ETV Bharat / sports

IPL के स्थगित होने के बाद टी20 विश्व कप पर अनिश्चितता के बादल - cricket news

देश भर में कोविड मामलों की बढ़ती संख्या के बावजूद आईपीएल बायो बबल अभेद्य होना चाहिए था. हालांकि, आईपीएल की आधी टीमों में पॉजिटिव मामलों के सामने आने से भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सुरक्षित बायो सिक्योर क्षमता पर सवालिया निशान लग गए हैं.

Uncertainty looms over T20 World Cup in India after IPL postponement
Uncertainty looms over T20 World Cup in India after IPL postponementUncertainty looms over T20 World Cup in India after IPL postponement
author img

By

Published : May 4, 2021, 5:05 PM IST

नई दिल्ली: कोविड के बढ़ते मामलों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) को मंगलवार को स्थगित किए जाने के बाद अब भारत में इस साल अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी 20 विश्व कप पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

देश भर में कोविड मामलों की बढ़ती संख्या के बावजूद आईपीएल बायो बबल अभेद्य होना चाहिए था. हालांकि, आईपीएल की आधी टीमों में पॉजिटिव मामलों के सामने आने से भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सुरक्षित बायो सिक्योर क्षमता पर सवालिया निशान लग गए हैं.

Uncertainty looms over T20 World Cup in India after IPL postponement
टी-20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली

हालांकि भारत में होने वाले टी 20 विश्व कप को शुरू होने में अभी पांच महीने है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को लगता है कि अभी भी समय है. बोर्ड का मानना है कि टूर्नामेंट के जबरन निलंबन की संभावना कम ही है.

ICC की टीम आईपीएल के दौरान भारत का दौरा करने वाली थी, लेकिन महामारी के कारण उसने अपना कार्यक्रम रद कर दिया था. पिछले हफ्ते BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि की थी कि टी 20 विश्व कप के लिए यूएई को स्टैंडबाय स्थल के रूप में रखा गया है.

BCCI के खेल विकास के महाप्रबंधक धीरज मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में कहा था, "इसका (आयोजन स्थल) यूएई होगा. हमें उम्मीद है कि यह BCCI द्वारा इसका आयोजन किया जाएगा. इसलिए यह टूनामेंट यहीं होगा और इसे बीसीसीआई द्वारा किया जाएगा."

टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर नवंबर में भारत में होना है. लेकिन देश में इस समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और पिछले कुछ दिनों से 3.5 लाख केस आ रहे हैं और करीब 3000 लोगों की मौत हो रही है.

यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो यह पहली बार होगा जब भारत किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट या सीरीज का देश के बाहर मेजबानी करेगा.

BCCI ने इससे पहले दो बार विदेशों में आईपीएल की मेजबानी की है. इसमें 2009 में दक्षिण अफ्रीका में और 2020 में यूएई में। यूएई में 2014 के आईपीएल संस्करण का भी आयोजन किया गया था.

इस साल यूएई में भी IPL आयोजित करने के लिए बातचीत हुई थी, लेकिन BCCI का एक वर्ग इसके लिए सहमत नहीं हुआ और इसके बजाय भारत में इसकी मेजबानी करने का फैसला किया था.

नई दिल्ली: कोविड के बढ़ते मामलों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) को मंगलवार को स्थगित किए जाने के बाद अब भारत में इस साल अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी 20 विश्व कप पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

देश भर में कोविड मामलों की बढ़ती संख्या के बावजूद आईपीएल बायो बबल अभेद्य होना चाहिए था. हालांकि, आईपीएल की आधी टीमों में पॉजिटिव मामलों के सामने आने से भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सुरक्षित बायो सिक्योर क्षमता पर सवालिया निशान लग गए हैं.

Uncertainty looms over T20 World Cup in India after IPL postponement
टी-20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली

हालांकि भारत में होने वाले टी 20 विश्व कप को शुरू होने में अभी पांच महीने है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को लगता है कि अभी भी समय है. बोर्ड का मानना है कि टूर्नामेंट के जबरन निलंबन की संभावना कम ही है.

ICC की टीम आईपीएल के दौरान भारत का दौरा करने वाली थी, लेकिन महामारी के कारण उसने अपना कार्यक्रम रद कर दिया था. पिछले हफ्ते BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि की थी कि टी 20 विश्व कप के लिए यूएई को स्टैंडबाय स्थल के रूप में रखा गया है.

BCCI के खेल विकास के महाप्रबंधक धीरज मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में कहा था, "इसका (आयोजन स्थल) यूएई होगा. हमें उम्मीद है कि यह BCCI द्वारा इसका आयोजन किया जाएगा. इसलिए यह टूनामेंट यहीं होगा और इसे बीसीसीआई द्वारा किया जाएगा."

टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर नवंबर में भारत में होना है. लेकिन देश में इस समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और पिछले कुछ दिनों से 3.5 लाख केस आ रहे हैं और करीब 3000 लोगों की मौत हो रही है.

यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो यह पहली बार होगा जब भारत किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट या सीरीज का देश के बाहर मेजबानी करेगा.

BCCI ने इससे पहले दो बार विदेशों में आईपीएल की मेजबानी की है. इसमें 2009 में दक्षिण अफ्रीका में और 2020 में यूएई में। यूएई में 2014 के आईपीएल संस्करण का भी आयोजन किया गया था.

इस साल यूएई में भी IPL आयोजित करने के लिए बातचीत हुई थी, लेकिन BCCI का एक वर्ग इसके लिए सहमत नहीं हुआ और इसके बजाय भारत में इसकी मेजबानी करने का फैसला किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.