हैदराबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनजे सीरीज का समापन हो गया है. इस सीरीज में तीनों मैचों में भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को शिकस्त देने में कामयाब रहा. वनडे सीरीज के दौरान शिखर धवन ने टीम की कमान संभाली थी. इस सीरीज के बाद भारत को वेस्टइंडीज की टीम के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज को भी खेलना है.
बता दें, इस दौरान भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ही टीम का मोर्चा संभालने वाले हैं और टीम में काफी बदलाव भी देखने को मिलने वाले हैं. वहीं, दूसरी तरफ वेस्टइंडीज को भी टी-20 क्रिकेट भारत हल्के में नहीं लेना चाहेगी. वेस्टइंडीज की टीम पिछले कई सालों से अपने आक्रमक खेल के लिए अलग पहचान बना चुकी है. ऐसे में ये सीरीज काफी अहम होने वाली है.
-
All Set For The T20Is! 🙌
— BCCI (@BCCI) July 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ARE YOU READY❓#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/oWjEKyUdac
">All Set For The T20Is! 🙌
— BCCI (@BCCI) July 28, 2022
ARE YOU READY❓#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/oWjEKyUdacAll Set For The T20Is! 🙌
— BCCI (@BCCI) July 28, 2022
ARE YOU READY❓#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/oWjEKyUdac
इस मुकाबले में हिटमैन एक मजबूत स्ट्रैटजी के साथ उतरेंगे, ताकि विजय आगाज कर सकें. दिलचस्प बात तो ये है कि वेस्टइंडीज का पहले टी-20 मैच में भारत की मुख्य टीम से सामना होने वाला है. अभी तक हिटमैन, पंत, पांड्या और जडेजा जैसे प्लेयर इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में मेजबान के लिए चुनौतियां कम होने के बजाय और बढ़ने वाली है. हालांकि, निकोलस पूरन एंड कंपनी 3-0 से एकदिवसीय सीरीज में हार का बदला जरूर लेना चाहेगी. लेकिन, यह इतना आसान नहीं होने वाला है.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: इतिहास रचने को तैयार महिला क्रिकेट, आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत
टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), शमर ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और जेडन सील्स.