सूरत: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के एलिमिनेटर में तीखी बहस हुई, जिसके बाद से ही ये पूरा मामला तूल पकड़ने लगा है. ये पूरी घटना इंडिया कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स मैच के दौरान लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में बुधवार को हुई. इस घटना के बाद श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है. उन्होंने गंभीर पर उन्हें फिक्सर बोलने के इल्जाम लगाए हैं.
-
Some heated conversation between Gautam Gambhir and S Sreesanth in the LLC. pic.twitter.com/1MZFHA1MFz
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Some heated conversation between Gautam Gambhir and S Sreesanth in the LLC. pic.twitter.com/1MZFHA1MFz
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 7, 2023Some heated conversation between Gautam Gambhir and S Sreesanth in the LLC. pic.twitter.com/1MZFHA1MFz
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 7, 2023
श्रीसंत ने मैच के बाद कहा कि, 'मिस्टर फाइटर के साथ जो कुछ हुआ, उस पर मैं बस कुछ स्पष्ट करना चाहता था. जो हमेशा अपने सभी सहयोगियों के साथ बिना किसी कारण के लड़ते हैं. वह अपने सीनियर खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करते, जिनमें वीरू भाई और कई लोग शामिल हैं. यहां भी बिल्कुल वैसा ही हुआ. बिना किसी कारण के वह मुझे बोलते रहे, जो बहुत ही गलत बात है और ऐसा कुछ जो मिस्टर गौतम गंभीर को नहीं कहना चाहिए था. मैं बस आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि मेरी कोई गलती नहीं है. ये देर-सबेर आपको पता चल जाएगा कि गौती ने क्या किया है'.
-
S Sreesanth on Gautam Gambhir:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"He kept calling me a fixer".pic.twitter.com/qPtSdEXTjp
">S Sreesanth on Gautam Gambhir:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023
"He kept calling me a fixer".pic.twitter.com/qPtSdEXTjpS Sreesanth on Gautam Gambhir:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023
"He kept calling me a fixer".pic.twitter.com/qPtSdEXTjp
इसके बाद गुरुवार सुबह श्रीसंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लाइव आए और गंभीर पर 'एफ' शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. केरल के तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि गंभीर ने 2013 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग कांड का जिक्र करते हुए उन्हें 'फिक्सर' कहा था.
श्रीसंत ने कहा, 'मैंने एक भी बुरे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. मैं कहता रहा 'आप क्या कह रहे हैं? आप क्या कह रहे हैं? मेरी भाषा के लिए मुझे माफ करें लेकिन उन्होंने कहा 'भाड़ में जाओ फिक्सर'. ये वो भाषा है जिसका इस्तेमाल उन्होंने लाइव टीवी पर किया था. जब अंपायरों ने उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश की तो उन्होंने इसी भाषा का इस्तेमाल किया'.