लखनऊ : महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की स्वामित्व वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी का नाम ‘यूपी वॉरियर्ज’ होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस डब्ल्यूपीएल की पांच टीमों के लिए नीलामी की थी जिसमें कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने 757 करोड़ रुपये में लखनऊ की फ्रेंचाइजी को खरीदा था.
यूपी वॉरियर्ज के लोगो (प्रतीक चिन्ह) में एक शील्ड पर सूरज की किरणों की तरह सारस पक्षी के फैले हुए पंख और एक तलवार की आकृति है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन लुईस को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है, जबकि अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुकी पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंजू जैन सहायक कोच होंगी. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर एशले नोफके गेंदबाजी कोच होंगी जबकि ऑस्ट्रेलिया से चार बार की विश्व चैंपियन लिसा स्टालेकर टीम की मेंटोर (मार्गदर्शक) होंगी.
-
Our logo. Our identity. The Warriorz have entered the battlefield! ⚔️#UPWarriorz #WPL pic.twitter.com/Xl0jR4PRlW
— UPWarriorz (@UPWarriorz) February 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Our logo. Our identity. The Warriorz have entered the battlefield! ⚔️#UPWarriorz #WPL pic.twitter.com/Xl0jR4PRlW
— UPWarriorz (@UPWarriorz) February 10, 2023Our logo. Our identity. The Warriorz have entered the battlefield! ⚔️#UPWarriorz #WPL pic.twitter.com/Xl0jR4PRlW
— UPWarriorz (@UPWarriorz) February 10, 2023
इंग्लैंड की महिला टीम के वर्तमान मुख्य कोच लुईस काफी अनुभवी हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर 500 से अधिक मैचों में 1200 से अधिक विकेट हासिल किए हैं. डब्ल्यूपीएल का आयोजन मुंबई में चार से 26 मार्च तक होगा. ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में इसके सभी 22 मैच खेले जाएंगे. डब्ल्यूपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में होगी.
यह भी पढ़ें : WPL Auction : 409 खिलाड़ियों की सूची से अधिकतम 90 के लिए लगेगी बोली
महिला प्रीमियर लीग में अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, बैंगलोर और दिल्ली फ्रेंचाइजी हिस्सा लेने वाली हैं. इन टीमों के नाम क्रमश; गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स होंगे. महिला प्रीमियर लीग का आयोजन चार मार्च से 26 मार्च तक मुंबई में होगा. ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 22 मैच खेले जाएंगे.