हैदराबाद: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की निगाहें वेस्टइंडीज को हराकर चौथी जीत कायम करने पर होगी. वेस्टइंडीज महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच कल यानी 15 मार्च को महिला विश्व कप का 14वां मुकाबला खेला जाएगा.
बता दें, जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट में अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. महिला क्रिकेट विश्व कप 4 मार्च से न्यूजीलैंड में हो रहा है.
यह भी पढ़ें: WWC 2022: इंग्लैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप में जीत की हैट्रिक लगाई
यह मैच भारतीय समयानुसार रात 3:30 बजे से शुरू होगा. मैच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व पार्क में खेला जाएगा. भारत में लाइव मैचों का प्रसारण स्टार नेटवर्क चैनल पर होगा.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
मेग लैनिंग (सी), राचेल हेन्स (वीसी), डार्सी ब्राउन, निक केरी, ऐश गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड और अमांडा-जेड वेलिंगटन.
वेस्टइंडीज महिला एकदिवसीय टीम
चेरी एन फ्रेजर, रशदा विलियम्स, स्टेफनी टेलर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, चिनेल हेनरी, अनीसा मोहम्मद, शेरमेन कैंपबेल, किसिया नाइट (विकेटकीपर), चेडियन नेशन, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, अफ फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक और शकीरा सेल्मन.