हरारे : रोमांचक लीग राउंड के बाद पुरुषों के एकदिवसीय विश्वकप क्वालीफायर सुपर सिक्स के मुकाबले में पहुंची 6 टीमों में से केवल 2 टीमें भारत में खेले जाने वाले विश्वकप क्रिकेट का टिकट पाएंगी. इनमें से जो टीमें टॉप के दो स्थानों पर पहुंचेगी, वही विश्वकप 2023 के लिए क्वालीफाई मानी जाएंगी. फिलहाल जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान इसके लिए जोर लगा रही हैं.
क्वालीफायर राउंड के सुपर सिक्स मुकाबले में वेस्टइंडीज को पहले ही दो मैचों में हार मिल चुकी है और उसके 3 मैच स्कॉटलैंड, ओमान व श्रीलंका के साथ होने हैं. अगर इनमें से एक भी मैच हारेगा तो वह पहली बार विश्वकप से बाहर होगा. दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम के लिए ये काफी शर्मनाक स्थिति होगी. क्रिकेट के पहले दो विश्वकप 1975 और 1979 में जीतने वाली टीम पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप की ही तरह बाहर होने की कगार पर है.
वेस्टइंडीज के मुख्य कोच डेरेन सैमी ने अपनी टीम के खराब प्रदर्शन पर खुल कर कहा कि नीदरलैंड के खिलाफ हार वेस्टइंडीज क्रिकेट की स्थिति का आइना दिखा रही है. उन्होंने इस क्वालीफायर में चार मैचों में कम से कम 13 कैच छोड़कर अपनी आगे की राह कठिन कर ली है. सैमी ने स्वीकार किया कि वेस्टइंडीज की टीम प्रतियोगिता में सबसे खराब क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम है.
वेस्टइंडीज के कप्तान होप ने स्वीकार किया है कि वे अभी भी जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के खिलाफ मिली करारी हार से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब उनके पास सुपर सिक्स के लिए अपनी टीम को प्रेरित करने की जरूरत है. अगले मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ हार इस विश्वकप 2023 से बाहर कर देगी.
होप ने कहा-
...हम जानते हैं कि अभी भी हमारे पास अगले चरण में जाने का मौका है. इसलिए, हम हमेशा एक-दूसरे से संवाद कर रहे हैं. लोगों को जितना संभव हो सके प्रोत्साहित किया जा रहा है..ताकि अगले गेम में परिणाम बदल सके....कैरिबियन में प्रशंसकों के बीच निराशा को पूरी तरह से समझ रहे हैं..लेकिन एक बात की वे गारंटी दे सकता हूं कि आप लोग कभी भी हमारे जैसे निराश नहीं हो सकते....आप लोगों से अनुरोध है कि आप हमारा समर्थन करना जारी रखें; हम निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं.
होप ने कहा-
"हमारे पीछे एक बड़ी विरासत है, और हम यह जानते हैं, लेकिन हमें अपनी खुद की विरासत बनानी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि हम जो भी करें..उससे वेस्टइंडीज के लोग गौरवान्वित हों.."