नई दिल्ली: दिल्ली के सुबोध भाटी टी- 20 फॉर्मेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने एक क्लब टी- 20 टूर्नामेंट में 79 बॉल पर 205 रन की पारी खेली. इसमें 17 छक्के और 17 चौके शामिल हैं. सुबोध की पारी की बदौलत दिल्ली XI की टीम ने सिंबा के खिलाफ एक विकेट पर 256 रन का टोटल स्कोर खड़ा किया.
सुबोध के बाद टी- 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है.
उन्होंने IPL 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 बॉल पर 175 रन बनाए थे.
सुबोध ने टीम के 80 प्रतिशत रन खुद बनाए. वे नॉटआउट रहे. बैटिंग के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 259.49 का रहा.
यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने बताया, कैसे बाकी कप्तानों से अलग हैं विराट कोहली
उनके अलावा दिल्ली XI के दो और बल्लेबाज बैटिंग के लिए उतरे. इसमें से सचिन भाटी ने 25 रन और कप्तान विकास भाटी ने 6 रन की पारी खेली.
30 साल के सुबोध ने दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए 8 फर्स्ट क्लास, 24 लिस्ट-A और 39 टी-20 मैच खेले हैं.
फर्स्ट क्लास में उनके नाम 147 रन, लिस्ट-A में 132 रन और टी-20 में 120 रन हैं.
इसके अलावा उन्होंने कुल 103 विकेट भी लिए हैं. फर्स्ट क्लास में उनके नाम 19 विकेट, लिस्ट-A में 37 विकेट और टी- 20 में 47 विकेट है. 2015/16 सीजन में वे दिल्ली के रेगुलर स्टार्टर रहे थे.
यह भी पढ़ें: स्नेह राणा का हरफनमौला के रूप में उभरना टीम के लिए अच्छा: मिताली
फिंच के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
इंटरनेशनल टी- 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के नाम है. उन्होंने साल 2018 में जिम्बाम्बे के खिलाफ हरारे में 76 बॉल पर 172 रन की पारी खेली थी. इसमें 16 चौके और 10 छक्के शामिल थे. वहीं, उनके अलावा अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 62 बॉल पर नाबाद 162 रन की पारी खेली थी.