ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा बोले, वनडे क्रिकेट की चमक फीकी होने की बातें बकवास

दुनिया भर में लगातार बढ़ती टी20 लीग की वजह से क्रिकेट कार्यक्रम काफी व्यस्त होता जा रहा है. जिससे हाल में 50 ओवर के क्रिकेट के भविष्य पर काफी चिंताएं व्यक्त की गई हैं. हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि खेल के सभी प्रारूप महत्वपूर्ण हैं.

Rohit Sharma Statement  Rohit Sharma  team india captain rohit sharma  Rohit Talks about ODI cricket  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  रोहित शर्मा  वनडे क्रिकेट की चमक फीकी होने की बातें बकवास
Rohit Sharma
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 8:10 PM IST

मुंबई: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक दिवसीय क्रिकेट की चमक फीकी होने जैसी बातों को खारिज करते हुए कहा कि उनके लिए खेल के सभी प्रारूप महत्वपूर्ण हैं. दुनिया भर में लगातार बढ़ती टी20 लीग की वजह से क्रिकेट कार्यक्रम काफी व्यस्त होता जा रहा है और शीर्ष खिलाड़ियों (बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट) को कुछ कड़े फैसले लेने पर बाध्य होना पड़ रहा है जिससे हाल में 50 ओवर के क्रिकेट के भविष्य पर काफी चिंताएं व्यक्त की गईं.

रोहित ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, मेरा नाम ही वनडे क्रिकेट से बना है. सब बेकार की बातें हैं. लोग पहले टेस्ट क्रिकेट (के खतरे में होने) की बातें कर रहे थे. रोहित ने कहा, मेरे लिए क्रिकेट महत्वपूर्ण है, भले ही कोई भी प्रारूप हो. मैं कभी नहीं कहूंगा कि वनडे खत्म हो रहा है या टी20 खत्म हो रहा है या फिर टेस्ट क्रिकेट अंत के करीब है. उन्होंने कहा, काश एक और प्रारूप भी होता क्योंकि मेरे लिए इस खेल को खेलना सबसे महत्वपूर्ण है. हर किसी की पसंद होती है कि वह किस प्रारूप में खेलना चाहता है और किस में नहीं, लेकिन मेरे लिए सभी तीनों प्रारूप अहम हैं.

यह भी पढ़ें: भारत ने पहले वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

रोहित का अगला टूर्नामेंट दुबई में एशिया कप होगा जो इस महीने के अंत में शुरू हो रहा है. भारत अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. पिछली बार दोनों टीमें जब पिछले साल टी20 विश्व कप में एक दूसरे से भिड़ी थीं तो भारत को 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, हम पिछले साल दुबई में पाकिस्तान से खेले थे, जिसमें निश्चित रूप से नतीजा हमारे हक में नहीं रहा था. लेकिन टीम अब अलग अंदाज में खेल रही है और टीम ने अलग तरीके से तैयारी की है इसलिए तब से अब तक काफी चीजें बदल गई हैं.

मौजूदा चैम्पियन भारत रिकॉर्ड आठवीं बार इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करेगा. उन्होंने कहा, एशिया कप में हमारा ध्यान इस पर होगा कि हम बतौर टीम क्या हासिल करते हैं, जिसमें हम यह नहीं सोचेंगे कि हम किससे भिड़ रहे हैं, वो भले ही पाकिस्तान हो, बांग्लादेश हो या फिर श्रीलंका. बतौर टीम हम एशिया कप से पहले कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं. हमें इस प्रक्रिया को जारी रखना होगा.

यह भी पढ़ें: गांगुली बोले, विराट और रोहित की अपनी अलग स्टाइल, मैं कप्तानों की तुलना नहीं करता

टी20 विश्व कप इस साल के अंत में होना है और रोहित ने कहा, लगभग 80 से 90 प्रतिशत टीम तैयार है. उन्होंने कहा, अब भी टी20 विश्व कप में ढाई महीने के करीब का समय बचा है. इससे पहले हमें एशिया कप में खेलना है और फिर ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो घरेलू सीरीज हैं. उन्होंने कहा, इसमें अगर बदलाव होते हैं तो तीन-चार बदलाव हो सकते हैं जो परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. हम अभी तक भारत में खेल रहे थे और फिर संयुक्त अरब अमीरात में खेलेंगे इसलिए ऑस्ट्रेलिया में हालात अलग होंगे. हमें देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया में हमारी टीम के लिए क्या ठीक रहता है.

मुंबई: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक दिवसीय क्रिकेट की चमक फीकी होने जैसी बातों को खारिज करते हुए कहा कि उनके लिए खेल के सभी प्रारूप महत्वपूर्ण हैं. दुनिया भर में लगातार बढ़ती टी20 लीग की वजह से क्रिकेट कार्यक्रम काफी व्यस्त होता जा रहा है और शीर्ष खिलाड़ियों (बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट) को कुछ कड़े फैसले लेने पर बाध्य होना पड़ रहा है जिससे हाल में 50 ओवर के क्रिकेट के भविष्य पर काफी चिंताएं व्यक्त की गईं.

रोहित ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, मेरा नाम ही वनडे क्रिकेट से बना है. सब बेकार की बातें हैं. लोग पहले टेस्ट क्रिकेट (के खतरे में होने) की बातें कर रहे थे. रोहित ने कहा, मेरे लिए क्रिकेट महत्वपूर्ण है, भले ही कोई भी प्रारूप हो. मैं कभी नहीं कहूंगा कि वनडे खत्म हो रहा है या टी20 खत्म हो रहा है या फिर टेस्ट क्रिकेट अंत के करीब है. उन्होंने कहा, काश एक और प्रारूप भी होता क्योंकि मेरे लिए इस खेल को खेलना सबसे महत्वपूर्ण है. हर किसी की पसंद होती है कि वह किस प्रारूप में खेलना चाहता है और किस में नहीं, लेकिन मेरे लिए सभी तीनों प्रारूप अहम हैं.

यह भी पढ़ें: भारत ने पहले वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

रोहित का अगला टूर्नामेंट दुबई में एशिया कप होगा जो इस महीने के अंत में शुरू हो रहा है. भारत अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. पिछली बार दोनों टीमें जब पिछले साल टी20 विश्व कप में एक दूसरे से भिड़ी थीं तो भारत को 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, हम पिछले साल दुबई में पाकिस्तान से खेले थे, जिसमें निश्चित रूप से नतीजा हमारे हक में नहीं रहा था. लेकिन टीम अब अलग अंदाज में खेल रही है और टीम ने अलग तरीके से तैयारी की है इसलिए तब से अब तक काफी चीजें बदल गई हैं.

मौजूदा चैम्पियन भारत रिकॉर्ड आठवीं बार इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करेगा. उन्होंने कहा, एशिया कप में हमारा ध्यान इस पर होगा कि हम बतौर टीम क्या हासिल करते हैं, जिसमें हम यह नहीं सोचेंगे कि हम किससे भिड़ रहे हैं, वो भले ही पाकिस्तान हो, बांग्लादेश हो या फिर श्रीलंका. बतौर टीम हम एशिया कप से पहले कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं. हमें इस प्रक्रिया को जारी रखना होगा.

यह भी पढ़ें: गांगुली बोले, विराट और रोहित की अपनी अलग स्टाइल, मैं कप्तानों की तुलना नहीं करता

टी20 विश्व कप इस साल के अंत में होना है और रोहित ने कहा, लगभग 80 से 90 प्रतिशत टीम तैयार है. उन्होंने कहा, अब भी टी20 विश्व कप में ढाई महीने के करीब का समय बचा है. इससे पहले हमें एशिया कप में खेलना है और फिर ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो घरेलू सीरीज हैं. उन्होंने कहा, इसमें अगर बदलाव होते हैं तो तीन-चार बदलाव हो सकते हैं जो परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. हम अभी तक भारत में खेल रहे थे और फिर संयुक्त अरब अमीरात में खेलेंगे इसलिए ऑस्ट्रेलिया में हालात अलग होंगे. हमें देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया में हमारी टीम के लिए क्या ठीक रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.