ETV Bharat / sports

श्रीलंकाई क्रिकेटर्स बिना अनुबंध के इंग्लैंड का दौरा करने को तैयार

खिलाड़ियों के वकील निशान प्रेमथिरत्ने ने कहा, "ये वो पारदर्शिता है जिसकी खिलाड़ियों ने शुरू से मांग की थी. वो बिना किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए इस दौरे में खेलेंगे. उन्होंने एक स्वैच्छिक घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन खिलाड़ियों के पारिश्रमिक के बारे में कुछ भी नहीं है. उन्होंने हमेशा श्रीलंका के लिए खेलने को प्रतिबद्ध है."

SL cricketers agree to tour England without contracts
SL cricketers agree to tour England without contracts
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 2:03 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेटर्स बिना अनुबंध के ही इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए तैयार हो गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने हाल में एक वार्षिक अनुबंध जारी किया था, लेकिन खिलाड़ियों का मानना था कि इसमें पारदर्शिता की कमी है और अब बोर्ड इसमें पारदर्शिता लाने पर सहमत हो गया है. एसएलसी ने कहा है कि वो इस बात का ब्योरा देगा कि वह कैसे खिलाड़ियों का मूल्यांकन करता है और कैसे उन्हें अनुबंध जारी करता है.

खिलाड़ियों के वकील निशान प्रेमथिरत्ने ने कहा, "ये वो पारदर्शिता है जिसकी खिलाड़ियों ने शुरू से मांग की थी. वो बिना किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए इस दौरे में खेलेंगे. उन्होंने एक स्वैच्छिक घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन खिलाड़ियों के पारिश्रमिक के बारे में कुछ भी नहीं है. उन्होंने हमेशा श्रीलंका के लिए खेलने को प्रतिबद्ध है."

श्रीलंका के 38 खिलाड़ियों ने पिछले सप्ताह ही बयान जारी कर अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था. हालांकि अब मामले को सुलझा लिया गया है और टीम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार नौ जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी.

श्रीलंका को 23 जून से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और 29 जून से तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है.

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेटर्स बिना अनुबंध के ही इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए तैयार हो गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने हाल में एक वार्षिक अनुबंध जारी किया था, लेकिन खिलाड़ियों का मानना था कि इसमें पारदर्शिता की कमी है और अब बोर्ड इसमें पारदर्शिता लाने पर सहमत हो गया है. एसएलसी ने कहा है कि वो इस बात का ब्योरा देगा कि वह कैसे खिलाड़ियों का मूल्यांकन करता है और कैसे उन्हें अनुबंध जारी करता है.

खिलाड़ियों के वकील निशान प्रेमथिरत्ने ने कहा, "ये वो पारदर्शिता है जिसकी खिलाड़ियों ने शुरू से मांग की थी. वो बिना किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए इस दौरे में खेलेंगे. उन्होंने एक स्वैच्छिक घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन खिलाड़ियों के पारिश्रमिक के बारे में कुछ भी नहीं है. उन्होंने हमेशा श्रीलंका के लिए खेलने को प्रतिबद्ध है."

श्रीलंका के 38 खिलाड़ियों ने पिछले सप्ताह ही बयान जारी कर अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था. हालांकि अब मामले को सुलझा लिया गया है और टीम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार नौ जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी.

श्रीलंका को 23 जून से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और 29 जून से तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.