नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने वाला है, जहां 70 खाली स्थानों के लिए कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली हैं. इनमें से 214 खिलाड़ी भारतीय होंगे तो वहीं 114 खिलाड़ी विदेशी होने वाले हैं जबकि 2 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के रहेंगे. इनमें 116 खिलाड़ी कैप्ड खिलाड़ी हैं बाकि सभी खिलाड़ी अनकैप्ड हैं.
-
IPL 2024 Player Auction List Announced ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) December 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Here are the Numbers You Need To Know 🔽#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/WmLJMl3Ybs
">IPL 2024 Player Auction List Announced ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) December 11, 2023
Here are the Numbers You Need To Know 🔽#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/WmLJMl3YbsIPL 2024 Player Auction List Announced ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) December 11, 2023
Here are the Numbers You Need To Know 🔽#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/WmLJMl3Ybs
इस ऑक्शन में अब कुछ दिनों का समय ही बाकी रह गया है. ऐसे में सभी 10 फ्रेंचाईजी ये तय कर चुकी हैं कि उन्हें किस खिलाड़ी को बड़ी बोली लगाकर अपने दम में शामिल करना है. तो आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन पर आईपीएल 2024 की सबसे बड़ी बोली लग सकती है.
1 - डेरिल मिशेल : न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेरिल मिशेल पर इस आईपीएल ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है. मिशेल में आईसीसी विश्व कप 2023 में ताबड़तोड़ पारियां खेलीं थीं. उन्होंने भारत के खिलाफ भी शानदार शतकी पारी खेली थी. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 56 टी20 मैचों में 5 अर्धशतकों के साथ 1069 रन बनाए हैं. वो आईपीएल के 2 मैचों में भी 33 रन बना चुके हैं.
2 - मुजीब उर रहमान - अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान पर भी कई फ्रेचाइजी मेहरबान हो सकती है. वो भारतीय पिचों पर अपनी स्पिन से और ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं. ऐसे में उन पर भी सबसे बड़ी बोली लगने की उम्मीद हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 43 मैचों में 56 विकेट हासिल किए हैं. तो वहीं 19 आईपीएल के मैचों में 19 विकेट हासिल किए हैं.
3 - कुशल मेंडिस - श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस भी कई टीमों की निगाहों में रहने वाले हैं. वो तेज शुरुआत देते के लिए जाने जाते हैं और इसके साथ ही दास्तानों के साथ भी विकेट के पीछे काम करते हैं. ऐसे में आईपीएल 2024 के ऑक्शन पर उन पर बड़ी बोली लग सकती है. उन्होंने श्रीलंका के लिए 55 मैचों में 1270 रन बनाए हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल नहीं खेला हैं.
4 - दिलशान मदुशंका - श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने आईसीसी विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2024 के ऑक्शन में उन पर भी बड़ी बोली लग सकती है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के लिए 11 टी20 मैचों में 12 विकेट हासिल की हैं. इन्हें भी अब तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है. अब इनको कौनसी टीम खरीदती है ये देखना कापी दिलचस्प रहने वाला है.