नई दिल्ली : अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की बात करेंगे तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच कुल 3 फॉर्मेट में मैच खेले जाते हैं. इसमें टेस्ट मैच, एकदिवसीय मैच और T20 मैच शामिल हैं. अगर टेस्ट मैचों, एकदिवसीय मैचों और टी-20 मैचों के रिकॉर्ड को देखा जाएगा तो तीन अलग-अलग टीमों ने सर्वाधिक क्रिकेट मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इन तीनों टीमों का रिकॉर्ड जल्द टूटने वाला नहीं है, क्योंकि ये तीनों टीमें बाकी टीमों से काफी आगे दिखायी दे रही हैं.
क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में कौन सी टीम नंबर वन है. अगर यह नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि टेस्ट मैच, वनडे और T20 मैच खेलने वाली टीमों में कौन सी टीम नंबर वन है और कौन सी टीम दूसरे नंबर पर रहते हुए उसको टक्कर दे रही है.
आपको याद होगा कि क्रिकेट का खेल 1877 से शुरू हुआ था. 1877 से लेकर 2023 तक के क्रिकेट मैचों के आंकड़े की बात करें तो इंग्लैंड की टीम टेस्ट मैचों में सबसे आगे दिख रही है तो वन डे मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम सबसे आगे है. वहीं पाकिस्तान की टीम टी-20 मैचों में अपना जलवा बिखेर रही है.
इंग्लैंड की टीम के आंकड़ों को देखा जाय तो पता चलेगा कि इंग्लैंड ने अब तक कुल 1059 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा उसने 776 वन डे और 170 टी20 के मैच खेले हैं. इस तरह से देखा जाय तो इंग्लैंड की टीम 2000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली क्रिकेट टीम है. ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 200 से अधिक टेस्ट मैच खेलने होंगे, तब तक इंग्लैंड का आंकड़ा और अधिक हो जाएगा.
वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े को देखा जाएगा तो ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी 2000 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और पांच से अधिक मैच खेलते ही वह इंग्लैंड के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. 2000 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 851 टेस्ट मैच, 975 एकदिवसीय मैच और 174 टी20 मैच खेले हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो भारतीय टीम ने एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है. भारतीय क्रिकेट टीम 1000 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की इकलौती टीम है. वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया ने 975 वनडे मैच खेले हैं. तीसरे स्थान पर पाकिस्तान की क्रिकेट मैच में कुल 948 मैच खेले हैं.
इसे भी जरूर पढ़ें..Holkar Cricket Stadium Records : होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खूब गरजता है इन खिलाड़ियों का बल्ला, देखें रिकॉर्ड
वहीं अगर टी20 मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो पता चलेगा कि पाकिस्तान ने सर्वाधिक 215 मैच खेले हैं और पाकिस्तान 200 से अधिक T20 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम है. दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम है, जो 200 मैचों के आंकड़े से केवल एक मैच दूर है. अगला मैच खेलते ही टीम इंडिया 200 T20 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी और पाकिस्तान को इस मामले में टक्कर देने लगेगी.
इसे भी जरूर पढ़ें.. International Cricket Match Records : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आगे बढ़ती जा रही है टीम इंडिया