एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया) : नीदरलैंड ने रविवार को सुपर-12 के महत्वपूर्ण मैच में दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए उसे टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया. इससे ‘चोकर्स’ दक्षिण अफ्रीका की टीम फिर से आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद नीदरलैंड की टीम एकजुट बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत चार विकेट पर 158 रन का सम्मानजनक स्केार बनाने में सफल रही. इसके बाद उसके गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 145 रन के स्कोर पर रोककर विश्व क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में यह नीदरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर पहली जीत थी. दक्षिण अफ्रीका की इस हार से भारत का सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित हो गया. भारत को दिन में जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में मैच खेलना है. नीदरलैंड की इस जीत से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर 12 मुकाबला ‘वर्चुअल नॉकआउट’ बन गया क्योंकि विजयी टीम भारत के साथ ग्रुप दो से नॉकआउट चरण में पहुंच जाएगी.
-
#T20WorldCup: Netherlands stun South Africa by 13 runs in Adelaide; India qualify for the semi-finals. pic.twitter.com/M9e2TRCSN5
— ANI (@ANI) November 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#T20WorldCup: Netherlands stun South Africa by 13 runs in Adelaide; India qualify for the semi-finals. pic.twitter.com/M9e2TRCSN5
— ANI (@ANI) November 6, 2022#T20WorldCup: Netherlands stun South Africa by 13 runs in Adelaide; India qualify for the semi-finals. pic.twitter.com/M9e2TRCSN5
— ANI (@ANI) November 6, 2022
नीदरलैंड की यह सुपर 12 चरण में दूसरी जीत है, उसने इससे पहले जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराया था. इस 159 रन के प्रतिस्पर्धी स्कोर का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान टेम्बा बावुमा (20 रन) और क्विंटन डिकॉक (13 रन) के विकेट जल्द ही गंवा दिए.
राइली रोसौव (25 रन) ने अच्छी शुरूआत की लेकिन वह ब्रैंडन ग्लोवर (नौ रन देकर तीन विकेट) का पहला शिकार बने जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 64 रन हो गया. ऐडन मार्कराम (17 रन) और डेविड मिलर (17 रन) ने फिर चौथे विकेट के लिए 26 रन की भागीदारी निभाई जिसके बाद टीम ने जल्द ही तीन विकेट खो दिए जिसमें से दो विकेट ग्लोवर के एक ओवर में गिरे. इससे दक्षिण अफ्रीकी की उम्मीदों को करारा झटका लगा.
-
WHAT A WIN! 🤩
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Netherlands defeat South Africa in their final Group 2 match of #T20WorldCup#SAvNED |📝: https://t.co/uV2K8BEShf pic.twitter.com/FiN3eRnDim
">WHAT A WIN! 🤩
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 6, 2022
Netherlands defeat South Africa in their final Group 2 match of #T20WorldCup#SAvNED |📝: https://t.co/uV2K8BEShf pic.twitter.com/FiN3eRnDimWHAT A WIN! 🤩
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 6, 2022
Netherlands defeat South Africa in their final Group 2 match of #T20WorldCup#SAvNED |📝: https://t.co/uV2K8BEShf pic.twitter.com/FiN3eRnDim
मार्कराम को फ्रेड क्लासेन ने 13वें ओवर में आउट किया जिसमें स्टीफन मेबर्ग ने शार्ट कवर पर उनका शानदार कैच लपका. ग्लोवर ने फिर खतरनाक दिख रहे मिलर और वेन पार्नेल को तीन गेंद के अंदर पवेलियन लौटाकर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीद ही तोड़ दी जिससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 113 रन हो गया.
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप खेलने पहुंचे श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणातिलक पर रेप का आरोप, सिडनी में गिरफ्तार
इसके बाद हेनरिच क्लासेन और केशव महाराज के लिए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाना पहाड़ जैसा हो गया और दक्षिण अफ्रीकी टीम 13 रन से हार गई. इससे पहले मेबर्ग (30 गेंद में 37 रन) और मैक्स ओडोड (29 रन) ने नीदरलैंड की टीम को अच्छी शुरूआत कराई जिसमें पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई.
-
The Netherlands have South Africa four down and the Proteas still have plenty of work to chase down the victory total 👀
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Who wins from here?#T20WorldCup | #SAvNED | 📝 https://t.co/uV2K8BWt8N pic.twitter.com/pCo2DLhVnc
">The Netherlands have South Africa four down and the Proteas still have plenty of work to chase down the victory total 👀
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 6, 2022
Who wins from here?#T20WorldCup | #SAvNED | 📝 https://t.co/uV2K8BWt8N pic.twitter.com/pCo2DLhVncThe Netherlands have South Africa four down and the Proteas still have plenty of work to chase down the victory total 👀
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 6, 2022
Who wins from here?#T20WorldCup | #SAvNED | 📝 https://t.co/uV2K8BWt8N pic.twitter.com/pCo2DLhVnc
इन दोनों के अलावा टॉम कूपर (19 गेंद में 35 रन) और कोलिन एकरमैन (26 गेंद में नाबदा 41 रन) ने तेजी से रन जुटाकर नीदरलैंड को 150 रन के पार कराया. एकरमैन की पारी में तीन चौके और दो गगनदायी छक्के जड़े थे जबकि कूपर ने दो चौके और इतने ही छक्के जमाए.
एनरिच नोर्किया (10 रन देकर एक विकेट) को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका का कोई भी तेज गेंदबाज नीदरलैंड को नुकसान नहीं पहुंचा पाया जिसमें वेन पार्नेल, कागिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी सभी ने रन लुटाए. बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज (27 रन देकर दो विकेट) ने दो विकेट हासिल किये जबकि मार्कराम (16 रन देकर एक विकेट) ने एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा.
संक्षिप्त स्कोर: नीदरलैंड 158/4 (कॉलिन एकरमैन 41, टॉम कूपर 35; केशव महाराज 2-27) बनाम दक्षिण अफ्रीका 145/8 (रिली रोसौव 25, हेनरिक क्लासेन 21; ब्रैंडन ग्लोवर 3-9).
ऐसे गिरे साउथ अफ्रीका के विकेट
- क्विंटन डिकॉक (13) को क्लासेन ने विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथ कैच कराया. बॉल हल्के एज के साथ एडवर्ड्स के पास पहुंची.
- फास्ट मीडियम वैन मीकेरेन ने टेंबा बावुमा (20) को बोल्ड कर दिया.
- ब्रैंडन ग्लोवर की लेग कटर बॉल पर राइली रोसौव डीप स्क्वैयर में ओ'डॉड के हाथ कैच हुए.
- क्लासेन की गेंद को एडेन मार्करम (17) शार्ट कवर में खड़े मायबर्ग के हाथ में मार बैठे.
- मिलर के बल्ले से टॉप एज लगा और मेर्वे ने शार्ट फाइन लेग पर कैच किया.
- ग्लोवर की बॉल परनेल के बल्ले का एज लेकर विकेटकीपर एडवर्ड्स के ग्लव्स में पहुंच गई.
- डी लीड की बॉल को हेनरिक क्लासेन डीप मिड विकेट में फ्रेड क्लासेन के हाथ मार बैठे.
दक्षिण अफ्रीका vs नीदरलैंड : हेड टू हेड
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच केवल एक बार आमना-सामना हुआ है. टी-20 विश्व कप 2014 के दौरान खेले गए उस मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने छह रन से जीता था. प्रोटियाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145/9 रन बनाए थे, जिसके जवाब में नीदरलैंड 139 पर ऑलआउट हो गई थी. प्लेयर ऑफ द मैच इमरान ताहिर ने उस मुकाबले में 4/21 शानदार प्रदर्शन किया था.
दोनों टीमें -
दक्षिण अफ्रीका - टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीज़ा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, राइली रोसौव, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक, वेन पार्नेल, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी, मार्को जेन्सन, ट्रिस्टन स्टब्स.
नीदरलैंड - स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मर्व, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup : भारत के सेमीफाइल में पहुंचने की ये है सबसे बड़ी बाधा, ऐसी हैं संभावनाएं
पिच रिपोर्ट -
पिच रिपोर्ट की बात करें तो शुरुआत में तेज गेंदबाजों को विकेट मिलेंगे, और पॉवरप्ले में बल्लेबाजी मुश्किल रहने वाली है. टीमों को चाहिए कि पॉवरप्ले में रन बनाए लेकिन ध्यान में रखे कि बेशक धीमी शुरुआत हो लेकिन पॉवरप्ले में एक विकेट से अधिक ना गिरने दिया जाए. अगर पॉवरप्ले में 2 या इससे अधिक विकेट गिरे, तो दोनों में से कोई भी टीम हो उस पर दबाव आ जाएगा. मिडिल आर्डर में सिर्फ छक्कों चौकों के भरोसे नहीं रहा जा सकता, ये बड़ी गलती साबित हो सकती है. टीम को चाहिए कि मिडिल आर्डर में भी सिंगल और डबल पर भी जोर दे.