मुंबई : अपने देश की टीम की कप्तानी व उपकप्तानी करना हर खिलाड़ी के लिए गौरव की बात होती है. भारतीय चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव को टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम का उप कप्तान बना दिया है. वह श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के नायब होंगे.
भारत की टी-20 क्रिकेट में नई सनसनी सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम का उपकप्तान बनना सपने जैसा है, लेकिन वह इसको अतिरिक्त बोझ की तरह नहीं लेंगे और अपना नैसर्गिक खेल खेलते रहेंगे.
भारतीय चयनकर्ताओं ने सीमित ओवरों की टीम में काफी बदलाव किए हैं. श्रीलंका के खिलाफ अगले साल 3 जनवरी से मुंबई में शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए टी-20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है, जबकि सूर्यकुमार को उनके साथ उपकप्तान बनाया गया है. साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है.
सूर्यकुमार ने मुंबई के सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा,‘‘ मुझे इसकी (उप कप्तानी) उम्मीद नहीं थी. मैं यही कह सकता हूं कि इस साल मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की यह उसका पुरस्कार है. इससे वास्तव में अच्छा महसूस हो रहा है और मैं यह जिम्मेदारी संभालने के लिए उत्सुक हूं.’’
सूर्यकुमार को जब उनके पिताजी ने टीम की सूची भेजी तो एकबारगी उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि वह टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपने पिताजी से पता चला, जो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. उन्होंने मुझे टीम की सूची भेजी और साथ में संक्षिप्त संदेश भी दिया, किसी तरह का दबाव मत लेना और अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाना.’’
सूर्यकुमार बोले- ‘‘कुछ पल के लिए मैंने अपनी आंखें बंद की और स्वयं से पूछा कि क्या यह सपना है. यह शानदार अहसास है.’’