चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मैच खेला जाएगा. इस स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे ये दोनों बल्लेबाज कभी याद नहीं रखना चाहेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में जब दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे तो दोनों टीमों में केवल विराट कोहली इकलौते खिलाड़ी होंगे, जिन्होंने इस मैदान पर सेंचुरी लगायी है और सर्वाधिक रन बनाए हैं. वैसे इस मैदान पर ओवर ऑल सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड महेन्द्र सिंह धोनी के नाम है, जिन्होंने 100 रनों से अधिक की औसत से 401 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जो 283 रन बना चुके हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर एमए चिदंबरम स्टेडियम में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं. एकदिवसीय मैचों में मैदान पर अभी तक केवल 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो शून्य पर पर आउट हुए हैं. इनमें से भारतीय क्रिकेट टीम के 2 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो सर्वाधिक बार शून्य पर आउट हुए हैं. इनमें एक नाम विराट कोहली का तथा दूसरा नाम सलामी बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर का है. गौतम गंभीर ने इस मैदान पर कुल 5 मैच खेले हैं. पांच मैच की 5 पारियों में उन्होंने मात्र 61 रन बनाए हैं, जिसमें वह दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.
वहीं अगर विराट कोहली की बात की जाए तो पता चलता है कि विराट कोहली ने इस मैदान पर कुल 7 मैच खेले हैं. 7 मैचों की 7 पारियों में कोहली ने कुल 283 रन बनाए हैं. इस मैदान पर कोहली ने 1 शतक और 2 अर्धशतक के जरिए कुल 283 रन बनाते हुए एक मैच में 138 रन की शानदार पारी खेली है. लेकिन वहीं इनके नाम दो बार शून्य पर आउट होने का भी रिकॉर्ड है.
वहीं शून्य पर आउट होने वाले अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इस मैदान पर 0 पर आउट होने वाले अन्य खिलाड़ियों में आंद्रे रसैल, जेएम केंप व बोएटा डिप्पेनार शामिल हैं, जिन्होंने एक-एक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है.
इसे भी देखें... MA Chidambaram Stadium : विदेशी बल्लेबाजों को रास आती है पिच, सर्वाधिक शतक विदेशियों के नाम