नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से मैदान पर वापसी करने वाले हैं. विराट को अखिरी बार आईसीसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए देखा गया था. अब वो इस टेस्ट सीरीज से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जाएगा तो वहीं, दूसरा मैच 3 से 7 जनवरी तक कैपटाउन में खेला जाएगा. इस सीरीज में विराट के पास दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.
कोहली 66 रन बनाते ही बना लेंगे बड़ा रिकॉर्ड
विराट 66 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए 6 साल 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वो साल 2023 में 2000 रन पूरे करने से केवल 66 रन दूर हैं. अब वो पहले मैच में 66 रन बनाते ही साल 2023 में भी अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे. वो ऐसा करते ही दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने 7 अलग-अलग सालों में 2000 अंरराष्ट्रीय रन पूरे किए हों. विराट के अलावा श्रीलंका के कुमार संगाकारा भी 6 साल में 2000 रन बना चुके हैं. वो विराट के साथ संयुक्त रूप से नंबर 1 पर बने हुए हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहला टेस्ट मैच साल 2023 का आखिरी टेस्ट मैच होगा.
वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ने के मौका
विराट कोहली के पास इस सीरीज में भारत की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने का मौका होगा. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1236 रन बनाए हैं. उनके पास मौका होगा कि अब वो वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़कर आगे निकल सकते हैं. भारत की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग 1306 रन बनाकर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1741 रन बनाकर पहले नंबर पर बने हुए हैं. कोहली 71 रन बनाते ही सहवाग से आगे निकलकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
विराट के साउथ अफ्रीका में धमाकेदार आंकड़े
विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 56.18 की औसत से 3 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 1236 रन बनाए हैं. उन्होंने अफ्रीका की सरमजीं पर 7 मैचों की 14 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 719 रन बना चुके हैं. अब कोहली के पास इन आंकड़ों को और बेहतर करने का मौका होगा.