहतर रन रेट के साथ गुरुवार को फाइनल में जगह बनाई थी. टीम को 190 रनों का लक्ष्य दिया गया था. महाराष्ट्र के हरफनमौला खिलाड़ी किरण नवगिरे के अर्धशतक ने वेलोसिटी को नौ विकेट पर 174 रन बनाने में मदद की, जिससे फाइनल के लिए क्वॉलीफाई करने के लिए बेहतर रन रेट के लिए कम से कम 159 रनों की जरूरत थी.
-
Ready for the final battle ✌🤙💜⚡
— Team Velocity (@team_velocity03) May 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
See you tomorrow 😎@SnehRana15 @katecross16 @YastikaBhatia @LauraWolvaardt @Deepti_Sharma06 @TheShafaliVerma
All the very best💯👍 #Teamvelocity pic.twitter.com/W5QwqY1eOP
">Ready for the final battle ✌🤙💜⚡
— Team Velocity (@team_velocity03) May 27, 2022
See you tomorrow 😎@SnehRana15 @katecross16 @YastikaBhatia @LauraWolvaardt @Deepti_Sharma06 @TheShafaliVerma
All the very best💯👍 #Teamvelocity pic.twitter.com/W5QwqY1eOPReady for the final battle ✌🤙💜⚡
— Team Velocity (@team_velocity03) May 27, 2022
See you tomorrow 😎@SnehRana15 @katecross16 @YastikaBhatia @LauraWolvaardt @Deepti_Sharma06 @TheShafaliVerma
All the very best💯👍 #Teamvelocity pic.twitter.com/W5QwqY1eOP
यहां जानिए कुछ जरूरी बातें...
वेलोसिटी और सुपरनोवास के बीच महिला टी-20 चैलेंज मैच शनिवार 28 मई को खेला जाएगा.
वेलोसिटी और सुपरनोवास के बीच मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
वेलोसिटी और सुपरनोवास के बीच मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा और टॉस 7 बजे होगा.
महिला टी-20 चैलेंज मैच को स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल फाइनल मैच देखने जाने से पहले ये जरूरी बातें जान लीजिए...
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
सुपरनोवास प्लेइंग इलेवन (संभावित): प्रिया पुनिया, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सुने लूस, पूजा वस्त्राकार, अलाना किंग, सोफी एक्लेस्टोन, मेघना सिंह और एम् वेंकटेशप्पा.
वेलोसिटी प्लेइंग इलेवन (संभावित): शेफाली वर्मा, नट्टकान चंतम, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), लौरा वालवार्ड, दीप्ति शर्मा (कप्तान), किरण प्रभु, स्नेह राणा, राधा यादव, माया सोनावणे, आयाबांगा खाका और केट क्रॉस.