गीलोंग: आज से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का रोमांच शुरू हो गया. आज पहले मुकाबले में नामीबिया ने 2014 की चैंपियन श्रीलंका को 55 रन से हरा दिया है. इसी के साथ नामीबिया ने श्रीलंका से पिछले हार का बदला भी ले लिया. इससे पहले नामीबिया और श्रीलंका 2021 टी20 वर्ल्ड में आमने सामने हुए थे जिसमें श्रीलंका ने उसे सात विकेट से हराया था.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. नामीबिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की बेहद खराब शुरुआत हुई और वह 19 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई.
पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 163 रन बनाया था. नामीबिया के लिए जान फ्रीलिं ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. उन्होंने 28 गेंद की पारी में चार चौके लगाए. श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.
-
A historic win for Namibia 🔥#T20WorldCup | #SLvNAM | 📝 https://t.co/vuNGEcX62U pic.twitter.com/AvCsiz9X7K
— ICC (@ICC) October 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A historic win for Namibia 🔥#T20WorldCup | #SLvNAM | 📝 https://t.co/vuNGEcX62U pic.twitter.com/AvCsiz9X7K
— ICC (@ICC) October 16, 2022A historic win for Namibia 🔥#T20WorldCup | #SLvNAM | 📝 https://t.co/vuNGEcX62U pic.twitter.com/AvCsiz9X7K
— ICC (@ICC) October 16, 2022
15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 91/8
15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 91 रन है.
10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 72/4
164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 72 रन है. कुसल मेंडिस छह रन बनाकर आउट, डेविड वीसा ने ग्रीन के हाथों कैच कराया. पथुम निसांका छह रन बनाकर आउट, शिकोंगो ने स्मिट के हाथों कैच कराया. गुणतिलका पहली गेंद पर पवेलियन लौटे, ग्रीन ने शिकोंगो की गेंद पर कैच पकड़ा..धनंजय डे सिल्वा को 12 रन के स्कोर पर फ्रीलिंक ने आउट किया, शिकोंगो ने कैच पकड़ा.
10 से 15 ओवर के बीच नामीबिया ने गंवाए तीन विकेट
पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया का 15 के बाद स्कोर 95/6 है. नामीबिया ने 10 से 15 ओवर के बीच तीन विकेट गंवाए. कप्तान गेरहार्ड इरास्मस (20), स्टीफन बार्ड (26) और डेविड विसे (0) आउट हो चुके हैं. जान फ्रीलिंक और जेजे स्मिट क्रीज पर मौजूद हैं.
10 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 59/3
दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवाने के बाद नामीबिया की टीम मुश्किल में है. दस ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर तीन विकेट पर 59 रन है. स्टीफन बार्ड और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस क्रीज पर मौजूद हैं.
पहले पांच ओवर का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने खराब हुई शुरुआत की है. माइकल वैन लिंगेन (3), दीवान ला कॉक (9) और निकोल लॉफ्टी ईटन (20) आउट हो चुके हैं. पांच ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर तीन विकेट पर 36 रन है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना.
नामीबिया: स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), निकोल लॉफ्टी ईटन, जेजे स्मिट, जान फ्रीलिंक, जेन ग्रीन (कप्तान), दीवान ला कॉक, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो.