मुल्तान: कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड 17वें शतक से पाकिस्तान ने बेहद तेज गर्मी के बीच पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया. इस दौरान पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान बाबर आजम ने स्पोर्ट्स स्परिट (खेल भावना) दिखाते हुए अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड खुशदिल शाह को दिया.
बता दें, बाबर ने 107 गेंद में 103 रन की अहम पारी खेली. जो पिछले पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनका चौथा शतक है, जिससे पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 306 रन बनाकर चार गेंद शेष रहते जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. कप्तान बाबर को इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन उन्होंने अपना अवॉर्ड 23 गेंद में नाबाद 41 रन बनाने वाले खुश दिल शाह को दिया.
यह वेस्टइंडीज और पाकिस्तान का पहला वनडे मैच था जो मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया और पाक मैच जीतने में कामयाब रहा. बाबर का नाम जब प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के लिए पुकारा गया तो वह वहां गए और उन्होंने कहा, मैं अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड खुशदिल शाह को देना चाहता हूं.
-
Beautiful gesture from the skipper 😍@babarazam258 gives his player of the match award to @KhushdilShah_ 🏆👏#PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai pic.twitter.com/7BrSiV7TyL
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Beautiful gesture from the skipper 😍@babarazam258 gives his player of the match award to @KhushdilShah_ 🏆👏#PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai pic.twitter.com/7BrSiV7TyL
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 8, 2022Beautiful gesture from the skipper 😍@babarazam258 gives his player of the match award to @KhushdilShah_ 🏆👏#PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai pic.twitter.com/7BrSiV7TyL
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 8, 2022
बाबर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया, लेकिन कप्तान ने अवॉर्ड से मिली राशि को खुशदिल शाह को ट्रांसफर करने का फैसला किया, जिन्होंने अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत दिलाने के लिए तेज पारी खेली थी. खुशदिल जब बल्लेबाजी करने आए, तब पाकिस्तान को जीत के लिए 51 गेंदों पर 69 रनों की जरूरत थी और खुशदिल ने उस स्थिति ने 23 गेंदों पर 41 रनो की पारी खेली, जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल थे. 47वें ओवर में खुशदिल ने रोमारियो शेफर्ड के ओवर में हैट्रिक छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें: PAK vs WI, 1st ODI: बाबर के 17वें शतक से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज पर दर्ज की बड़ी जीत
मैच के बाद कप्तान बाबर ने कहा, हमें योजना बनानी होगी और बहुत तीव्रता के साथ खेलना होगा. खुशदिल का शानदार फिनिश. टीम को अंत तक ले जाने और जीत दिलाने में खुशदिल ने शानदार भूमिका निभाई. बाएं हाथ के बल्लेबाज खुशदिल शाह ने कहा, कि वह हमेशा से खेल को अंत तक ले जाना चाहते थे और उन्हें डेथ ओवरों में अपनी पावर हिटिंग पर भरोसा था. मैं टीम को अपना 100 प्रतिशत देना चाहता था. जो कि ऐसा ही हुआ, मैं पिछले दो सालों से अपने पावर हिटिंग पर काम कर रहा हूं.