नई दिल्ली : भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सोशल मीडिया पर ज्यादातर एक्टिव रहते हैं. श्रेयस अय्यर अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियो अपलोड करते रहते हैं. अय्यर का अपनी बहन श्रेष्ठा के साथ एक डांस वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल 'टम-टम' डांस फैंस को खूब लुभा रहा है. लेकिन इस बार यह वीडियो अय्यर ने नहीं बल्कि उनकी बहन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. श्रेयस और श्रेष्ठा के इस अंदाज को देखकर लोग काफी अट्रैक्ट हो रहे हैं.
यह तमिल सॉन्ग टम-टम इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. कई लोग इस गाने पर रील्स बनाकर शेयर कर रहे हैं. श्रेष्ठा अय्यर ने भाई श्रेयस अय्यर के साथ 'टम-टम' सॉन्ग पर डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो एक बास्केटबॉल कोट का है, जहां श्रेयस-श्रेष्ठा टम-टम पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि श्रेयस ब्लैक टी शर्ट और व्हाइट पेंट पहने हुए हैं. वहीं, श्रेष्ठा येलो एंड ब्राउन आउटफिट में नजर आ रही हैं. इस वीडियो को श्रेष्ठा ने शनिवार 25 फरवरी को श्रेषस अय्यर को टैग करके शेयर किया था. अभी तक इस वीडियो को करीब 4 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वीडियो में एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है कि 'बेस्ट ट्रेंड के साथ बेस्ट डांस'. इससे पहले भी अय्यर ने पिछले रक्षाबंधन पर बहन श्रेष्ठा के साथ एक फनी वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों भाई-बहन खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे. इसके अलावा हाल ही में अय्यर ने शिखर धवन के साथ एक ट्रेंडिंग गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर की थी, जो कि खूब वायरल हुई थी. अय्यर ज्यादातर रील्स वीडियो अपलोड करते रहते हैं. श्रेयस ने चोटिल होने की वजह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नहीं खेला था. लेकिन ठीक होने के बाद उनकी दूसरे टेस्ट मुकाबले में वापसी हुई थी, जिसमें उन्होंने कुछ खास परफॉर्म नहीं किया था. अब इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में अय्यर का प्रदर्शन कैसा रहेगा यह देखना होगा.
पढ़ें- AUS Vs SA Final Match: वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारतीय मूल की ये महिला होंगी मैच रेफरी