ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023: बिना बदलाव जीत के लिए मैदान में उतरेगी टीम, धर्मशाला आउटफील्ड में पेच, बदलनी होगी डाइविंग तकनीक: कैप्टन बावुमा - दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड टीम के बीच मुकाबला

धर्मशाला में कल आईसीसी वर्ल्ड कप मैच को लेकर साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड की टीम में भिड़ंत होगी. वहीं, मैच से ठीक पहले आज दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मैच को अपनी टीम की प्राथमिकता बताई. (Temba Bavuma PC) (South African cricket team Captain Temba Bavuma) (ICC World Cup 2023)

ICC World Cup 2023
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 6:42 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 7:18 PM IST

SA टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने की पीसी

धर्मशाला: 17 अक्टूबर मंगलवार को आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसको लेकर मैच से पहले आज दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीम बिना किसी बदलाव के जीत के लिए मैदान में उतरेगी. विश्व के सबसे खूबसूरत धर्मशाला स्टेडियम में टीम मैच खेलने के लिए तैयार है.

धर्मशाला स्टेडियम में कल साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड का मैच होने वाला है. मैच से पहले आज प्रेस वार्ता में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा विश्व के सबसे खूबसूरत मैदान में खेलने के लिए उनकी टीम तैयार है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल बारिश न हो और हम बेहतरीन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर कर खेलेंगे.

उन्होंने कहा हम अपने प्लान में कोई भी परिवर्तन नहीं कर रहे हैं, जिस तरह से हम खेल रहे है, उसे हम लगातार जारी रखेंगे. उन्होंने कहा धर्मशाला आऊटफील्ड हल्की पेच वाली है, ऐसे में हमें अपनी डाइविंग तकनीक में बदलाव करना होगा. टीम प्लान को भी उस हिसाब से रखना होगा. वनडे वर्ल्ड कप में भी हम पुराने मैच की रिदम को जारी रखते हुए खेल रहे हैं.

अफ्रीकी कैप्टन तेम्बा बावुमा ने कहा हम किसी भी गेम को हल्के में नहीं लेना चाहते हैं. नीदरलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप में क्वालिफाई किया है, ऐसे में हम अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे. हमने टी-20 वर्ल्ड कप खोया है, लेकिन ये 50 ओवर का वर्ल्ड कप अलग है, तो ऐसे में हम हर ओपीजिशन टीम को ध्यान में रखते हुए गेम खेलेंगे. अभी धर्मशाला में मौसम खराब चल रहा है. ऐसे में आज साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी नेट अभ्यास भी नहीं कर सके है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि कल धर्मशाला में मौसम साफ रहेगा और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मैच के दौरान अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के मैच पर मंडराए खतरे के बादल, धर्मशाला में मूसलाधार बारिश

SA टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने की पीसी

धर्मशाला: 17 अक्टूबर मंगलवार को आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसको लेकर मैच से पहले आज दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीम बिना किसी बदलाव के जीत के लिए मैदान में उतरेगी. विश्व के सबसे खूबसूरत धर्मशाला स्टेडियम में टीम मैच खेलने के लिए तैयार है.

धर्मशाला स्टेडियम में कल साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड का मैच होने वाला है. मैच से पहले आज प्रेस वार्ता में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा विश्व के सबसे खूबसूरत मैदान में खेलने के लिए उनकी टीम तैयार है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल बारिश न हो और हम बेहतरीन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर कर खेलेंगे.

उन्होंने कहा हम अपने प्लान में कोई भी परिवर्तन नहीं कर रहे हैं, जिस तरह से हम खेल रहे है, उसे हम लगातार जारी रखेंगे. उन्होंने कहा धर्मशाला आऊटफील्ड हल्की पेच वाली है, ऐसे में हमें अपनी डाइविंग तकनीक में बदलाव करना होगा. टीम प्लान को भी उस हिसाब से रखना होगा. वनडे वर्ल्ड कप में भी हम पुराने मैच की रिदम को जारी रखते हुए खेल रहे हैं.

अफ्रीकी कैप्टन तेम्बा बावुमा ने कहा हम किसी भी गेम को हल्के में नहीं लेना चाहते हैं. नीदरलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप में क्वालिफाई किया है, ऐसे में हम अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे. हमने टी-20 वर्ल्ड कप खोया है, लेकिन ये 50 ओवर का वर्ल्ड कप अलग है, तो ऐसे में हम हर ओपीजिशन टीम को ध्यान में रखते हुए गेम खेलेंगे. अभी धर्मशाला में मौसम खराब चल रहा है. ऐसे में आज साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी नेट अभ्यास भी नहीं कर सके है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि कल धर्मशाला में मौसम साफ रहेगा और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मैच के दौरान अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के मैच पर मंडराए खतरे के बादल, धर्मशाला में मूसलाधार बारिश

Last Updated : Oct 16, 2023, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.