नई दिल्लीः एलन मस्क द्वारा ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए भुगतान करने की घोषणा की गई थी. जिसके बाद ट्विटर ने उन सभी ट्विटर हैंडल अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है. इसमें कई सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने ट्विटर को भुगतान नहीं किया और नतीजा ये रहा कि अब उनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशान अब फेक और रियल अकाउंट होल्डर को ढूंढने में होगी. क्रिकेट जगत में भी कई सेलिब्रिटी के नाम से आगे से ब्लू टिक हटा दिया गया है.
इसमें विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटने पर अभिषेक नाम के यूजर ने कहा कि अब जब आपके पास ब्लू टिक नहीं है, तो हम कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप असली सचिन तेंदुलकर हैं. इस पर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट को रिट्वीट किया और लिखा, 'As of now, this is my blue tick verification!' (अभी तक, यह मेरा ब्लू टिक सत्यापन है!) उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वह ब्लू कलर की शर्ट पहने मुस्कुरा रहे हैं. सचिन के जवाब को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सचिन को ट्वीट को अभी तक करीब डेढ़ हजार लोग रिट्वीट कर चुके हैं.
-
As of now, this is my blue tick verification! 😬 https://t.co/BSk5U0zKkp pic.twitter.com/OEqBTM1YL2
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">As of now, this is my blue tick verification! 😬 https://t.co/BSk5U0zKkp pic.twitter.com/OEqBTM1YL2
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2023As of now, this is my blue tick verification! 😬 https://t.co/BSk5U0zKkp pic.twitter.com/OEqBTM1YL2
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2023
गौरतलब है कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए भारत में आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्रति महीना सदस्यता शुल्क 900 रुपये है. जबकि वेब के लिए शुल्क केवल 650 रुपये प्रति माह रखा गया है. इसके अलावा यूजर्स को 6,800 रुपये के वार्षिक शुल्क पर प्रीमियम सेवा की सदस्यता लेने का भी मौका है. इस शुल्क पर 566 रुपये प्रति महीना भुगतान करना पड़ रहा है. क्रिकेट जगह में सचिन तेंदुलकर के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, वीरेन्द्र सहवाग, केएल राहुल, यजुवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, कपिल देव, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाड़ियों के नाम के पीछे से भी ब्लू टिक हट गया है.
ये भी पढ़ेंः Twitter Blue Tick : इन खिलाड़ियों से ट्विटर ने छीन लिया अपना ब्लू टिक, इनके हैं बरकरार