नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के द्वारा भारत में होने जा रहे पुरुषों के वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शुभंकर (मस्कट) लॉन्च करते हुए एक नया संदेश देने की कोशिश की गयी है. आईसीसी के द्वारा जारी मस्कट को महिला बॉलर और पुरुष बैटर की थीम पर बनाते हुए लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की कोशिश की गयी है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के द्वारा तैयार कराए गए मस्कट को भारतीय अंडर-19 टीम को विश्व कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के हाथों जारी कराया गया है. मस्कट का अभी नामकरण नहीं किया गया है.
-
The two #CWC23 mascots are here 😍
— ICC (@ICC) August 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Have your say in naming this exciting duo 👉 https://t.co/AytgGuLWd5 pic.twitter.com/7XBtdVmtRS
">The two #CWC23 mascots are here 😍
— ICC (@ICC) August 19, 2023
Have your say in naming this exciting duo 👉 https://t.co/AytgGuLWd5 pic.twitter.com/7XBtdVmtRSThe two #CWC23 mascots are here 😍
— ICC (@ICC) August 19, 2023
Have your say in naming this exciting duo 👉 https://t.co/AytgGuLWd5 pic.twitter.com/7XBtdVmtRS
आप तस्वीरों के साथ साथ आईसीसी के वीडियो में देख सकते हैं कि पुरुष मस्कट के हाथ में बैट और महिला मस्कट के हाथ में बॉल है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुरुष मस्कट को बल्लेबाजी और महिला मस्कट गेंदबाजी का प्रतिनिधित्व कर रही है. आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मस्कट का वीडियो शेयर करते हुए जानकारी साझा की है.
आईसीसी के द्वारा जारी किए गए वीडियो में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं. इसके अलावा इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की तेज गेंदबाज एलिस पेरी और पाकिस्तान के वहाब रियाज भी दिख रहे हैं. यह वीडियो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के सेलिब्रेशन के साथ खत्म होता है.
फैंस के पास मस्कट का नाम चुनने का मौका
हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इन दोनों ही मस्कट के ऑफिशियल नाम अभी तक फाइनल नहीं किए हैं. इनके नाम कोई अंतिम रूप देने के लिए आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर वोटिंग लिंक जारी करके फैंस से उनकी राय जानने की कोशिश की है. इस दौरान जिस नाम को सबसे ज्यादा वोट हासिल होंगे उसी नाम को वर्ल्ड कप के मस्कट का ऑफिशियल नाम घोषित कर दिया जाएगा. इस दौरान बैटर के नाम के 3 ऑप्शन दिए गए हैं... टोंक, ब्लिट्ज और बैश. जबकि महिला बॉलर नाम के लिए भी 3 ऑप्शन बताए दगए हैं, जिसमें ब्लैज, पायरा और विक्स नाम रखा गया है. इसके लिए फैंस के पास केवल 27 अगस्त 2023 तक अपने पसंदीदा नाम का सुझाव देने का मौका है.
वुमन बॉलर के पास है टर्बो-पावर एनर्जी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने महिला खिलाड़ियों की मस्कट को बारो में जानकारी देते हुए लिखा है कि ये महिला गेंदबाज टर्बो हाथ के साथ बिजली की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखती है और दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को हैरान कर सकती है.
पुरुषों के मस्कट के बारे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने लिखा कि यह एक बेहद शांत, गंभीर और बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल वाला बैटर है. इसका र शॉट शानदार होने के साथ साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. इस शानदार बैटर के पास इलेक्ट्रोमैग्नेटिक बैट है, जिससे हर तरह के शॉट लगाए जा सकते हैं और ऐसा करने से मैच में नया उत्साह व अनुभव देकने को मिलेगा.
आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली बोले-
इसको जारी करते हुए आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा था कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले आईसीसी की शुभंकर जोड़ी को लॉन्च करते खुशी जाहिर की और कहा कि ये दोनों मस्कट सांस्कृतिक विरासत और सीमाओं से परे क्रिकेट की सार्वभौमिक अपील जारी करने का एक शुभ संकेत दे रहे हैं, ये दोनों एकता और खेल के जुनून के प्रतीक हैं. दुनिया में लैंगिक समानता के लिए इसे तैयार करके जारी किया जा रहा है. ये लोगों को खेल के प्रति आकर्षित करेगा.
इसके लिए भी मौका
लीड-अप और टूर्नामेंट के दौरान शुभंकर जोड़ी देश दुनिया के विभिन्न प्रसारण के माध्यम से इसे प्रचारित करेगी. इसका उपयोग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी प्रशंसकों को जोड़ने के लिए होगा. प्रशंसक विभिन्न प्रकार के क्रिक्टोवर्स उत्पाद भी खरीद सकते हैं, जिसमें धूप का चश्मा जैसे विशेष शुभंकर-थीम वाले सामान शामिल होंगे. सभी सामान ऑनलाइन और मैच से संबंधित स्थानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि भारत में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है. 19 नवंबर तक होने वाले इस रोमांचकारी आयोजन के 25 अगस्त से टिकट खरीदने का मौका मिलने लगेगा.