ETV Bharat / sports

Aus vs SL: ऑस्ट्रेलिया के दौरे से श्रीलंका को मिलेगी वित्तीय मदद

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज मंगलवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में टी-20 मैच से होगा. श्रीलंका साल 1948 में स्वतंत्र होने के बाद सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है.

Cricket News  sports news in hindi  Sri Lanka  Australia  Series  match  aaron finch  Dasun Shanaka  श्रीलंका  ऑस्ट्रेलिया  क्रिकेट टीम  कोलंबो
Australia team practice session
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 6:30 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के छह सप्ताह के दौरे का सकारात्मक असर हो सकता है. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सोमवार को कहा कि तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय, पांच एकदिवसीय और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के टिकटों से होने वाली आय को जनकल्याणकारी कार्यों के लिए दान किया जाएगा.

एसएलसी सचिव मोहन डी सिल्वा ने कोलंबो में संवाददाताओं से कहा, ये हमारे लोगों के लिए कठिन समय है. हम वास्तव में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के आभारी हैं कि एक राष्ट्र के रूप में कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद वे इस सीरीज का समर्थन कर रहे हैं. श्रीलंका साल 1948 में स्वतंत्र होने के बाद सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है. सीरीज का आगाज मंगलवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में टी-20 मैच से होगा. कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद पहली बार स्टेडियम की क्षमता के मुताबिक दर्शकों के आने की मंजूरी होगी.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: T-20 सीरीज में इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें, IPL में मचाया था कोहराम

मंगलवार और बुधवार को खेले जाने वाले शुरुआती दो टी-20 मैच के टिकट शनिवार को महज पांच घंटे के अंदर बिक गए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले के लिए मजबूत एकादश की घोषणा की है जिसमें मध्यक्रम में जोश इंगलिश पर अनुभवी स्टीव स्मिथ को तरजीह दी गई है.

यह भी पढ़ें: आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ में Pak की 2 क्रिकेटरों का कमाल

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा, पिछले कुछ वर्षों से श्रीलंका के खिलाफ हमने करीबी मुकाबले खेले है. वे अच्छी टीम है और उनके पास कुछ मैच विजेता खिलाड़ी है. उन्होंने कहा, वानिंदु हसरंगा जैसे गेंदबाज ने दिखाया कि वे सपाट पिचों पर भी प्रभावी हो सकते है. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम को घरेलू परिस्थितियों में खेलने का फायदा मिलेगा.

उन्होंने कहा, हमने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में इस साल की शुरुआत में कड़ी टक्कर दी थी. हमें विश्वास है कि हम अपनी परिस्थितियों में अच्छा करेंगे. हमारे पास शानदार गेंदबाजी इकाई है लेकिन बल्लेबाजों को अच्छा करना होगा.

कोलंबो: श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के छह सप्ताह के दौरे का सकारात्मक असर हो सकता है. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सोमवार को कहा कि तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय, पांच एकदिवसीय और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के टिकटों से होने वाली आय को जनकल्याणकारी कार्यों के लिए दान किया जाएगा.

एसएलसी सचिव मोहन डी सिल्वा ने कोलंबो में संवाददाताओं से कहा, ये हमारे लोगों के लिए कठिन समय है. हम वास्तव में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के आभारी हैं कि एक राष्ट्र के रूप में कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद वे इस सीरीज का समर्थन कर रहे हैं. श्रीलंका साल 1948 में स्वतंत्र होने के बाद सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है. सीरीज का आगाज मंगलवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में टी-20 मैच से होगा. कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद पहली बार स्टेडियम की क्षमता के मुताबिक दर्शकों के आने की मंजूरी होगी.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: T-20 सीरीज में इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें, IPL में मचाया था कोहराम

मंगलवार और बुधवार को खेले जाने वाले शुरुआती दो टी-20 मैच के टिकट शनिवार को महज पांच घंटे के अंदर बिक गए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले के लिए मजबूत एकादश की घोषणा की है जिसमें मध्यक्रम में जोश इंगलिश पर अनुभवी स्टीव स्मिथ को तरजीह दी गई है.

यह भी पढ़ें: आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ में Pak की 2 क्रिकेटरों का कमाल

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा, पिछले कुछ वर्षों से श्रीलंका के खिलाफ हमने करीबी मुकाबले खेले है. वे अच्छी टीम है और उनके पास कुछ मैच विजेता खिलाड़ी है. उन्होंने कहा, वानिंदु हसरंगा जैसे गेंदबाज ने दिखाया कि वे सपाट पिचों पर भी प्रभावी हो सकते है. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम को घरेलू परिस्थितियों में खेलने का फायदा मिलेगा.

उन्होंने कहा, हमने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में इस साल की शुरुआत में कड़ी टक्कर दी थी. हमें विश्वास है कि हम अपनी परिस्थितियों में अच्छा करेंगे. हमारे पास शानदार गेंदबाजी इकाई है लेकिन बल्लेबाजों को अच्छा करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.