ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा के लिए क्यों है आज का दिन खास, जानिए उन्होंने 13 दिसंबर को बनाया था कौन सा महारिकॉर्ड - भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. रोहित के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ पाना मुश्किल होगा. रोहित ने वो रिकॉर्ड आज ही के दिन बनाया था इसलिए आज का दिन उनके लिए खास हैं.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 3:43 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट से अपना करियर शुरुआत की थी. रोहित टीम के लिए अपने शुरुआती मैचों में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते थे. उन्होंने बाद में मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी की लेकिन एमएस धोनी ने रोहित को पारी की शुरुआत करने का मौका दिया. इसके बाद से रोहित शर्मा भारत के सलामी बल्लेबाज बन गए.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और तब से अब तक वो पारी की शुरुआत करते ही नजर आते हैं. रोहित के लिए आज का दिन खास है. आज ही के दिन उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड किया था. तो आज हम आपको उसके बारे में ही बताने वाले हैं.

आज का दिन है रोहित के लिए खास
दरअसल रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर के दिन ही अपनी तीसरी डबल सेंचुरी लगाई थी. रोहित विश्व क्रिकेट में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2017 को पंजाब के मोहाली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 208 रनों की पारी खेलकर अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया था. इस पारी में रोहित शर्मा ने 153 गेंदों का सामना किया था और 13 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के लगाए थे. इसके साथ ही वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. अब तक वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज ने 2 दोहरे शतक भी नहीं लगाए हैं.

रोहित शर्मा ने अपना पहला दोहरा शतक 2 नवंबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158 गेंदों में 209 रनों की पारी खेली थी. रोहित का दूसरा दोहरा शतक 13 नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ ही आया था. उन्होंने 173 गेंदों में 264 रनों की पारी खेली थी. ये उनके वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर हैं.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित ने किस फॉर्मेट में कब किया इंडिया के लिए डेब्यू
रोहित शर्मा ने पहले वनडे, फिर टी20 और अंत में टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. उन्होंने 23 जून 2007 को राहुल द्रविड़ की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. हिटमैन ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका के डरबन में अपना टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने 6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

किस फॉर्मेट में कितने रन बना चुके हैं रोहित
रोहित शर्मा ने 262 वनडे मैचों की 254 पारियों में 49.12 की औसत और 91.97 की स्ट्राइक रेट की मदद से 10709 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 31 शतक और 55 अर्धशतक भी जड़े हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 994 चौके और 323 छक्के भी दर्ज हैं. वो वनडे में 9 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.

हिटमैन ने 148 टी20 मैचों की 140 पारियों में 31.32 की औसत और 139.24 की स्ट्राइक रेट के साथ 3853 रन बनाए हैं. टी20 में रोहित के नाम 4 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज हैं. उनके नाम 348 चौके और 182 छक्के लगाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में भी 1 विकेट हासिल किया है.

रोहित ने भारत के लिए 52 की 88 पारियों में 10 शतक और 16 अर्धशतकों के साथ 3677 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 46.54 और स्ट्राइक रेट 56.27 का रहा है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित 394 चौके और 77 छक्के भी जड़ चुके हैं. उनके नाम टेस्ट में 2 विकेट भी दर्ज हैं.

ये खबर भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 की हार पर दिया इमोशनल बयान, जानिए कही कौनसी दिल छूल लेने वाली बात

नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट से अपना करियर शुरुआत की थी. रोहित टीम के लिए अपने शुरुआती मैचों में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते थे. उन्होंने बाद में मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी की लेकिन एमएस धोनी ने रोहित को पारी की शुरुआत करने का मौका दिया. इसके बाद से रोहित शर्मा भारत के सलामी बल्लेबाज बन गए.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और तब से अब तक वो पारी की शुरुआत करते ही नजर आते हैं. रोहित के लिए आज का दिन खास है. आज ही के दिन उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड किया था. तो आज हम आपको उसके बारे में ही बताने वाले हैं.

आज का दिन है रोहित के लिए खास
दरअसल रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर के दिन ही अपनी तीसरी डबल सेंचुरी लगाई थी. रोहित विश्व क्रिकेट में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2017 को पंजाब के मोहाली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 208 रनों की पारी खेलकर अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया था. इस पारी में रोहित शर्मा ने 153 गेंदों का सामना किया था और 13 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के लगाए थे. इसके साथ ही वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. अब तक वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज ने 2 दोहरे शतक भी नहीं लगाए हैं.

रोहित शर्मा ने अपना पहला दोहरा शतक 2 नवंबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158 गेंदों में 209 रनों की पारी खेली थी. रोहित का दूसरा दोहरा शतक 13 नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ ही आया था. उन्होंने 173 गेंदों में 264 रनों की पारी खेली थी. ये उनके वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर हैं.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित ने किस फॉर्मेट में कब किया इंडिया के लिए डेब्यू
रोहित शर्मा ने पहले वनडे, फिर टी20 और अंत में टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. उन्होंने 23 जून 2007 को राहुल द्रविड़ की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. हिटमैन ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका के डरबन में अपना टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने 6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

किस फॉर्मेट में कितने रन बना चुके हैं रोहित
रोहित शर्मा ने 262 वनडे मैचों की 254 पारियों में 49.12 की औसत और 91.97 की स्ट्राइक रेट की मदद से 10709 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 31 शतक और 55 अर्धशतक भी जड़े हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 994 चौके और 323 छक्के भी दर्ज हैं. वो वनडे में 9 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.

हिटमैन ने 148 टी20 मैचों की 140 पारियों में 31.32 की औसत और 139.24 की स्ट्राइक रेट के साथ 3853 रन बनाए हैं. टी20 में रोहित के नाम 4 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज हैं. उनके नाम 348 चौके और 182 छक्के लगाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में भी 1 विकेट हासिल किया है.

रोहित ने भारत के लिए 52 की 88 पारियों में 10 शतक और 16 अर्धशतकों के साथ 3677 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 46.54 और स्ट्राइक रेट 56.27 का रहा है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित 394 चौके और 77 छक्के भी जड़ चुके हैं. उनके नाम टेस्ट में 2 विकेट भी दर्ज हैं.

ये खबर भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 की हार पर दिया इमोशनल बयान, जानिए कही कौनसी दिल छूल लेने वाली बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.