नई दिल्ली: श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने कहा है कि भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होता था. संगकारा ने कहा कि कुंबले के कारण वह कई रातों तक सो नहीं सके थे.
संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के ट्वीट किए गए वीडियो में कहा, "एक बल्लेबाज के तौर पर कुंबले के कारण मैं कई रातों तक सो नहीं पाता था. हालांकि वह आपके ऑर्थोडॉक्स लेग स्पिनर नहीं थे."
उन्होंने कहा, "तेज गेंदबाजी और स्ट्रेट गेंदबाजी करने से रन बनाना आसान नहीं होता. गेंद में तेजी हो तो बल्लेबाज के लिए रन निकालने में दिक्कत होती है. कुंबले अच्छे व्यक्ति हैं और एक चैंपियन हैं."
-
“If you were a batsman facing Anil Kumble, you knew that he had a plan for you."
— ICC (@ICC) May 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
One of India’s finest on #ICCHallOfFame 📽️ pic.twitter.com/55Et7OWpdV
">“If you were a batsman facing Anil Kumble, you knew that he had a plan for you."
— ICC (@ICC) May 20, 2021
One of India’s finest on #ICCHallOfFame 📽️ pic.twitter.com/55Et7OWpdV“If you were a batsman facing Anil Kumble, you knew that he had a plan for you."
— ICC (@ICC) May 20, 2021
One of India’s finest on #ICCHallOfFame 📽️ pic.twitter.com/55Et7OWpdV
जानकारी के लिए बता दें कि, अनिल कुंबले ने कुमार संगकारा को टेस्ट क्रिकेट की दस पारियों में तीन बार आउट किया है.
जब टीम इंडिया ने सिर्फ 37 ओवर में हासिल किया था 321 रनों का लक्ष्य
कुंबले टेस्ट में भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने टेस्ट में 619 और वनडे में 337 विकेट लिए हैं. वहीं संगकारा का नाम भी क्रिकेट के दिग्गजों में लिया जाता है.