ETV Bharat / sports

VIDEO: महिलाओं के प्रयास ने लाया रंग, बार्सिलोना में बनेगा नया क्रिकेट स्टेडियम - खेल समाचार

फुटबॉल के लिए मशहूर बार्सिलोना में एक क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. इसका श्रेय महिला टीम के लिए जुटाए गए जन समर्थन को जाता है.

Barcelona  Women efforts to build cricket stadium  cricket stadium  Sports News in Hindi  बार्सीलोना  बार्सीलोना में क्रिकेट स्टेडियम  क्रिकेट स्टेडियम  खेल समाचार  महिलाओं का प्रयास
बार्सीलोना में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 12:51 PM IST

बार्सिलोना: फुटबॉल के लिए मशहूर बार्सिलोना में एक क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. इसका श्रेय महिला टीम के लिए जुटाए गए जन समर्थन को जाता है. बार्सिलोना शहर प्रशासन ने पिछले महीने नागरिकों से रायशुमारी कराई थी. वे नई सुविधाओं और सार्वजनिक स्थानों को बेहतर बनाने पर 35 मिलियन डॉलर खर्च करना चाहते हैं.

क्रिकेट मैदान को 184 प्रस्तावों में से सबसे ज्यादा वोट मिले. इस पर करीब 14 लाख डॉलर खर्च किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड सीरीज पर कोरोना का साया, पंत के बाद अब टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ Corona संक्रमित

स्पेन के लिए क्रिकेट नया है और इस मुहिम का श्रेय युवा महिलाओं को जाता है, जिनमें अधिकांश भारत और पाकिस्तान से आई अप्रवासी हैं. जो बार्सीलोना के उपनगरों में रहती हैं.

बार्सीलोना में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम

18 साल की छात्रा नादिया मुस्तफा ने कहा, यह सपना सच होने जैसा है. हमने कई हफ्तों मेहनत करके लोगों को इसके पक्ष में मतदान के लिए तैयार किया. अब बार्सिलोना में पहला क्रिकेट स्टेडियम बनेगा.

बार्सिलोना में काफी संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी रहते हैं. यहां करीब 400 क्रिकेटर हैं, जबकि 25 महिला और पुरूष टीमें हैं.

बार्सिलोना: फुटबॉल के लिए मशहूर बार्सिलोना में एक क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. इसका श्रेय महिला टीम के लिए जुटाए गए जन समर्थन को जाता है. बार्सिलोना शहर प्रशासन ने पिछले महीने नागरिकों से रायशुमारी कराई थी. वे नई सुविधाओं और सार्वजनिक स्थानों को बेहतर बनाने पर 35 मिलियन डॉलर खर्च करना चाहते हैं.

क्रिकेट मैदान को 184 प्रस्तावों में से सबसे ज्यादा वोट मिले. इस पर करीब 14 लाख डॉलर खर्च किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड सीरीज पर कोरोना का साया, पंत के बाद अब टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ Corona संक्रमित

स्पेन के लिए क्रिकेट नया है और इस मुहिम का श्रेय युवा महिलाओं को जाता है, जिनमें अधिकांश भारत और पाकिस्तान से आई अप्रवासी हैं. जो बार्सीलोना के उपनगरों में रहती हैं.

बार्सीलोना में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम

18 साल की छात्रा नादिया मुस्तफा ने कहा, यह सपना सच होने जैसा है. हमने कई हफ्तों मेहनत करके लोगों को इसके पक्ष में मतदान के लिए तैयार किया. अब बार्सिलोना में पहला क्रिकेट स्टेडियम बनेगा.

बार्सिलोना में काफी संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी रहते हैं. यहां करीब 400 क्रिकेटर हैं, जबकि 25 महिला और पुरूष टीमें हैं.

Last Updated : Jul 16, 2021, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.