केयर्न्स: स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को 25 रन से हराकर कप्तान आरोन फिंच को जीत के साथ विदाई दी. स्मिथ ने 131 गेंदों पर 105 रन बनाए जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है. उन्होंने मार्नस लाबुशेन (52) के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उतारा. स्मिथ ने एलेक्स कैरी (नाबाद 42) के साथ भी 69 रन की भागीदारी की. इससे ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 267 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.5 ओवर में 242 रन पर आउट हो गई. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीती. फिंच ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह उनका आखिरी वनडे होगा और इसके बाद वह इस प्रारूप से संन्यास ले लेंगे. वह हालांकि टी20 में कप्तान बने रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया उनकी अगुवाई में ही अगले माह से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में भाग लेगा.
-
And it was a special day as we celebrated the incredible ODI career of skipper Aaron Finch. An Aussie great 🙌 #AUSvNZ pic.twitter.com/q0XVqtwlIT
— Cricket Australia (@CricketAus) September 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">And it was a special day as we celebrated the incredible ODI career of skipper Aaron Finch. An Aussie great 🙌 #AUSvNZ pic.twitter.com/q0XVqtwlIT
— Cricket Australia (@CricketAus) September 11, 2022And it was a special day as we celebrated the incredible ODI career of skipper Aaron Finch. An Aussie great 🙌 #AUSvNZ pic.twitter.com/q0XVqtwlIT
— Cricket Australia (@CricketAus) September 11, 2022
न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया. उसकी तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 47 रन बनाए. निचले क्रम में जेम्स नीशाम ने 36 और मिशेल सैंटनर ने 30 रन का योगदान दिया लेकिन इससे न्यूजीलैंड हार का अंतर ही कम कर पाया. शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में फिन एलन ( 35), डेवोन कॉनवे (21) और कप्तान केन विलियमसन (27) अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने तीन जबकि कैमरन ग्रीन और सीन एबॉट ने दो-दो विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के टी20 विश्व कप टीम में लौटने की उम्मीद: रिपोर्ट
इससे पहले फिंच अपने आखिरी वनडे में टॉस नहीं जीत पाए और इसके बाद उनकी खराब फॉर्म भी जारी रही जिसके कारण उन्होंने इस मैच से पहले ही संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. वह पांच रन बनाकर तेज गेंदबाज टिम साउदी (57रन देकर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गए लेकिन इससे पहले ट्रेंट बोल्ट (25 रन देकर दो विकेट) ने जोश इंगलिस (10) के रूप में न्यूजीलैंड को पहला विकेट दिलाया था.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय दो विकेट पर 16 रन था। स्मिथ और लाबुशेन ने यहां से बखूबी जिम्मेदारी संभाली और शतकीय साझेदारी निभाई. लॉकी फर्गुसन ने लाबुशेन को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. इसके बाद स्मिथ ने सैंटनर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले वनडे में अपना 12वां शतक पूरा किया. यह पिछले दो साल में इस प्रारूप में उनका पहला शतक है. ग्लेन मैक्सवेल ने आठ गेंदों पर 14 और कैमरन ग्रीन ने 12 गेंदों पर नाबाद 25 रन का योगदान दिया.