हैदराबाद: वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के छठे सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ दोबारा खेलेंगी. टेलर पिछले सीजन टीम के साथ जुड़ी हुई थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और चोट के चलते वह सिर्फ दो मैच ही खेल सकी थी.
टेलर ने एक बयान में कहा, "मैं इस बात से काफी खुश हूं कि मैं दोबारा स्ट्राइकर्स के साथ उस टूर्नामेंट में खेलूंगी जिसका मेरे करियर पर अच्छा प्रभाव रहा है.''
-
Staf's stayin' in blue, and that's our squad COMPLETE💙🔐
— AdelaideStrikersWBBL (@StrikersWBBL) October 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More: https://t.co/z7FNkhXJ2s #BlueEnergy #WBBL06 pic.twitter.com/1fyY6OEbzg
">Staf's stayin' in blue, and that's our squad COMPLETE💙🔐
— AdelaideStrikersWBBL (@StrikersWBBL) October 6, 2020
More: https://t.co/z7FNkhXJ2s #BlueEnergy #WBBL06 pic.twitter.com/1fyY6OEbzgStaf's stayin' in blue, and that's our squad COMPLETE💙🔐
— AdelaideStrikersWBBL (@StrikersWBBL) October 6, 2020
More: https://t.co/z7FNkhXJ2s #BlueEnergy #WBBL06 pic.twitter.com/1fyY6OEbzg
उन्होंने कहा, "स्ट्राइकर्स शानदार फ्रेंचाइजी है और मैं सीजन के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती."
29 साल की यह खिलाड़ी बिग बैश लीग में शुरुआत से ही खेल रही हैं. एडिलेड स्ट्राइकर्स का हिस्सा बनने से पहले वह सिडनी थंडर के लिए खेलती थी. अभी तक टेलर ने डब्ल्यूबीबीएल में कुल 60 मैच खेले हैं.
स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच ल्यूक विलियम्स ने टेलर को लेकर कहा, "हम टेलर को दोबारा अपनी टीम में शामिल कर काफी खुश हैं जो पिछले साल काफी कम समय में भी बेहद उपयोगी साबित हुई थीं. हमें लगता है कि हमारी टीम काफी संतुलित है. हम सीजन की शुरूआत के लिए तैयार हैं.''
अपने खेले 60 डब्ल्यूबीबीएल मैचों में टेलर ने 101.41 के स्ट्राइक रेट और 26.19 की औसत के साथ 1,074 रन बनाए हैं. 56 पारियों में उनके बल्ले से छह अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.
स्टेफनी टेलर के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है जो एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए बहुत काम आएगा.