ढाका: श्रीलंका की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंच गई है. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. श्रीलंका टीम तीन दिनों तक क्वारंटीन में रहेगी जिसके बाद वह 21 मई को अभ्यास मैच खेलेगी.
श्रीलंका ने इस सीरीज के लिए कुशल परेरा को टीम का कप्तान चुना है. इस सीरीज के लिए श्रीलंका ने युवा टीम का चयन किया है. यह सीरीज 23 मई से शुरू होगी.
कुशल मेंडिस इस सीरीज के लिए टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं. दिमुथ करूणारत्ने, एंजिलो मैथ्यूज और दिनेश चांडीमल को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.
सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 मई और तीसरा मैच 28 मई को होगा.