नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका में खेली जा रही महिला ट्राई सीरीज में भारत और वेस्टइंडीज के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. इस टूर्नामेंट के तीसरे मैच में भारत की महिला टीम ने वेस्टइंडीज को पछाड़ दिया. इस मैच मिली जीत के बाद टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर लिया है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 56 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. 168 रनों के टारगेट पूरा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना पाई. 23 जनवरी को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को जिताने वाली स्मृति मंधाना ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली.
वेस्टइंडीज से मिली जीत के बाद टीम इंडिया 4 अंको के साथ अपने पहले स्थान को बरकरार रखे हुए है. वहीं, वेस्टइंडीज टीम अपने सभी मैच हारकर लास्ट नंबर पर है. इस पॉइंट्स टेबल पर मेजबान टीम दो अंको के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत ने इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है. भारत को अपना अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. भारतीय टीम अगर यह मैच अपने नाम कर लेती है तो वह फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन जाएगी. दोनों टीमों के बीच 28 जनवरी को अगला मैच खेला जाएगा. इसके बाद भारत का अंतिम ग्रुप मैच 30 जनवरी को वेस्टइंडीज के ही खिलाफ खेला जाएगा.
-
Harmanpreet Kaur joined Mandhana in making a half-century as the duo put on a century partnership to give India a good total in East London ✌#INDvWI | 📝 https://t.co/rGSPt1l13R pic.twitter.com/al2Eu45eqf
— ICC (@ICC) January 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Harmanpreet Kaur joined Mandhana in making a half-century as the duo put on a century partnership to give India a good total in East London ✌#INDvWI | 📝 https://t.co/rGSPt1l13R pic.twitter.com/al2Eu45eqf
— ICC (@ICC) January 23, 2023Harmanpreet Kaur joined Mandhana in making a half-century as the duo put on a century partnership to give India a good total in East London ✌#INDvWI | 📝 https://t.co/rGSPt1l13R pic.twitter.com/al2Eu45eqf
— ICC (@ICC) January 23, 2023
मंधाना ने लगाई फिफ्टी
बफेले पार्क ईस्ट लंदन में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की. पारी का आगाज करने आईं यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट लिए 33 रन जोड़े. यास्तिका 18 रन बनाकर आउट हुईं. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आईं हरलीन देओल भी कुछ खास नहीं कर पाईं और 12 रन बनाकर चलती बनीं. इसके बाद स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला. इन दोनों शतकीय साझेदारी करते हुए भारत को 167 रनों का स्कोर बनाया. स्मृति ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 51 गेंद पर 74 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का जड़ा, जबकि हरमनप्रीत कौर 35 गेंद पर 56 रन बनाकर नॉट आउट रहीं.
-
A quickfire half-century for Smriti Mandhana 🤩#INDvWI | 📝 https://t.co/rGSPt1l13R pic.twitter.com/QkCUBWzUGr
— ICC (@ICC) January 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A quickfire half-century for Smriti Mandhana 🤩#INDvWI | 📝 https://t.co/rGSPt1l13R pic.twitter.com/QkCUBWzUGr
— ICC (@ICC) January 23, 2023A quickfire half-century for Smriti Mandhana 🤩#INDvWI | 📝 https://t.co/rGSPt1l13R pic.twitter.com/QkCUBWzUGr
— ICC (@ICC) January 23, 2023
पढ़ें- Rahul Dravid On Split Captaincy : मैच के हर फॉर्मेट में होगा नया कप्तान? हेड कोच ने किया बड़ा खुलासा