नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के लिए इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलबोरो को मैदानी अंपायर बनाया गया है. अब ये दोनों अंपायार रविवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व कप फाइनल में अपने फैसलों से फैंस का दिल जीतते हुए नजर आएंगे.
-
Match officials announced for the #CWC23 final on November 19 👀#INDvAUShttps://t.co/xhu8Ln6Ymf
— ICC (@ICC) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Match officials announced for the #CWC23 final on November 19 👀#INDvAUShttps://t.co/xhu8Ln6Ymf
— ICC (@ICC) November 17, 2023Match officials announced for the #CWC23 final on November 19 👀#INDvAUShttps://t.co/xhu8Ln6Ymf
— ICC (@ICC) November 17, 2023
ये होंगे विश्व कप 2023 के फाइनल में मैदानी अंपायर
बता दें कि कैटलबोरो 2015 विश्व कप फाइनल में भी अंपायरिंग कर चुके हैं. अब ये उनका दूसरा मौका होगा तब वो विश्व कप के फाइनल में अंपायरिंग करेंगे. साल 2015 में हुए विश्व कप फाइनल में उन्होंने अंपायर कुमार धर्मसेना के साथ मैदानी अंपायरिंग की थी. इसके अलावा इलिंगवर्थ का भी यह दूसरा विश्व कप फाइनल होगा लेकिन पहली बार वो मैच अधिकारी के तौर पर मौजूद होंग. वह 1992 विश्व कप में बतौर खिलाड़ी खेले थे.
-
Richard Kettleborough and Richard Illingworth will stand as the on-field umpires in the #CWC23 final pic.twitter.com/cWt6zwCjqZ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Richard Kettleborough and Richard Illingworth will stand as the on-field umpires in the #CWC23 final pic.twitter.com/cWt6zwCjqZ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 17, 2023Richard Kettleborough and Richard Illingworth will stand as the on-field umpires in the #CWC23 final pic.twitter.com/cWt6zwCjqZ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 17, 2023
टीवी और फॉर्थ अंपायर की ये निभाएंगे भूमिका
इस फाइनल मैच के लिए अन्य अधिकारियों में त्रिनिदाद एवं टोबैगो के जोएल विल्सन तीसरे अंपायर, न्यूजीलैंड के क्रिस गाफाने चौथे अंपायर और मैच रैफरी जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्रोफ्ट होंगे. ये सभी सेमीफाइनल की अंपायरिंग टीम का हिस्सा थे. इलिंगवर्थ और कैटलबोरो इस हफ्ते हुए सेमीफाइनल के दौरान मैदानी अंपायर थे. इलिंगवर्थ मुंबई में भारत की न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में नजर आए थे जबकि कैटलबोरो कोलकाता में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में मौजूद रहे थे. अब वो फाइनल में भी मैदानी अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे.
इस मैच में भारतीय टीम अपना तीसरा विश्व कप खिताब जीतने के लिए उतरेगी. वो साल 2011 की कामयाबी को एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में दोहराना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया अपना छठा खिताब जीतने के लिए मैदन पर उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम नॉकआउट मैचों में काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है.