ETV Bharat / sports

Rohit Sharma का धमाकेदार रिकॉर्ड, वनडे में दूसरे सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने - asia cup 2023

वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में एक और मुकाम हासिल किया है. रोहित वनडे में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा.

Rohit Sharma completes 10000 ODI runs
रोहित शर्मा 10000 वनडे रन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 8:35 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 8:55 PM IST

कोलंबो : रोहित शर्मा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले भारत के छठे और दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए हैं.

भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को एशिया कप सुपर चार मैच में अपना 22वां रन पूरा करते ही यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल की. वह तेज गेंदबाज कासुन रजिता पर उनके सिर के ऊपर से छक्का जड़कर इस मुकाम पर पहुंचे.

भारत की तरफ से रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), विराट कोहली (13,024), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,773) ने वनडे में 10,000 से अधिक रन बनाए थे. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को अपनी 122 रन की पारी के दौरान वनडे में 13,000 रन पूरे किए थे.

  • Among the 15 batters with 10,000 ODI runs, Rohit Sharma is the second-fastest to the milestone, right after Virat Kohli 🙌 pic.twitter.com/wqjNMbhEWA

    — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोहित का यह 248वां वनडे मैच है और वह 241वीं पारी में 10,000 रन के मुकाम पर पहुंचे. केवल कोहली (205 पारी) ने ही उनसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. तेंदुलकर 259 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे.

  • Milestones of Rohit Sharma today:

    - 2nd fastest to complete 10,000 runs.
    - fastest to complete 8000 runs as an opener.
    - First Indian to complete 10 fifty plus score in Asia Cup
    - Most runs in Asia Cup 2023

    - An all-time legend. pic.twitter.com/ImNkHkpt5p

    — Johns. (@CricCrazyJohns) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोहित दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 50 ओवरों की क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2014 में कोलकाता में 264 रन की पारी खेली थी जो वनडे में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है.

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2013 में 209 रन और श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में नाबाद 208 रन बनाए थे. उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 30 शतक लगाए हैं.

आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में 23 जून 2007 को वनडे में पदार्पण करने वाले रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 2,251 रन बनाए हैं. उन्होंने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 1500 से अधिक रन बनाए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

कोलंबो : रोहित शर्मा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले भारत के छठे और दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए हैं.

भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को एशिया कप सुपर चार मैच में अपना 22वां रन पूरा करते ही यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल की. वह तेज गेंदबाज कासुन रजिता पर उनके सिर के ऊपर से छक्का जड़कर इस मुकाम पर पहुंचे.

भारत की तरफ से रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), विराट कोहली (13,024), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,773) ने वनडे में 10,000 से अधिक रन बनाए थे. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को अपनी 122 रन की पारी के दौरान वनडे में 13,000 रन पूरे किए थे.

  • Among the 15 batters with 10,000 ODI runs, Rohit Sharma is the second-fastest to the milestone, right after Virat Kohli 🙌 pic.twitter.com/wqjNMbhEWA

    — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोहित का यह 248वां वनडे मैच है और वह 241वीं पारी में 10,000 रन के मुकाम पर पहुंचे. केवल कोहली (205 पारी) ने ही उनसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. तेंदुलकर 259 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे.

  • Milestones of Rohit Sharma today:

    - 2nd fastest to complete 10,000 runs.
    - fastest to complete 8000 runs as an opener.
    - First Indian to complete 10 fifty plus score in Asia Cup
    - Most runs in Asia Cup 2023

    - An all-time legend. pic.twitter.com/ImNkHkpt5p

    — Johns. (@CricCrazyJohns) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोहित दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 50 ओवरों की क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2014 में कोलकाता में 264 रन की पारी खेली थी जो वनडे में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है.

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2013 में 209 रन और श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में नाबाद 208 रन बनाए थे. उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 30 शतक लगाए हैं.

आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में 23 जून 2007 को वनडे में पदार्पण करने वाले रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 2,251 रन बनाए हैं. उन्होंने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 1500 से अधिक रन बनाए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

Last Updated : Sep 12, 2023, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.