ETV Bharat / state

दिल्ली के मुंडका इलाके में टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने गोगी ग्रुप के बदमाश को किया ढेर - GANG WAR IN MUNDKA

दिल्ली के मुंडका इलाके में फिर गैंगवॉर, टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने गोगी ग्रुप के बदमाश का किया मर्डर, दिल्ली में गैंगवार की बढ़ी संभावना.

दिल्ली के मुंडका में टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने गोगी ग्रुप के बदमाश को किया ढेर
दिल्ली के मुंडका में टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने गोगी ग्रुप के बदमाश को किया ढेर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2024, 8:58 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुंडका इलाके में शनिवार को एक बार फिर गैंगवॉर का मामला सामने आया है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने अपने एंटी गैंग के एक शख्स अमित की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार देर शाम 22 साल का अमित नाम का बदमाश जो अभी फिलहाल जेल से बाहर आया था उस पर टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने हमला कर दिया.

बीती रात आउटर जिले के मुंडका इलाके में गोलीबारी के दौरान अमित नाम के शख्स की हत्या कर दी गई. अमित जो गोगी गैंग का बताया जा रहा है और वारदात करने वाला टिल्लू ताजपुरिया गैंग का. वहीं इस हत्या की वारदात से इस इलाके के साथ-साथ दिल्ली के दूसरी इलाके में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है .जिसको लेकर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. हालांकि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

आउटर जिले में फिर गोलीबारी,बढ़ेगा गैंगवार : पिछले कुछ महीनो में दिल्ली के अलग-अलग इलाके में अलग-अलग गैंगस्टर द्वारा न सिर्फ ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया बल्कि कई जगह हत्या की वारदात भी हुई है. ताजा घटना शनिवार देर रात की है जब मुंडका इलाके में एक ही व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाद में उसकी पहचान अमित के रूप में हुई जो गोगी गैंग का बताया जा रहा है.

गोगी गैंग के सदस्य अमित की हत्या : पुलिस सूत्रों की माने तो उसकी हत्या टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने करवाया. टिल्लू ताजपुरिया गोगी गैंग का सदस्य था जिसकी लगभग डेढ़ साल पहले तिहाड़ जेल में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. माना जा रहा है उसी का बदला लेने के लिए गोगी गैंग ने अमित की हत्या करवाई. आउटर जिले के डीसीपी सचिन शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात को हत्या की वारदात हुई.

टिल्लू ताजपुरिया गैंग पर हत्या का आरोप : पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक अमित हाल ही में तिहाड़ जेल से बाहर आया था. उनके अनुसार हत्यारे ने आधा दर्जन गोलियां चलाई जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा. हाल के दिनों में दिल्ली में कई गोलीबारी की घटना हुई और आउटर जिले के नांगलोई में तो 28 सितंबर को हलवाई की दुकान पर गोगी गैंग ने ही रंगदारी के लिए गोली चलवाई थी.

राजधानी के अलग -अलग इलाकों में फायरिंग के कई मामले आए सामने : 8 अक्टूबर को रानी बाग इलाके में एक व्यवसायी के घर पर फायरिंग हुई और फिर आउटर जिले के नांगलोई में फर्नीचर शोरूम पर फायरिंग की वारदात को बदमाशों ने 4 नवंबर को अंजाम दिया .6 नवंबर को पश्चिम विहार के मीरा बाग इलाके में बदमाशों ने एक ग्रॉसरी शॉप पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया और उसी शाम द्वारका जिले के छावला इलाके में भी फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ें :

तिहाड़ जेल में लगातार हो रही हत्या और गैंगवार से वीवीआईपी कैदियों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल, ये हैं जेल में बंद - TIHAR JAIL SECURITY ISSUE

गैंगवार छ‍िड़ने से पहले क्राइम ब्रांच ने नाकाम की बड़ी साज‍िश, संजय बुटाना गिरोह का शॉर्प शूटर साथी संग गिरफ्तार - Sanjay Butana Gang Gangster nabbed

तिहाड़ जेल में एक बार फिर गैंगवार, गोगी गैंग के बदमाश पर कैदियों ने किया हमला - TIHAR JAIL

राजौरी गार्डन के बर्गर किंग रेस्टोरेंट के अंदर करीब 10 राउंड फायरिंग, एक की मौत; गैंगवार की जताई जा रही आशंका - Firing at Burger King

Gang War: दिल्ली-गाजियाबाद के बदमाशों में गैंगवार, तीन को लगी गोली, 24 के खिलाफ केस दर्ज

नई दिल्ली: दिल्ली के मुंडका इलाके में शनिवार को एक बार फिर गैंगवॉर का मामला सामने आया है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने अपने एंटी गैंग के एक शख्स अमित की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार देर शाम 22 साल का अमित नाम का बदमाश जो अभी फिलहाल जेल से बाहर आया था उस पर टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने हमला कर दिया.

बीती रात आउटर जिले के मुंडका इलाके में गोलीबारी के दौरान अमित नाम के शख्स की हत्या कर दी गई. अमित जो गोगी गैंग का बताया जा रहा है और वारदात करने वाला टिल्लू ताजपुरिया गैंग का. वहीं इस हत्या की वारदात से इस इलाके के साथ-साथ दिल्ली के दूसरी इलाके में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है .जिसको लेकर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. हालांकि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

आउटर जिले में फिर गोलीबारी,बढ़ेगा गैंगवार : पिछले कुछ महीनो में दिल्ली के अलग-अलग इलाके में अलग-अलग गैंगस्टर द्वारा न सिर्फ ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया बल्कि कई जगह हत्या की वारदात भी हुई है. ताजा घटना शनिवार देर रात की है जब मुंडका इलाके में एक ही व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाद में उसकी पहचान अमित के रूप में हुई जो गोगी गैंग का बताया जा रहा है.

गोगी गैंग के सदस्य अमित की हत्या : पुलिस सूत्रों की माने तो उसकी हत्या टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने करवाया. टिल्लू ताजपुरिया गोगी गैंग का सदस्य था जिसकी लगभग डेढ़ साल पहले तिहाड़ जेल में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. माना जा रहा है उसी का बदला लेने के लिए गोगी गैंग ने अमित की हत्या करवाई. आउटर जिले के डीसीपी सचिन शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात को हत्या की वारदात हुई.

टिल्लू ताजपुरिया गैंग पर हत्या का आरोप : पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक अमित हाल ही में तिहाड़ जेल से बाहर आया था. उनके अनुसार हत्यारे ने आधा दर्जन गोलियां चलाई जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा. हाल के दिनों में दिल्ली में कई गोलीबारी की घटना हुई और आउटर जिले के नांगलोई में तो 28 सितंबर को हलवाई की दुकान पर गोगी गैंग ने ही रंगदारी के लिए गोली चलवाई थी.

राजधानी के अलग -अलग इलाकों में फायरिंग के कई मामले आए सामने : 8 अक्टूबर को रानी बाग इलाके में एक व्यवसायी के घर पर फायरिंग हुई और फिर आउटर जिले के नांगलोई में फर्नीचर शोरूम पर फायरिंग की वारदात को बदमाशों ने 4 नवंबर को अंजाम दिया .6 नवंबर को पश्चिम विहार के मीरा बाग इलाके में बदमाशों ने एक ग्रॉसरी शॉप पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया और उसी शाम द्वारका जिले के छावला इलाके में भी फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ें :

तिहाड़ जेल में लगातार हो रही हत्या और गैंगवार से वीवीआईपी कैदियों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल, ये हैं जेल में बंद - TIHAR JAIL SECURITY ISSUE

गैंगवार छ‍िड़ने से पहले क्राइम ब्रांच ने नाकाम की बड़ी साज‍िश, संजय बुटाना गिरोह का शॉर्प शूटर साथी संग गिरफ्तार - Sanjay Butana Gang Gangster nabbed

तिहाड़ जेल में एक बार फिर गैंगवार, गोगी गैंग के बदमाश पर कैदियों ने किया हमला - TIHAR JAIL

राजौरी गार्डन के बर्गर किंग रेस्टोरेंट के अंदर करीब 10 राउंड फायरिंग, एक की मौत; गैंगवार की जताई जा रही आशंका - Firing at Burger King

Gang War: दिल्ली-गाजियाबाद के बदमाशों में गैंगवार, तीन को लगी गोली, 24 के खिलाफ केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.