सिडनी: सिडनी सिक्सर्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस के साथ बिग बैश लीग (बीबीएल) के आने वाले सीजन के लिए करार किया है. इंग्लैंड की विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे विंस लगातार तीसरे सीजन के लिए इस टीम के साथ जुड़ेंगे.
विंस ने बीबीएल-8 के दूसरे हाफ में अपने देश के ही जोए डेनले का स्थान लिया था वह टीम के लिए शीर्ष क्रम में उपयोगी साबित हुए थे.
टीम के कोच ग्रेग शिफर्ड ने कहा है कि विंस टीम में अनुभव लेकर आएंगे.
उन्होंने कहा, "जेम्स हमारी विजेता टीम का अहम हिस्सा थे. हम उनके बीबीएल सफर को जारी रखने के लिए उनका स्वागत करते हैं. उन्होंने शीर्ष क्रम में अहम रोल निभाया था और हमारे युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया था.''
उन्होंने कहा, "वह हमारी टीम में काफी लोकप्रिय हैं. वह इंग्लिश काउंटी कप्तान का अनुभव हमारी टीम में ला रहे हैं. इससे हमें रणनीति बनाने में मदद मिलेगी.''
जेम्स विंस ने बीबीएल में अभी तक कुल 29 मुकाबले खेले हैं और 28.50 की औसत तथा 130.68 के स्ट्राइक रेट के साथ 741 रन बनाने में सफल हुए हैं. 29 पारियों में उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं.