ETV Bharat / sports

भारतीय क्रिकेट में यशपाल के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा: तेंदुलकर - दिल का दौरा

भारतीय क्रिकेटर रहे यशपाल शर्मा की मौत पर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया है. तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा, भारतीय क्रिकेट में यशपाल के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

यशपाल शर्मा  क्रिकेटर यशपाल शर्मा की मौत  सचिन तेंदुलकर का ट्वीट  भारतीय क्रिकेट में यशपाल का योगदान  Sachin Tendulkar tweet  Cricketer Yashpal Sharma death  Yashpal Sharma  Indian cricket  दिल का दौरा  Sports News in Hindi
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 2:16 PM IST

नई दिल्ली: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 1983 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य और धुरंधर बल्लेबाज रहे यशपाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सचिन ने कहा, भारतीय क्रिकेट में यशपाल के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

सचिन ने अपने ट्वीट में कहा, यशपाल शर्मा जी के निधन से स्तब्ध और गहरा दुख हुआ. साल 1983 विश्व कप के दौरान उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने की यादें ताजा हैं. भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. पूरे शर्मा परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

बता दें, साल 1983 विश्व कप में जब यशपाल भारत के लिए खेल रहे थे, तब सचिन की उम्र नौ साल की रही होगी. वह क्रिकेट के गुर सीख रहे थे और उस दौरान वह हर उस बल्लेबाज को देखना पसंद करते थे, जो तकनीकी रूप से मजबूत था और टीम के लिए योगदान देता था.

यह भी पढ़ें: 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक से निधन

शर्मा को मंगलवार को मॉनिंग वॉक से लौटने के बाद दिल का दौरा पड़ा और सुबह करीब साढ़े सात बजे वह गिर पड़े. उसी समय उन्होंने अंतिम सांस ली.

दाएं हाथ के बल्लेबाज, जो साल 1983 विश्व कप में भारत के मध्य क्रम की रीढ़ थे. उन्होंने 37 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 1,606 रन बनाए और 42 एकदिवसीय मैचों में 883 रन बनाए.

उन्होंने पंजाब, हरियाणा और रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए 160 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले और 8,933 रन बनाए.

लेकिन साल 1983 में भारत की पहली विश्व कप जीत में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा याद किया गया. वह टूर्नामेंट में कप्तान कपिल देव के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. यशपाल ने विश्व कप में 34.28 की औसत से 240 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए टोक्यो जाने को बेताब केरल के खेल मंत्री, मांगी इजाजत

शर्मा ने साल 1983 विश्व कप के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज पर 34 रन की जीत में भारत को 262/8 बनाने में मदद करने के लिए 89 (120 गेंदों पर) स्कोर किया था. मैनचेस्टर में उस जीत ने भारत को आगे बढ़ने और टूर्नामेंट जीतने का आत्मविश्वास दिया.

नई दिल्ली: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 1983 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य और धुरंधर बल्लेबाज रहे यशपाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सचिन ने कहा, भारतीय क्रिकेट में यशपाल के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

सचिन ने अपने ट्वीट में कहा, यशपाल शर्मा जी के निधन से स्तब्ध और गहरा दुख हुआ. साल 1983 विश्व कप के दौरान उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने की यादें ताजा हैं. भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. पूरे शर्मा परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

बता दें, साल 1983 विश्व कप में जब यशपाल भारत के लिए खेल रहे थे, तब सचिन की उम्र नौ साल की रही होगी. वह क्रिकेट के गुर सीख रहे थे और उस दौरान वह हर उस बल्लेबाज को देखना पसंद करते थे, जो तकनीकी रूप से मजबूत था और टीम के लिए योगदान देता था.

यह भी पढ़ें: 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक से निधन

शर्मा को मंगलवार को मॉनिंग वॉक से लौटने के बाद दिल का दौरा पड़ा और सुबह करीब साढ़े सात बजे वह गिर पड़े. उसी समय उन्होंने अंतिम सांस ली.

दाएं हाथ के बल्लेबाज, जो साल 1983 विश्व कप में भारत के मध्य क्रम की रीढ़ थे. उन्होंने 37 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 1,606 रन बनाए और 42 एकदिवसीय मैचों में 883 रन बनाए.

उन्होंने पंजाब, हरियाणा और रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए 160 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले और 8,933 रन बनाए.

लेकिन साल 1983 में भारत की पहली विश्व कप जीत में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा याद किया गया. वह टूर्नामेंट में कप्तान कपिल देव के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. यशपाल ने विश्व कप में 34.28 की औसत से 240 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए टोक्यो जाने को बेताब केरल के खेल मंत्री, मांगी इजाजत

शर्मा ने साल 1983 विश्व कप के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज पर 34 रन की जीत में भारत को 262/8 बनाने में मदद करने के लिए 89 (120 गेंदों पर) स्कोर किया था. मैनचेस्टर में उस जीत ने भारत को आगे बढ़ने और टूर्नामेंट जीतने का आत्मविश्वास दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.