ETV Bharat / sports

साउथ अफ्रीका दौरे से टीम इंडिया का ये स्टार बल्लेबाज करेगा वापसी, देखिए ये हैरतअंगेज आंकड़े - भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके ही घर में 10 दिसंबर से 3 मैचों की टी20 सारीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया में एक तूफानी बल्लेबाज की वापसी होने वाली है. आईसीसी विश्व कप 2023 से आराम के बाद ये खिलाड़ी टीम में वापसी करेगा.

Team India
भारतीय टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 6:39 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम को 10 दिसंबर से अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत करनी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 10-14 दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका के 3 टी20 मैचों की सारीज खेलने वाली है. इस सीरीज में टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी होने वाली है. शुभमन गिल को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सारीज से आराम दिया गया था.

Shubman Gill
शुभमन गिल

अब गिल के टीम में वापसी करते ही ये सवाल उठ रहा है कि टीम में ओपनिंग कौन करेगा. यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत की थी. अब गिल के वापस आने के बाद कौन पारी की शुरुआत करता है और कौन बाहर बैठता है ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

गिल की साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी वापसी
अब गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बार फिर मैदान पर बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. उन्होंने 2023 में भारत के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. गिल ने साल 2023 में 11 टी20 मैच खेले और उन्होंने 11 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 304 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126* रहा है. अब गिल के पास मौका होगा कि वो दक्षिण अफ्रीका में जाकर अपने आंकड़ों को और बेहतर कर सकें.

  • Literally 8 Failures in 11 innings for Shubman Gill.

    9(9)
    77(47)
    6(11)
    7(9)
    3(9)
    126(63)*
    11(9)
    7(6)
    46(36)
    5(3)
    7(5)

    Still I want Gill to open with Ruturaj. Don't want that Selfish Jaiswal to open and again ruin my mood.

    We are coming Guys 🥵🔥😎 pic.twitter.com/k5ZP52w1hC

    — 🅂🄸🅁 (@imAnthoni_) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा गिल 29 वनडे मैचों में 5 शतक और 9 अर्धशतकों के साथ 1584 रन भी इस साल बनाए हैं. वो आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज भी हैं. शुभमन गिल वनडे विश्व कप 2023 में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्हें विश्व कप से ठीक पहले डेंगू हो गया था.

उन्होंने इलाज के चलते शुरुआत के दो मैच भी मिस कर दिए थे लेकिन वापसी के बाद वो कोई भी शतकीय पारी नहीं खेल पाए थे. इसके साथ ही उनको कमजोरी भी हुई थी. इसके साथ ही वो मैदान पर कई बार थका हुआ महसूस करते हुए भी देखे गए थे. अब गिल कुछ दिनों के आराम के बाद दोबार मैदान पर वापसी करेंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 - 10 दिसंबर - डरबन
  • दूसरा टी20 - 12 दिसंबर - केबेरा
  • तीसरा टी20 - 14 दिसंबर - जोहानिसबर्ग

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का दल
यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

ये भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट टीम का किया ऐलान, बावुमा को हटाकर मार्करम को दी कमान

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम को 10 दिसंबर से अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत करनी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 10-14 दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका के 3 टी20 मैचों की सारीज खेलने वाली है. इस सीरीज में टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी होने वाली है. शुभमन गिल को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सारीज से आराम दिया गया था.

Shubman Gill
शुभमन गिल

अब गिल के टीम में वापसी करते ही ये सवाल उठ रहा है कि टीम में ओपनिंग कौन करेगा. यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत की थी. अब गिल के वापस आने के बाद कौन पारी की शुरुआत करता है और कौन बाहर बैठता है ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

गिल की साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी वापसी
अब गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बार फिर मैदान पर बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. उन्होंने 2023 में भारत के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. गिल ने साल 2023 में 11 टी20 मैच खेले और उन्होंने 11 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 304 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126* रहा है. अब गिल के पास मौका होगा कि वो दक्षिण अफ्रीका में जाकर अपने आंकड़ों को और बेहतर कर सकें.

  • Literally 8 Failures in 11 innings for Shubman Gill.

    9(9)
    77(47)
    6(11)
    7(9)
    3(9)
    126(63)*
    11(9)
    7(6)
    46(36)
    5(3)
    7(5)

    Still I want Gill to open with Ruturaj. Don't want that Selfish Jaiswal to open and again ruin my mood.

    We are coming Guys 🥵🔥😎 pic.twitter.com/k5ZP52w1hC

    — 🅂🄸🅁 (@imAnthoni_) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा गिल 29 वनडे मैचों में 5 शतक और 9 अर्धशतकों के साथ 1584 रन भी इस साल बनाए हैं. वो आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज भी हैं. शुभमन गिल वनडे विश्व कप 2023 में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्हें विश्व कप से ठीक पहले डेंगू हो गया था.

उन्होंने इलाज के चलते शुरुआत के दो मैच भी मिस कर दिए थे लेकिन वापसी के बाद वो कोई भी शतकीय पारी नहीं खेल पाए थे. इसके साथ ही उनको कमजोरी भी हुई थी. इसके साथ ही वो मैदान पर कई बार थका हुआ महसूस करते हुए भी देखे गए थे. अब गिल कुछ दिनों के आराम के बाद दोबार मैदान पर वापसी करेंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 - 10 दिसंबर - डरबन
  • दूसरा टी20 - 12 दिसंबर - केबेरा
  • तीसरा टी20 - 14 दिसंबर - जोहानिसबर्ग

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का दल
यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

ये भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट टीम का किया ऐलान, बावुमा को हटाकर मार्करम को दी कमान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.