ETV Bharat / sports

IPL 2021: फरवरी में हो सकता है मिनी ऑक्शन, भारत या यूएई में आयोजित होगा टूर्नामेंट - रिपोर्ट - सैयद मुश्ताक अली

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ट्रेडिंग विंडो को खोल दिया गया और सभी टीमों को ये निर्देश दिए गए हैं कि, वो अपने जिन खिलाड़ियों को बरकरार नहीं रखना चाहते उन्हें 21 जनवरी तक रिलीज कर दे.

IPL 2021
IPL 2021
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 12:23 PM IST

हैदराबाद: फैन्स के ऊपर से अभी आईपीएल 2020 का खुमार उतरा भी नहीं था कि क्रिकेट के गलियारों में इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. एक वेबसाइट में छपि खबर के मुताबिक सोमवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की वर्चुअल बैठक में आईपीएल 2021 को लेकर चर्चा की गई.

आईपीएल- 14 के आयोजन के लिए इस बार बीसीसीआई की पहली पसंद भारत ही है, लेकिन अगर सब कुछ सही नहीं रहा तो एक बार फिर से पिछले सीजन की तरह टूर्नामेंट को यूएई में ही आयोजित किया जा सकता है. बताते चलें कि, कोविड-19 की वैश्विक महामारी के चलते आईपीएल-13 को उसके तय समय के 10 महीनों के पश्चात यूएई में ही आयोजित किया गया था.

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ट्रेडिंग विंडो को खोल दिया गया और सभी टीमों को ये निर्देश दिए गए हैं कि, वो अपने जिन खिलाड़ियों को बरकरार नहीं रखना चाहते उन्हें 21 जनवरी तक रिलीज कर दे. रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी के दूसरे हफ्ते में आईपीएल-14 के लिए एक मिनी ऑक्शन भी आयोजित किया जा सकता है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस बार छोटे पमाने पर ही ऑक्शन रखा जाएगा.

बीसीसीआई
बीसीसीआई

गांगुली को गुरुवार को मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

बीसीसीआई इस बार भारत में ही आईपीएल का आयोजन कराना चाहती है, लेकिन ये सब कुछ सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट पर निर्भर करेगा. मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरूआत 10 जनवरी से होगी और इसीके जरिए भारत में एक लंबे समय के बाद घरेलू क्रिकेट की वापसी भी होगी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन यदि सफल रहा, तो बीसीसीआई अप्रैल में आगामी आईपीएल का आयोजन कर सकती है.

हैदराबाद: फैन्स के ऊपर से अभी आईपीएल 2020 का खुमार उतरा भी नहीं था कि क्रिकेट के गलियारों में इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. एक वेबसाइट में छपि खबर के मुताबिक सोमवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की वर्चुअल बैठक में आईपीएल 2021 को लेकर चर्चा की गई.

आईपीएल- 14 के आयोजन के लिए इस बार बीसीसीआई की पहली पसंद भारत ही है, लेकिन अगर सब कुछ सही नहीं रहा तो एक बार फिर से पिछले सीजन की तरह टूर्नामेंट को यूएई में ही आयोजित किया जा सकता है. बताते चलें कि, कोविड-19 की वैश्विक महामारी के चलते आईपीएल-13 को उसके तय समय के 10 महीनों के पश्चात यूएई में ही आयोजित किया गया था.

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ट्रेडिंग विंडो को खोल दिया गया और सभी टीमों को ये निर्देश दिए गए हैं कि, वो अपने जिन खिलाड़ियों को बरकरार नहीं रखना चाहते उन्हें 21 जनवरी तक रिलीज कर दे. रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी के दूसरे हफ्ते में आईपीएल-14 के लिए एक मिनी ऑक्शन भी आयोजित किया जा सकता है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस बार छोटे पमाने पर ही ऑक्शन रखा जाएगा.

बीसीसीआई
बीसीसीआई

गांगुली को गुरुवार को मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

बीसीसीआई इस बार भारत में ही आईपीएल का आयोजन कराना चाहती है, लेकिन ये सब कुछ सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट पर निर्भर करेगा. मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरूआत 10 जनवरी से होगी और इसीके जरिए भारत में एक लंबे समय के बाद घरेलू क्रिकेट की वापसी भी होगी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन यदि सफल रहा, तो बीसीसीआई अप्रैल में आगामी आईपीएल का आयोजन कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.