धर्मशाला: 17 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जिसको लेकर आज दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची. इस दौरान हवाई अड्डे पर एचपीसीए अधिकारियों ने इन खिलाड़ियों का हिमाचल के पारंपरिक रूप से स्वागत किया. जिसके बाद इन खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा घेरे में वीआईपी वाहनों से धर्मशाला ले जाया गया.
क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम धर्मशाला पहुंची. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे विशेष चार्टर विमान से दक्षिण अफ्रीका की टीम लखनऊ से कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची. इस दौरान हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से हिमाचल के पारंपरिक रूप से इन खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा की बीच धर्मशाला लाया गया. गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड टीम के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाना है. वहीं, नीदरलैंड के खिलाड़ी पहले ही धर्मशाला पहुंच चुके हैं. बीते दिनों नीदरलैंड टीम के खिलाड़ी धर्माशाला में मस्ती करते नजर आए.
17 अक्टूबर को नीदरलैंड से मुकाबला: शनिवार को मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करते नजर आएंगे. उनका यहां नीदरलैंड की टीम से 17 अक्टूबर को मुकाबला होगा. बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम हाल ही में हुए मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़े मार्जिन से हराकर धर्मशाला पहुंची है. वहीं, देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका की टीम धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड की टीम को मात दे पाती है या नहीं.