ETV Bharat / sports

Srikar Bharat ने सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी से की मुलाकात, टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली जर्सी की भेंट

भारत के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम को एक खास तोहफा भेंट किया है.

Etv BhaSrikar Bharat meets CM YS Jagan Mohan Reddyrat
श्रीकर भरत और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 10:21 PM IST

अमरावती : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएस भरत (कोना श्रीकर भरत) ने गुरुवार को यहां कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की. भरत के साथ उनके माता-पिता मंगादेवी और श्रीनिवास राव, कोच कृष्णा राव और वाईएसआरसीपी के सांसद मिथुन रेड्डी भी थे. भरत ने मुख्यमंत्री को टीम के सदस्यों के हस्ताक्षर वाली जर्सी भेंट की. बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में श्रीकर भरत ने भारत के लिए शानदार विकेटकिपिंग की थी.

मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को जर्सी भेंट करते केएस भरत
मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को जर्सी भेंट करते केएस भरत

कैंप कार्यालय पहुंचे भरत सीएम से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने कहा कि, 'वह राज्य से विकेटकीपर के रूप में भारतीय टेस्ट टीम का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं और वाईएस जगन मोहन रेड्डी के मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसा हो रहा है. मैंने उनके (मुख्यमंत्री) के साथ अपनी खुशी साझा की और वो भी बहुत खुशी महसूस कर रहे थे. उनसे प्रेरणा लेते हुए मैंने उनसे समर्थन देने का आग्रह किया'. केएस भरत ने कहा कि, 'सरकार राज्य में बुनियादी ढांचे में सुधार और खेलों को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह राष्ट्रीय स्तर पर अधिक खिलाड़ियों को चमकने के लिए प्रोत्साहित करेगा'.

श्रीकर भरत और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी
श्रीकर भरत और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी

केएस भरत के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो भरत ने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों खेले हैं. इस दौरान बल्ले से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, उन्होंने 8 पारियों में 18.42 के औसत से कुल 129 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 44 का है. हालांकि भरत ने विकेट के पीछे से अच्छा प्रदर्शन किया है.

खेल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

अमरावती : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएस भरत (कोना श्रीकर भरत) ने गुरुवार को यहां कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की. भरत के साथ उनके माता-पिता मंगादेवी और श्रीनिवास राव, कोच कृष्णा राव और वाईएसआरसीपी के सांसद मिथुन रेड्डी भी थे. भरत ने मुख्यमंत्री को टीम के सदस्यों के हस्ताक्षर वाली जर्सी भेंट की. बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में श्रीकर भरत ने भारत के लिए शानदार विकेटकिपिंग की थी.

मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को जर्सी भेंट करते केएस भरत
मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को जर्सी भेंट करते केएस भरत

कैंप कार्यालय पहुंचे भरत सीएम से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने कहा कि, 'वह राज्य से विकेटकीपर के रूप में भारतीय टेस्ट टीम का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं और वाईएस जगन मोहन रेड्डी के मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसा हो रहा है. मैंने उनके (मुख्यमंत्री) के साथ अपनी खुशी साझा की और वो भी बहुत खुशी महसूस कर रहे थे. उनसे प्रेरणा लेते हुए मैंने उनसे समर्थन देने का आग्रह किया'. केएस भरत ने कहा कि, 'सरकार राज्य में बुनियादी ढांचे में सुधार और खेलों को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह राष्ट्रीय स्तर पर अधिक खिलाड़ियों को चमकने के लिए प्रोत्साहित करेगा'.

श्रीकर भरत और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी
श्रीकर भरत और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी

केएस भरत के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो भरत ने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों खेले हैं. इस दौरान बल्ले से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, उन्होंने 8 पारियों में 18.42 के औसत से कुल 129 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 44 का है. हालांकि भरत ने विकेट के पीछे से अच्छा प्रदर्शन किया है.

खेल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.