ETV Bharat / sports

टी20 अंतरराष्ट्रीय में नए 'सिक्सर किंग' बने रोहित शर्मा - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 20 गेंद में अपनी 46 रन की नाबाद पारी में चार छक्के लगाए और टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने कुल छक्कों की संख्या 176 पर पहुंचाई, जो कि नया रिकॉर्ड है.

T20 Internationals  rohit sharma  sixer king  टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच  रोहित शर्मा  सिक्सर किंग
Rohit Sharma
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20 Internationals) क्रिकेट मैच में अपनी नाबाद 46 रन की पारी के दौरान पहला छक्का जड़ते ही क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. अब तक 138 मैच खेल चुके रोहित ने 20 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के लगाए और टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20 Internationals) में अपने कुल छक्कों की संख्या 176 पर पहुंचाई जो कि नया रिकॉर्ड है.

रोहित ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 121 मैचों में 172 छक्के लगा रखे हैं. गप्टिल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप में सातवीं बार भाग लेंगे और तब उनके और भारतीय कप्तान के बीच छक्कों की जंग भी रोचक होगी.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS T20 Match: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया

रोहित और गप्टिल के अलावा फिलहाल किसी भी अन्य खिलाड़ी के इस जंग में शामिल होने की संभावना नहीं है क्योंकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल काबिज हैं. वह 124 छक्कों के साथ रोहित और गप्टिल से काफी पीछे हैं.

भारत की तरफ से रोहित के अलावा विराट कोहली (106 मैचों में 104 छक्के) ने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20 Internationals) क्रिकेट में 100 से अधिक छक्के लगाए हैं. विश्व के कुल 10 बल्लेबाज क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 से अधिक छक्के लगा चुके हैं.

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20 Internationals) क्रिकेट मैच में अपनी नाबाद 46 रन की पारी के दौरान पहला छक्का जड़ते ही क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. अब तक 138 मैच खेल चुके रोहित ने 20 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के लगाए और टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20 Internationals) में अपने कुल छक्कों की संख्या 176 पर पहुंचाई जो कि नया रिकॉर्ड है.

रोहित ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 121 मैचों में 172 छक्के लगा रखे हैं. गप्टिल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप में सातवीं बार भाग लेंगे और तब उनके और भारतीय कप्तान के बीच छक्कों की जंग भी रोचक होगी.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS T20 Match: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया

रोहित और गप्टिल के अलावा फिलहाल किसी भी अन्य खिलाड़ी के इस जंग में शामिल होने की संभावना नहीं है क्योंकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल काबिज हैं. वह 124 छक्कों के साथ रोहित और गप्टिल से काफी पीछे हैं.

भारत की तरफ से रोहित के अलावा विराट कोहली (106 मैचों में 104 छक्के) ने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20 Internationals) क्रिकेट में 100 से अधिक छक्के लगाए हैं. विश्व के कुल 10 बल्लेबाज क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 से अधिक छक्के लगा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.