ETV Bharat / sports

IND vs NZ 2nd T20: सूर्यकुमार ने माना, मैरी गलती से रन आउट हुए सुंदर, खड़ी थी चुनौती - सुंदर वाशिंगटन रन आउट

सूर्यकुमार यादव ने सुंदर वाशिंगटन का रन आउट अपनी गलती माना है. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह रन नहीं था. मैंने नहीं देखा कि गेंद किधर जा रही है. पिच ने चुनौती खड़ी कर दी थी.

suryakumar yadav.
सूर्यकुमार यादव ने मानी गलती
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 9:49 PM IST

नई दिल्लीः भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ में खेला गया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 99 रन का टारगेट दिया. इसके बाद भारत ने 19वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया. सीरीज में टीम इंडिया ने 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत ने मैच को 6 विकेट से जीता. मैच के हीरो रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद में 26 रन की पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव के गलत कॉल के वजह से वॉशिंगटन सुंदर रन आउट हो गए थे. जिसके लिए सूर्यकुमार यादव ने उन्हें सॉरी बोला.

दरअसल, वॉशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव भारत को जीत की तरफ ले जा रहे थे. दोनों ने 20 रन की साझेदारी कर ली थी. लेकिन, 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर दोनों के बीच रन लेने को लेकर कन्फ्यूजन हुआ और सूर्यकुमार के गलत कॉल से सुंदर रन आउट हो गए. हालांकि, मैच के बाद सूर्यकुमार ने अपनी गलती मानते हुए उनसे माफी भी मांगी. इस पर सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि यह मेरी गलती थी. यह रन नहीं था. मैंने नहीं देखा कि गेंद किधर जा रही है. यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट था. हमें नहीं लगता था कि दूसरी पारी में इस तरह का मोड़ आएगा'.

उन्होंने आगे कहा, 'सुंदर के आउट होने के बाद पिच पर टिके रहना जरूरी था. हालांकि, सुंदर जैसे आउट हुए, वो मेरी गलती थी. मैच के आखिरी समय में अपने आप को शांत रखने के लिए सिर्फ एक हिट चाहिए था. विनिंग रन से पहले हार्दिक मेरे आया बोला, 'तुम इस गेंद पर मैच खत्म कर रहे और इस बात ने मुझे विश्वास दिया.' बता दें कि सुंदर 9 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम ने 11 ओवर में 50 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. 100 रन बनाते बनाते भारत 20वें ओवर में पहुंच गया था.

ये भी पढ़ेंः Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने की सीएम योगी से मुलाकात, खास अंदाज में मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

नई दिल्लीः भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ में खेला गया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 99 रन का टारगेट दिया. इसके बाद भारत ने 19वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया. सीरीज में टीम इंडिया ने 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत ने मैच को 6 विकेट से जीता. मैच के हीरो रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद में 26 रन की पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव के गलत कॉल के वजह से वॉशिंगटन सुंदर रन आउट हो गए थे. जिसके लिए सूर्यकुमार यादव ने उन्हें सॉरी बोला.

दरअसल, वॉशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव भारत को जीत की तरफ ले जा रहे थे. दोनों ने 20 रन की साझेदारी कर ली थी. लेकिन, 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर दोनों के बीच रन लेने को लेकर कन्फ्यूजन हुआ और सूर्यकुमार के गलत कॉल से सुंदर रन आउट हो गए. हालांकि, मैच के बाद सूर्यकुमार ने अपनी गलती मानते हुए उनसे माफी भी मांगी. इस पर सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि यह मेरी गलती थी. यह रन नहीं था. मैंने नहीं देखा कि गेंद किधर जा रही है. यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट था. हमें नहीं लगता था कि दूसरी पारी में इस तरह का मोड़ आएगा'.

उन्होंने आगे कहा, 'सुंदर के आउट होने के बाद पिच पर टिके रहना जरूरी था. हालांकि, सुंदर जैसे आउट हुए, वो मेरी गलती थी. मैच के आखिरी समय में अपने आप को शांत रखने के लिए सिर्फ एक हिट चाहिए था. विनिंग रन से पहले हार्दिक मेरे आया बोला, 'तुम इस गेंद पर मैच खत्म कर रहे और इस बात ने मुझे विश्वास दिया.' बता दें कि सुंदर 9 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम ने 11 ओवर में 50 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. 100 रन बनाते बनाते भारत 20वें ओवर में पहुंच गया था.

ये भी पढ़ेंः Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने की सीएम योगी से मुलाकात, खास अंदाज में मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.