ETV Bharat / sports

WBBL: सोफी डिवाइन प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं

मेलबर्न स्टार्स की कप्तान मेग लेनिंग और सिडनी थंडर्स की ऑलराउंडर हीदर नाइट भी इस खिताब की दौड़ में थीं लेकिन अंत में सोफी डिवाइन को प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

WBBL: Sophie Devine named player of the tournament
WBBL: Sophie Devine named player of the tournament
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 7:51 PM IST

मेलबर्न: न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सोफी डिवाइन को महिला बिग बैश लीग के छठे संस्करण का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है. पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेलने वाली सोफी महिला लीग के इतिहास की पहली ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार दूसरे साल यह खिताब जीता है.

WBBL: Sophie Devine named player of the tournament
सोफी डिवाइन

सोफी ने इस साल 31 वोट हासिल किए. मेलबर्न स्टार्स की कप्तान मेग लेनिंग और सिडनी थंडर्स की ऑलराउंडर हीदर नाइट भी इस खिताब की दौड़ में थीं.

सोफी ने इस साल 56 के औसत से कुल 448 रन बनाए. इस सीजन में सोफी ने 18 छक्के लगाए और इस तरह वह महिला लीग के इतिहास में 100 छक्के लगाने वाली एकमात्र खिलाड़ी बनीं.

10 मैचों में सोफी को कुल 10 प्लेअर ऑफ द मैच अवार्ड मिले. इस दौरान सोफी ने तीन अर्धशतक और एक शतक लगाया.

मेलबर्न: न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सोफी डिवाइन को महिला बिग बैश लीग के छठे संस्करण का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है. पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेलने वाली सोफी महिला लीग के इतिहास की पहली ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार दूसरे साल यह खिताब जीता है.

WBBL: Sophie Devine named player of the tournament
सोफी डिवाइन

सोफी ने इस साल 31 वोट हासिल किए. मेलबर्न स्टार्स की कप्तान मेग लेनिंग और सिडनी थंडर्स की ऑलराउंडर हीदर नाइट भी इस खिताब की दौड़ में थीं.

सोफी ने इस साल 56 के औसत से कुल 448 रन बनाए. इस सीजन में सोफी ने 18 छक्के लगाए और इस तरह वह महिला लीग के इतिहास में 100 छक्के लगाने वाली एकमात्र खिलाड़ी बनीं.

10 मैचों में सोफी को कुल 10 प्लेअर ऑफ द मैच अवार्ड मिले. इस दौरान सोफी ने तीन अर्धशतक और एक शतक लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.