ETV Bharat / sports

द. अफ्रीका को नई गेंद से निपटने का तरीका ढूंढना होगा: केशव महाराज - टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने 35 गेंदों पर 41 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. उनके अलावा एडेन मार्कराम ने 25 और वायने पर्नेल ने 24 रन का योगदान दिया. महाराज का मानना है की मानसिकता में बदलाव से उनके बल्लेबाजों को स्विंग का सामना करने में मदद मिल सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 12:54 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 3:32 PM IST

तिरुवनंतपुरम : दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज (S Africa left arm spinner Keshav Maharaj) का मानना है कि उनकी टीम को नई गेंद से निपटने का तरीका ढूंढना होगा, क्योंकि भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (T20 International Cricket Match) में स्विंग लेती गेंदों के सामने उसका शीर्ष क्रम बिखर गया था. भारतीय गेंदबाजों अर्शदीप सिंह (32 रन देकर तीन विकेट) और दीपक चाहर (24 रन देकर दो विकेट) ने गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराकर दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम लड़खड़ा दिया था, जिससे भारत ने बुधवार को यहां आठ विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की टी20 श्रृंखला (T20 Series) में शुरुआती बढ़त हासिल की.

महाराज ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह ऐसा विषय है जिस पर हमें बहुत अधिक चर्चा करने की जरूरत है. हालांकि, इस पर बात करनी होगी कि हमें कैसी शुरुआत करनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'हमारे शुरुआती ओवरों के प्रदर्शन को देखते हुए हमें स्विंग से निपटने के तरीके ढूंढने होंगे. पहले कुछ ओवरों में गेंद बहुत अधिक स्विंग कर रही थी.'

महाराज ने 35 गेंदों पर 41 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. उनके अलावा एडेन मार्कराम ने 25 और वायने पर्नेल ने 24 रन का योगदान दिया. महाराज का मानना है की मानसिकता में बदलाव से उनके बल्लेबाजों को स्विंग का सामना करने में मदद मिल सकती है. उन्होंने कहा, 'कुछ अवसरों पर हमें नई गेंद से निपटने की तरीके ढूंढने होते हैं. गेंद काफी स्विंग कर रही थी, इसलिए अपनी रणनीति और मानसिकता में बदलाव करने की जरूरत थी.'

महाराज ने कहा, 'हमें उम्मीद नहीं थी कि गेंद इतनी अधिक स्विंग करेगी. यह बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट नहीं था. कुछ गेंदे अचानक उठ रही थी. मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर बहुत अधिक सोचना चाहिए, लेकिन आगामी मैचों से पहले हम इस पर काम कर सकते हैं और उम्मीद है कि हम इसमें सुधार करेंगे.'

(पीटीआई-भाषा)

तिरुवनंतपुरम : दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज (S Africa left arm spinner Keshav Maharaj) का मानना है कि उनकी टीम को नई गेंद से निपटने का तरीका ढूंढना होगा, क्योंकि भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (T20 International Cricket Match) में स्विंग लेती गेंदों के सामने उसका शीर्ष क्रम बिखर गया था. भारतीय गेंदबाजों अर्शदीप सिंह (32 रन देकर तीन विकेट) और दीपक चाहर (24 रन देकर दो विकेट) ने गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराकर दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम लड़खड़ा दिया था, जिससे भारत ने बुधवार को यहां आठ विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की टी20 श्रृंखला (T20 Series) में शुरुआती बढ़त हासिल की.

महाराज ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह ऐसा विषय है जिस पर हमें बहुत अधिक चर्चा करने की जरूरत है. हालांकि, इस पर बात करनी होगी कि हमें कैसी शुरुआत करनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'हमारे शुरुआती ओवरों के प्रदर्शन को देखते हुए हमें स्विंग से निपटने के तरीके ढूंढने होंगे. पहले कुछ ओवरों में गेंद बहुत अधिक स्विंग कर रही थी.'

महाराज ने 35 गेंदों पर 41 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. उनके अलावा एडेन मार्कराम ने 25 और वायने पर्नेल ने 24 रन का योगदान दिया. महाराज का मानना है की मानसिकता में बदलाव से उनके बल्लेबाजों को स्विंग का सामना करने में मदद मिल सकती है. उन्होंने कहा, 'कुछ अवसरों पर हमें नई गेंद से निपटने की तरीके ढूंढने होते हैं. गेंद काफी स्विंग कर रही थी, इसलिए अपनी रणनीति और मानसिकता में बदलाव करने की जरूरत थी.'

महाराज ने कहा, 'हमें उम्मीद नहीं थी कि गेंद इतनी अधिक स्विंग करेगी. यह बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट नहीं था. कुछ गेंदे अचानक उठ रही थी. मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर बहुत अधिक सोचना चाहिए, लेकिन आगामी मैचों से पहले हम इस पर काम कर सकते हैं और उम्मीद है कि हम इसमें सुधार करेंगे.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 29, 2022, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.