ETV Bharat / sports

Suryakumar Yadav ने वनडे क्रिकेट को बताया सबसे चुनौतीपूर्ण, बोले- एशिया कप में क्रैक हो जाएगा ये मुश्किल कोड - एशिया कप 2023

भारत के टी20 स्पेशलिस्ट और दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वनडे क्रिकेट को सबसे चुनौतीपूर्ण बताया है. सूर्या ने साथ ही कहा है कि वो एशिया कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं.

Suryakumar Yadav on asia cup 2023
सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2023
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 10:47 PM IST

मुंबई : सूर्यकुमार यादव भारत की वनडे टीम के बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर भले ही अपना दावा मजबूत नहीं कर पाए लेकिन यह विस्फोटक बल्लेबाज खेल के 'सबसे चुनौतीपूर्ण' प्रारूप में सफलता हासिल करने का तरीका ढूंढकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है.

  • Suryakumar Yadav said - "For me, ODI Cricket is the most challenging format. You have to play like all the 3 formats. First play like Test cricket and in middle you play like run up ball and then at the last in T20 cricket mode". (On Star Sports) pic.twitter.com/WUoq4Nx1u6

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सूर्यकुमार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज हैं लेकिन वह वनडे क्रिकेट में इस प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे हैं. वह फरवरी 2022 से अगस्त 2023 के बीच वनडे क्रिकेट में 20 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए.

वेस्टइंडीज के पिछले दौरे में सूर्यकुमार को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. अब जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई है तब सूर्यकुमार को अपनी नई भूमिका में ही उतरना पड़ेगा. वह एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं.

सूर्यकुमार ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मैं चाहता हूं कि मुझे जो भी भूमिका सौंपी जाए मैं उस पर खरा उतरूं. निश्चित तौर पर यह एक ऐसा प्रारूप है जिसमें मैं अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हूं'. उन्होंने कहा, 'प्रत्येक यह कह रहा है कि टी20 में मेरा प्रदर्शन अच्छा चल रहा है और जबकि दोनों प्रारूपों में सफेद गेंद का उपयोग किया जाता है तो फिर मैं 50 ओवरों के प्रारूप में सफलता हासिल क्यों नहीं कर पा रहा हूं. लेकिन में अच्छी तरह से अभ्यास कर रहा हूं क्योंकि मेरे अनुसार यह प्रारूप सबसे चुनौतीपूर्ण है'.

  • Suryakumar Yadav said, "I've talked to Rohit Bhai, Virat bhai and Rahul Bhai. I'll try to improve in the ODI format without changing my approach". (Star Sports). pic.twitter.com/tzwVza3hEx

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सूर्यकुमार ने कहा, 'इस प्रारूप में संतुलन स्थापित करना बेहद महत्वपूर्ण होता है और इस कारण मैं काफी अभ्यास कर रहा हूं और इसको लेकर राहुल (द्रविड़) सर, रोहित (शर्मा) भाई और विराट (कोहली) भाई से बात करता हूं. उम्मीद है कि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ मैं इस प्रारूप में सफल होने का तरीका ढूंढ लूंगा'.

  • Suryakumar Yadav said "I am hoping that I can crack the ODI format soon, I have been talking with Rahul sir, Rohit, Virat a lot for getting better in ODI". [Star Sports] pic.twitter.com/mvVejsP7jA

    — Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

मुंबई : सूर्यकुमार यादव भारत की वनडे टीम के बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर भले ही अपना दावा मजबूत नहीं कर पाए लेकिन यह विस्फोटक बल्लेबाज खेल के 'सबसे चुनौतीपूर्ण' प्रारूप में सफलता हासिल करने का तरीका ढूंढकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है.

  • Suryakumar Yadav said - "For me, ODI Cricket is the most challenging format. You have to play like all the 3 formats. First play like Test cricket and in middle you play like run up ball and then at the last in T20 cricket mode". (On Star Sports) pic.twitter.com/WUoq4Nx1u6

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सूर्यकुमार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज हैं लेकिन वह वनडे क्रिकेट में इस प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे हैं. वह फरवरी 2022 से अगस्त 2023 के बीच वनडे क्रिकेट में 20 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए.

वेस्टइंडीज के पिछले दौरे में सूर्यकुमार को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. अब जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई है तब सूर्यकुमार को अपनी नई भूमिका में ही उतरना पड़ेगा. वह एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं.

सूर्यकुमार ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मैं चाहता हूं कि मुझे जो भी भूमिका सौंपी जाए मैं उस पर खरा उतरूं. निश्चित तौर पर यह एक ऐसा प्रारूप है जिसमें मैं अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हूं'. उन्होंने कहा, 'प्रत्येक यह कह रहा है कि टी20 में मेरा प्रदर्शन अच्छा चल रहा है और जबकि दोनों प्रारूपों में सफेद गेंद का उपयोग किया जाता है तो फिर मैं 50 ओवरों के प्रारूप में सफलता हासिल क्यों नहीं कर पा रहा हूं. लेकिन में अच्छी तरह से अभ्यास कर रहा हूं क्योंकि मेरे अनुसार यह प्रारूप सबसे चुनौतीपूर्ण है'.

  • Suryakumar Yadav said, "I've talked to Rohit Bhai, Virat bhai and Rahul Bhai. I'll try to improve in the ODI format without changing my approach". (Star Sports). pic.twitter.com/tzwVza3hEx

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सूर्यकुमार ने कहा, 'इस प्रारूप में संतुलन स्थापित करना बेहद महत्वपूर्ण होता है और इस कारण मैं काफी अभ्यास कर रहा हूं और इसको लेकर राहुल (द्रविड़) सर, रोहित (शर्मा) भाई और विराट (कोहली) भाई से बात करता हूं. उम्मीद है कि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ मैं इस प्रारूप में सफल होने का तरीका ढूंढ लूंगा'.

  • Suryakumar Yadav said "I am hoping that I can crack the ODI format soon, I have been talking with Rahul sir, Rohit, Virat a lot for getting better in ODI". [Star Sports] pic.twitter.com/mvVejsP7jA

    — Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.