ETV Bharat / sports

पाकिस्तान ने Central Contracts का किया एलान, इन नए खिलाड़ियों को मिली जगह - PCB 2022-2023

PCB ने साल 2022-23 के सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है, जो 1 जुलाई से प्रभावी होंगे.

central contract  Tuba Hassan  PCB women  Aliya Riaz  Bismah Maroof  Nida Dar  Gul Feroza  Sadaf Shamas  PCB 2022-2023  Pakistan women's central contract 2022-23
central contract Tuba Hassan PCB women Aliya Riaz Bismah Maroof Nida Dar Gul Feroza Sadaf Shamas PCB 2022-2023 Pakistan women's central contract 2022-23
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 8:59 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साल 2022-23 के सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है, जो 1 जुलाई से प्रभावी होंगे. 21 साल की लेग स्पिनर युवा तुबा हसन उन चुनिंदा तीन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्हें पहली बार कॉन्ट्रैक्ट मिला है. तुबा के अलावा गुल फ़िरोज़ा और सदफ शमास को भी पहली बार कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है.

21 साल की तुबा ने मई में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था. टी-20 सीरीज में उन्होंने अपने पहले ही मैच में आठ रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. उसके बाद अगले दो मैचों में किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए थे. इस तरह उन्होंने तीन मैचों में 3.66 की इकॉनमी से पांच विकेट चटकाए थे. इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें मई में प्लेयर ऑफ़ द मंथ भी चुना गया था.

कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए तुबा हसन ने कहा, पहली बार प्रतिष्ठित सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने पर मैं बेहद रोमांचित और उत्साहित हूं. धीरे-धीरे मेहनत रंग लाई है, लेकिन अभी तो शुरुआत है. मेरा ध्यान मजबूत प्रदर्शन करने और अपनी टीम की सफलता में योगदान देने पर रहता है, बाकी हम इस चीज का ख्याल रखेंगे जैसा कि हमने इस मामले में देखा है.

यह भी पढ़ें: IND-W vs SL-W: भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

गुलाम फातिमा, इरम जावेद और सिदरा अमीन ने अपने कॉन्ट्रैक्ट रिटेन किए हैं. इसके अलावा सभी कैटेगरी रिटेनर को मिलने वाली धनराशि में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किए गए छह खिलाड़ियों में कायनात हफीज, नाहिदा खान, नजीहा अल्वी, रमीन शमीम, सबा नजीर और सैयदा अरूब शाह शामिल हैं. आलिया रियाज और निदा दार को अब कैटेगरी ए में रखा गया है, जहां वे टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ के साथ शामिल होंगी.

कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट...

  • कैटेगरी ए: आलिया रियाज, बिस्माह मारूफ और निदा दार
  • कैटेगरी बी: अनम अमीन, डायना बेग, फातिमा सना, नशरा संधू और ओमैमा सोहेल
  • कैटेगरी सी: आयशा नसीम, मुनीबा अली, जावेरिया खान, सिदरा अमीन और सिदरा नवाज
  • कैटेगरी डी: गुलाम फातिमा, गुल फिरोजा, इरम जावेद, कायनात इम्तियाज, सादिया इकबाल, सदफ शमास और तुबा हसन

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साल 2022-23 के सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है, जो 1 जुलाई से प्रभावी होंगे. 21 साल की लेग स्पिनर युवा तुबा हसन उन चुनिंदा तीन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्हें पहली बार कॉन्ट्रैक्ट मिला है. तुबा के अलावा गुल फ़िरोज़ा और सदफ शमास को भी पहली बार कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है.

21 साल की तुबा ने मई में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था. टी-20 सीरीज में उन्होंने अपने पहले ही मैच में आठ रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. उसके बाद अगले दो मैचों में किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए थे. इस तरह उन्होंने तीन मैचों में 3.66 की इकॉनमी से पांच विकेट चटकाए थे. इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें मई में प्लेयर ऑफ़ द मंथ भी चुना गया था.

कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए तुबा हसन ने कहा, पहली बार प्रतिष्ठित सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने पर मैं बेहद रोमांचित और उत्साहित हूं. धीरे-धीरे मेहनत रंग लाई है, लेकिन अभी तो शुरुआत है. मेरा ध्यान मजबूत प्रदर्शन करने और अपनी टीम की सफलता में योगदान देने पर रहता है, बाकी हम इस चीज का ख्याल रखेंगे जैसा कि हमने इस मामले में देखा है.

यह भी पढ़ें: IND-W vs SL-W: भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

गुलाम फातिमा, इरम जावेद और सिदरा अमीन ने अपने कॉन्ट्रैक्ट रिटेन किए हैं. इसके अलावा सभी कैटेगरी रिटेनर को मिलने वाली धनराशि में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किए गए छह खिलाड़ियों में कायनात हफीज, नाहिदा खान, नजीहा अल्वी, रमीन शमीम, सबा नजीर और सैयदा अरूब शाह शामिल हैं. आलिया रियाज और निदा दार को अब कैटेगरी ए में रखा गया है, जहां वे टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ के साथ शामिल होंगी.

कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट...

  • कैटेगरी ए: आलिया रियाज, बिस्माह मारूफ और निदा दार
  • कैटेगरी बी: अनम अमीन, डायना बेग, फातिमा सना, नशरा संधू और ओमैमा सोहेल
  • कैटेगरी सी: आयशा नसीम, मुनीबा अली, जावेरिया खान, सिदरा अमीन और सिदरा नवाज
  • कैटेगरी डी: गुलाम फातिमा, गुल फिरोजा, इरम जावेद, कायनात इम्तियाज, सादिया इकबाल, सदफ शमास और तुबा हसन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.