ETV Bharat / sports

कोहली ने काफी कुछ हासिल कर लिया है, लेकिन बाबर की काबिलियत भी किसी से कम नहीं: हेडन - T20 worldc up 2021

दुबई से पाकिस्तानी पत्रकारों से बातचीत के दौरान हेडन ने कहा कि बल्लेबाजी की शानदार क्षमता को देखते हुए बाबर और कोहली के बीच तुलना की उम्मीद थी क्योंकि दोनों कप्तान हैं.

Virat Kohli has achieved a lot, but Babar's ability is no less than anyone: Hayden
Virat Kohli has achieved a lot, but Babar's ability is no less than anyone: Hayden
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 12:37 PM IST

कराची: पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन को इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली ने अभी तक युवा बाबर आजम से कहीं ज्यादा उपलब्धियां हासिल कर ली हैं लेकिन जब ‘गेंद पर निरंतर प्रतिक्रिया’ की बात आती है तो पाकिस्तानी कप्तान भी किसी से कम नहीं हैं.

दुबई से पाकिस्तानी पत्रकारों से बातचीत के दौरान हेडन ने कहा कि बल्लेबाजी की शानदार क्षमता को देखते हुए बाबर और कोहली के बीच तुलना की उम्मीद थी क्योंकि दोनों कप्तान हैं.

हेडन को हालांकि लगता है कि बाबर भारतीय कप्तान कोहली के जितने तेज तर्रार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- REPORTS: रोहित पूरी न्यूजीलैंड टेस्ट श्रृंखला से बाहर, रहाणे पहले टेस्ट में करेंगे टीम का नेतृत्व

उन्होंने कहा, "बाबर और उनका व्यक्तित्व देखो तो आपको उनकी बल्लेबाजी भी ऐसी ही (उनके व्यक्तित्व जैसी) दिखती है. वह काफी निरंतर हैं. वह काफी स्थायी हैं. लेकिन वह ज्यादा आक्रामक नहीं हैं."

हेडन ने कहा, "मैं जिस तरह से देखता हूं, वे एक दूसरे के विपरीत हैं. बाबर ज्यादातर समय काफी संयमित दिखते हैं और बारीकी से कप्तानी और बल्लेबाजी करते हैं जबकि कोहली काफी जुनूनी हैं और खुद को भाव भंगिमाओं से बयां करते हैं और मैदान पर काफी ऊर्जावान रहते हैं."

ऑस्ट्रेलिया के महान सलामी बल्लेबाजों में शुमार हेडन ने कहा कि कोहली ने विश्व स्तरीय बल्लेबाज के तौर पर काफी कुछ हासिल कर लिया है और सभी प्रारूपों में काफी विशिष्टता से भारतीय टीम की अगुआई की है.

हेडन ने कहा, "बाबर बतौर कप्तान अब भी युवा हैं लेकिन मैंने जो कुछ देखा है वह प्रत्येक दिन सीख रहा है और वह काफी तेजी से सीखता भी है."

कराची: पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन को इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली ने अभी तक युवा बाबर आजम से कहीं ज्यादा उपलब्धियां हासिल कर ली हैं लेकिन जब ‘गेंद पर निरंतर प्रतिक्रिया’ की बात आती है तो पाकिस्तानी कप्तान भी किसी से कम नहीं हैं.

दुबई से पाकिस्तानी पत्रकारों से बातचीत के दौरान हेडन ने कहा कि बल्लेबाजी की शानदार क्षमता को देखते हुए बाबर और कोहली के बीच तुलना की उम्मीद थी क्योंकि दोनों कप्तान हैं.

हेडन को हालांकि लगता है कि बाबर भारतीय कप्तान कोहली के जितने तेज तर्रार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- REPORTS: रोहित पूरी न्यूजीलैंड टेस्ट श्रृंखला से बाहर, रहाणे पहले टेस्ट में करेंगे टीम का नेतृत्व

उन्होंने कहा, "बाबर और उनका व्यक्तित्व देखो तो आपको उनकी बल्लेबाजी भी ऐसी ही (उनके व्यक्तित्व जैसी) दिखती है. वह काफी निरंतर हैं. वह काफी स्थायी हैं. लेकिन वह ज्यादा आक्रामक नहीं हैं."

हेडन ने कहा, "मैं जिस तरह से देखता हूं, वे एक दूसरे के विपरीत हैं. बाबर ज्यादातर समय काफी संयमित दिखते हैं और बारीकी से कप्तानी और बल्लेबाजी करते हैं जबकि कोहली काफी जुनूनी हैं और खुद को भाव भंगिमाओं से बयां करते हैं और मैदान पर काफी ऊर्जावान रहते हैं."

ऑस्ट्रेलिया के महान सलामी बल्लेबाजों में शुमार हेडन ने कहा कि कोहली ने विश्व स्तरीय बल्लेबाज के तौर पर काफी कुछ हासिल कर लिया है और सभी प्रारूपों में काफी विशिष्टता से भारतीय टीम की अगुआई की है.

हेडन ने कहा, "बाबर बतौर कप्तान अब भी युवा हैं लेकिन मैंने जो कुछ देखा है वह प्रत्येक दिन सीख रहा है और वह काफी तेजी से सीखता भी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.