ETV Bharat / sports

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के सामने खिताब बचाने की चुनौती, जानें टीम की स्ट्रेंथ

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 7:42 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी ही सरजमीं पर हो रहे टी20 विश्व कप का खिताब जीतने की कोशिश (Australia to savour T20 World Cup title) करेगी. टीम के पास शानदार बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप है जिससे टीम काफी मजबूत लग रही है.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट
Australia cricket

ब्रिस्बेनः मेजबान ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन के रूप में इस बार टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) खेलने के लिए उतरेगा और उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपनी धरती पर खिताब बचाने की होगी. ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट की मेजबानी 2020 में करनी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसे स्थगित कर दिया था और बाद में पुष्टि की थी कि ऑस्ट्रेलिया 2022 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.

भारत को 2021 में टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी थी, लेकिन आखिर में इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में किया गया. 50 ओवरों के विश्व कप में अपनी बादशाहत रखने वाला ऑस्ट्रेलिया पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में विश्व चैंपियन बना. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल के फाइनल में न्यूजीलैंड को 14 नवंबर को हराया था. अगर वह इस साल 13 नवंबर को मेलबर्न में होने वाले फाइनल में जीत दर्ज करता है तो फिर एक साल के अंदर दूसरी बार चैंपियन बन जाएगा. यही नहीं वह लगातार दो खिताब जीतने वाला पहला देश भी होगा.

ऑस्ट्रेलिया की टीम खिताब की प्रबल दावेदार है. उसकी टीम में कुछ उभरते खिलाड़ी भी शामिल हैं जिनमें सिंगापुर में जन्मे ऑलराउंडर टिम डेविड प्रमुख हैं. डेविड ने सिंगापुर की तरफ से 2019 से लेकर 2020 तक 14 टी20 मैच खेले थे. उनका जन्म सिंगापुर में हुआ है लेकिन जब वह दो साल के थे तब अपने परिवार के साथ पश्चिम ऑस्ट्रेलिया आ गए थे. पिछले साल की प्रतियोगिता के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो पिछले साल भी टी20 विश्व कप में खेले थे.

ऑस्ट्रेलिया की चिंता कप्तान आरोन फिंच की फॉर्म को लेकर होगी. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शीर्ष क्रम में विभिन्न नंबरों पर खेले थे लेकिन पूरी संभावना है कि विश्व कप में वह वॉर्नर के साथ पारी का आगाज करेंगे. यह उनका ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. वह पहले ही ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान पद से हट चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- टी20 विश्व कप में मोहम्मद शमी लेंगे जसप्रीत बुमराह की जगह

पिछले कुछ मैचों में ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने पारी का आगाज किया लेकिन विश्व कप के लिए उन्हें स्टैंड बाय खिलाड़ियों में रखा गया है और वह किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर ही टीम में जगह बनाएंगे. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप एक में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दो क्वालीफायर के साथ रखा गया है. मौजूदा चैंपियन अपना पहला मैच सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा जो पिछले साल के फाइनल की पुनरावृति होगी.

इसके तीन दिन बाद 25 अक्टूबर को वह पर्थ में ग्रुप ए के विजेता से भिड़ेगा. अपने चिर प्रतिद्वंदी इंग्लैंड से उसका सामना 28 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा जबकि 31 अक्टूबर को वह ग्रुप बी के उपविजेता से भिड़ेगा. वह प्रारंभिक चरण का अपना अंतिम मैच चार नवंबर को एडिलेड में अफगानिस्तान से खेलेगा.

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है: अरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा. (पीटीआई-भाषा)

ब्रिस्बेनः मेजबान ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन के रूप में इस बार टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) खेलने के लिए उतरेगा और उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपनी धरती पर खिताब बचाने की होगी. ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट की मेजबानी 2020 में करनी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसे स्थगित कर दिया था और बाद में पुष्टि की थी कि ऑस्ट्रेलिया 2022 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.

भारत को 2021 में टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी थी, लेकिन आखिर में इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में किया गया. 50 ओवरों के विश्व कप में अपनी बादशाहत रखने वाला ऑस्ट्रेलिया पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में विश्व चैंपियन बना. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल के फाइनल में न्यूजीलैंड को 14 नवंबर को हराया था. अगर वह इस साल 13 नवंबर को मेलबर्न में होने वाले फाइनल में जीत दर्ज करता है तो फिर एक साल के अंदर दूसरी बार चैंपियन बन जाएगा. यही नहीं वह लगातार दो खिताब जीतने वाला पहला देश भी होगा.

ऑस्ट्रेलिया की टीम खिताब की प्रबल दावेदार है. उसकी टीम में कुछ उभरते खिलाड़ी भी शामिल हैं जिनमें सिंगापुर में जन्मे ऑलराउंडर टिम डेविड प्रमुख हैं. डेविड ने सिंगापुर की तरफ से 2019 से लेकर 2020 तक 14 टी20 मैच खेले थे. उनका जन्म सिंगापुर में हुआ है लेकिन जब वह दो साल के थे तब अपने परिवार के साथ पश्चिम ऑस्ट्रेलिया आ गए थे. पिछले साल की प्रतियोगिता के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो पिछले साल भी टी20 विश्व कप में खेले थे.

ऑस्ट्रेलिया की चिंता कप्तान आरोन फिंच की फॉर्म को लेकर होगी. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शीर्ष क्रम में विभिन्न नंबरों पर खेले थे लेकिन पूरी संभावना है कि विश्व कप में वह वॉर्नर के साथ पारी का आगाज करेंगे. यह उनका ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. वह पहले ही ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान पद से हट चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- टी20 विश्व कप में मोहम्मद शमी लेंगे जसप्रीत बुमराह की जगह

पिछले कुछ मैचों में ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने पारी का आगाज किया लेकिन विश्व कप के लिए उन्हें स्टैंड बाय खिलाड़ियों में रखा गया है और वह किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर ही टीम में जगह बनाएंगे. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप एक में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दो क्वालीफायर के साथ रखा गया है. मौजूदा चैंपियन अपना पहला मैच सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा जो पिछले साल के फाइनल की पुनरावृति होगी.

इसके तीन दिन बाद 25 अक्टूबर को वह पर्थ में ग्रुप ए के विजेता से भिड़ेगा. अपने चिर प्रतिद्वंदी इंग्लैंड से उसका सामना 28 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा जबकि 31 अक्टूबर को वह ग्रुप बी के उपविजेता से भिड़ेगा. वह प्रारंभिक चरण का अपना अंतिम मैच चार नवंबर को एडिलेड में अफगानिस्तान से खेलेगा.

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है: अरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा. (पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.