ETV Bharat / sports

Men's Cricket World Cup 2023 Mascot : विश्वकप के Mascot के नामकरण का मौका, यहां आप भी कर सकते हैं वोटिंग - वनडे वर्ल्ड कप का शुभंकर

Voting For Mascot Nomination Mens Cricket World Cup 2023 Mascot - भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शुभंकर को नाम देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद महिला बॉलर और पुरुष बैटर की थीम पर आधारित कैरेक्टर के लिए आपकी राय मांग रही है. आप वोट देकर अपनी राय दे सकते हैं...

Voting For Mascot Nomination Mens Cricket World Cup 2023 Mascot
मस्कट को जारी करते यश ढुल और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 1:17 PM IST

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के द्वारा भारत में होने जा रहे पुरुषों के वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शुभंकर (मस्कट) लॉन्च करते हुए एक नया संदेश देने की कोशिश की गयी है. आईसीसी के द्वारा जारी मस्कट को महिला बॉलर और पुरुष बैटर की थीम पर बनाते हुए लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की कोशिश की गयी है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के द्वारा तैयार कराए गए मस्कट को भारतीय अंडर-19 टीम को विश्व कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के हाथों जारी कराया गया है. मस्कट का अभी नामकरण नहीं किया गया है.

आप तस्वीरों के साथ साथ आईसीसी के वीडियो में देख सकते हैं कि पुरुष मस्कट के हाथ में बैट और महिला मस्कट के हाथ में बॉल है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुरुष मस्कट को बल्लेबाजी और महिला मस्कट गेंदबाजी का प्रतिनिधित्व कर रही है. आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मस्कट का वीडियो शेयर करते हुए जानकारी साझा की है.

Voting For Mascot Nomination Mens Cricket World Cup 2023 Mascot
विश्वकप के लिए जारी Mascot के साथ यश ढुल और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा

आईसीसी के द्वारा जारी किए गए वीडियो में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं. इसके अलावा इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की तेज गेंदबाज एलिस पेरी और पाकिस्तान के वहाब रियाज भी दिख रहे हैं. यह वीडियो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के सेलिब्रेशन के साथ खत्म होता है.

Voting For Mascot Nomination Mens Cricket World Cup 2023 Mascot
विश्वकप का मेल Mascot

फैंस के पास मस्कट का नाम चुनने का मौका
हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इन दोनों ही मस्कट के ऑफिशियल नाम अभी तक फाइनल नहीं किए हैं. इनके नाम कोई अंतिम रूप देने के लिए आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर वोटिंग लिंक जारी करके फैंस से उनकी राय जानने की कोशिश की है. इस दौरान जिस नाम को सबसे ज्यादा वोट हासिल होंगे उसी नाम को वर्ल्ड कप के मस्कट का ऑफिशियल नाम घोषित कर दिया जाएगा. इस दौरान बैटर के नाम के 3 ऑप्शन दिए गए हैं... टोंक, ब्लिट्ज और बैश. जबकि महिला बॉलर नाम के लिए भी 3 ऑप्शन बताए दगए हैं, जिसमें ब्लैज, पायरा और विक्स नाम रखा गया है. इसके लिए फैंस के पास केवल 27 अगस्त 2023 तक अपने पसंदीदा नाम का सुझाव देने का मौका है.

Voting For Mascot Nomination Mens Cricket World Cup 2023 Mascot
विश्वकप की फीमेल Mascot

वुमन बॉलर के पास है टर्बो-पावर एनर्जी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने महिला खिलाड़ियों की मस्कट को बारो में जानकारी देते हुए लिखा है कि ये महिला गेंदबाज टर्बो हाथ के साथ बिजली की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखती है और दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को हैरान कर सकती है.

पुरुषों के मस्कट के बारे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने लिखा कि यह एक बेहद शांत, गंभीर और बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल वाला बैटर है. इसका र शॉट शानदार होने के साथ साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. इस शानदार बैटर के पास इलेक्ट्रोमैग्नेटिक बैट है, जिससे हर तरह के शॉट लगाए जा सकते हैं और ऐसा करने से मैच में नया उत्साह व अनुभव देकने को मिलेगा.

आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली बोले-
इसको जारी करते हुए आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा था कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले आईसीसी की शुभंकर जोड़ी को लॉन्च करते खुशी जाहिर की और कहा कि ये दोनों मस्कट सांस्कृतिक विरासत और सीमाओं से परे क्रिकेट की सार्वभौमिक अपील जारी करने का एक शुभ संकेत दे रहे हैं, ये दोनों एकता और खेल के जुनून के प्रतीक हैं. दुनिया में लैंगिक समानता के लिए इसे तैयार करके जारी किया जा रहा है. ये लोगों को खेल के प्रति आकर्षित करेगा.

इसके लिए भी मौका
लीड-अप और टूर्नामेंट के दौरान शुभंकर जोड़ी देश दुनिया के विभिन्न प्रसारण के माध्यम से इसे प्रचारित करेगी. इसका उपयोग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी प्रशंसकों को जोड़ने के लिए होगा. प्रशंसक विभिन्न प्रकार के क्रिक्टोवर्स उत्पाद भी खरीद सकते हैं, जिसमें धूप का चश्मा जैसे विशेष शुभंकर-थीम वाले सामान शामिल होंगे. सभी सामान ऑनलाइन और मैच से संबंधित स्थानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

आपको बता दें कि भारत में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है. 19 नवंबर तक होने वाले इस रोमांचकारी आयोजन के 25 अगस्त से टिकट खरीदने का मौका मिलने लगेगा.

इसे भी देखें..

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के द्वारा भारत में होने जा रहे पुरुषों के वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शुभंकर (मस्कट) लॉन्च करते हुए एक नया संदेश देने की कोशिश की गयी है. आईसीसी के द्वारा जारी मस्कट को महिला बॉलर और पुरुष बैटर की थीम पर बनाते हुए लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की कोशिश की गयी है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के द्वारा तैयार कराए गए मस्कट को भारतीय अंडर-19 टीम को विश्व कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के हाथों जारी कराया गया है. मस्कट का अभी नामकरण नहीं किया गया है.

आप तस्वीरों के साथ साथ आईसीसी के वीडियो में देख सकते हैं कि पुरुष मस्कट के हाथ में बैट और महिला मस्कट के हाथ में बॉल है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुरुष मस्कट को बल्लेबाजी और महिला मस्कट गेंदबाजी का प्रतिनिधित्व कर रही है. आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मस्कट का वीडियो शेयर करते हुए जानकारी साझा की है.

Voting For Mascot Nomination Mens Cricket World Cup 2023 Mascot
विश्वकप के लिए जारी Mascot के साथ यश ढुल और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा

आईसीसी के द्वारा जारी किए गए वीडियो में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं. इसके अलावा इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की तेज गेंदबाज एलिस पेरी और पाकिस्तान के वहाब रियाज भी दिख रहे हैं. यह वीडियो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के सेलिब्रेशन के साथ खत्म होता है.

Voting For Mascot Nomination Mens Cricket World Cup 2023 Mascot
विश्वकप का मेल Mascot

फैंस के पास मस्कट का नाम चुनने का मौका
हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इन दोनों ही मस्कट के ऑफिशियल नाम अभी तक फाइनल नहीं किए हैं. इनके नाम कोई अंतिम रूप देने के लिए आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर वोटिंग लिंक जारी करके फैंस से उनकी राय जानने की कोशिश की है. इस दौरान जिस नाम को सबसे ज्यादा वोट हासिल होंगे उसी नाम को वर्ल्ड कप के मस्कट का ऑफिशियल नाम घोषित कर दिया जाएगा. इस दौरान बैटर के नाम के 3 ऑप्शन दिए गए हैं... टोंक, ब्लिट्ज और बैश. जबकि महिला बॉलर नाम के लिए भी 3 ऑप्शन बताए दगए हैं, जिसमें ब्लैज, पायरा और विक्स नाम रखा गया है. इसके लिए फैंस के पास केवल 27 अगस्त 2023 तक अपने पसंदीदा नाम का सुझाव देने का मौका है.

Voting For Mascot Nomination Mens Cricket World Cup 2023 Mascot
विश्वकप की फीमेल Mascot

वुमन बॉलर के पास है टर्बो-पावर एनर्जी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने महिला खिलाड़ियों की मस्कट को बारो में जानकारी देते हुए लिखा है कि ये महिला गेंदबाज टर्बो हाथ के साथ बिजली की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखती है और दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को हैरान कर सकती है.

पुरुषों के मस्कट के बारे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने लिखा कि यह एक बेहद शांत, गंभीर और बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल वाला बैटर है. इसका र शॉट शानदार होने के साथ साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. इस शानदार बैटर के पास इलेक्ट्रोमैग्नेटिक बैट है, जिससे हर तरह के शॉट लगाए जा सकते हैं और ऐसा करने से मैच में नया उत्साह व अनुभव देकने को मिलेगा.

आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली बोले-
इसको जारी करते हुए आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा था कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले आईसीसी की शुभंकर जोड़ी को लॉन्च करते खुशी जाहिर की और कहा कि ये दोनों मस्कट सांस्कृतिक विरासत और सीमाओं से परे क्रिकेट की सार्वभौमिक अपील जारी करने का एक शुभ संकेत दे रहे हैं, ये दोनों एकता और खेल के जुनून के प्रतीक हैं. दुनिया में लैंगिक समानता के लिए इसे तैयार करके जारी किया जा रहा है. ये लोगों को खेल के प्रति आकर्षित करेगा.

इसके लिए भी मौका
लीड-अप और टूर्नामेंट के दौरान शुभंकर जोड़ी देश दुनिया के विभिन्न प्रसारण के माध्यम से इसे प्रचारित करेगी. इसका उपयोग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी प्रशंसकों को जोड़ने के लिए होगा. प्रशंसक विभिन्न प्रकार के क्रिक्टोवर्स उत्पाद भी खरीद सकते हैं, जिसमें धूप का चश्मा जैसे विशेष शुभंकर-थीम वाले सामान शामिल होंगे. सभी सामान ऑनलाइन और मैच से संबंधित स्थानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

आपको बता दें कि भारत में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है. 19 नवंबर तक होने वाले इस रोमांचकारी आयोजन के 25 अगस्त से टिकट खरीदने का मौका मिलने लगेगा.

इसे भी देखें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.