लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साल 2022-23 के सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है, जो 1 जुलाई से प्रभावी होंगे. 21 साल की लेग स्पिनर युवा तुबा हसन उन चुनिंदा तीन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्हें पहली बार कॉन्ट्रैक्ट मिला है. तुबा के अलावा गुल फ़िरोज़ा और सदफ शमास को भी पहली बार कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है.
21 साल की तुबा ने मई में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था. टी-20 सीरीज में उन्होंने अपने पहले ही मैच में आठ रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. उसके बाद अगले दो मैचों में किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए थे. इस तरह उन्होंने तीन मैचों में 3.66 की इकॉनमी से पांच विकेट चटकाए थे. इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें मई में प्लेयर ऑफ़ द मंथ भी चुना गया था.
-
Tuba Hassan earns central contract
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) July 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More details ⤵️https://t.co/uAvI4I4CKH
">Tuba Hassan earns central contract
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) July 1, 2022
More details ⤵️https://t.co/uAvI4I4CKHTuba Hassan earns central contract
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) July 1, 2022
More details ⤵️https://t.co/uAvI4I4CKH
कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए तुबा हसन ने कहा, पहली बार प्रतिष्ठित सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने पर मैं बेहद रोमांचित और उत्साहित हूं. धीरे-धीरे मेहनत रंग लाई है, लेकिन अभी तो शुरुआत है. मेरा ध्यान मजबूत प्रदर्शन करने और अपनी टीम की सफलता में योगदान देने पर रहता है, बाकी हम इस चीज का ख्याल रखेंगे जैसा कि हमने इस मामले में देखा है.
यह भी पढ़ें: IND-W vs SL-W: भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया
गुलाम फातिमा, इरम जावेद और सिदरा अमीन ने अपने कॉन्ट्रैक्ट रिटेन किए हैं. इसके अलावा सभी कैटेगरी रिटेनर को मिलने वाली धनराशि में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किए गए छह खिलाड़ियों में कायनात हफीज, नाहिदा खान, नजीहा अल्वी, रमीन शमीम, सबा नजीर और सैयदा अरूब शाह शामिल हैं. आलिया रियाज और निदा दार को अब कैटेगरी ए में रखा गया है, जहां वे टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ के साथ शामिल होंगी.
कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट...
- कैटेगरी ए: आलिया रियाज, बिस्माह मारूफ और निदा दार
- कैटेगरी बी: अनम अमीन, डायना बेग, फातिमा सना, नशरा संधू और ओमैमा सोहेल
- कैटेगरी सी: आयशा नसीम, मुनीबा अली, जावेरिया खान, सिदरा अमीन और सिदरा नवाज
- कैटेगरी डी: गुलाम फातिमा, गुल फिरोजा, इरम जावेद, कायनात इम्तियाज, सादिया इकबाल, सदफ शमास और तुबा हसन