पोर्ट ऑफ स्पेन : डोमिनिका में तीन दिनों में पारी से टेस्ट मैच हारने वाली वेस्टइंडीज ने पोर्ट-ऑफ-स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पहले दिन दूसरे सत्र के खेल में चार विकेट लेकर मैच में वापसी करने की कोशिश की. वहीं भारतीय टीम के लिए विराट कोहली एक बार फिर संकटमोचन बने और रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 288 रनों तक ले गए.
इसके पहले कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने शतकीय ओपनिंग साझेदारी करके टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन शुभमन गिल व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के सस्ते में निपट जाने से टीम दबाव में आती दिखने लगी. लेकिन विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में नाबाद 87 रन की पारी और जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी से टीम को संकट से बाहर निकाला.
-
That's Stumps on Day 1 of the 2⃣nd #WIvIND Test!
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Solid show with the bat from #TeamIndia 👍👍
8️⃣7️⃣* for @imVkohli
8️⃣0️⃣ for Captain @ImRo45
5️⃣7️⃣ for @ybj_19
3️⃣6️⃣* for @imjadeja
We will see you tomorrow for Day 2️⃣ action!
Scorecard ▶️ https://t.co/d6oETzoH1Z pic.twitter.com/FLV0UzsKOT
">That's Stumps on Day 1 of the 2⃣nd #WIvIND Test!
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
Solid show with the bat from #TeamIndia 👍👍
8️⃣7️⃣* for @imVkohli
8️⃣0️⃣ for Captain @ImRo45
5️⃣7️⃣ for @ybj_19
3️⃣6️⃣* for @imjadeja
We will see you tomorrow for Day 2️⃣ action!
Scorecard ▶️ https://t.co/d6oETzoH1Z pic.twitter.com/FLV0UzsKOTThat's Stumps on Day 1 of the 2⃣nd #WIvIND Test!
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
Solid show with the bat from #TeamIndia 👍👍
8️⃣7️⃣* for @imVkohli
8️⃣0️⃣ for Captain @ImRo45
5️⃣7️⃣ for @ybj_19
3️⃣6️⃣* for @imjadeja
We will see you tomorrow for Day 2️⃣ action!
Scorecard ▶️ https://t.co/d6oETzoH1Z pic.twitter.com/FLV0UzsKOT
कोहली फिर बने संकटमोचन
गिल के आउट होने के बाद कोहली जब क्रीज पर आए तो भारत का स्कोर 2 विकेट पर 153 रन था. उनके सामने चाय तक भारत को 4 विकेट खोना पड़ा और स्कोर बोर्ड पर केवल 182 रन थे. लेकिन ऐसी स्थिति में कोहली ने मजबूती और अनुभव का परिचय देकर विकेटों के बीच कड़ी दौड़ लगाई और ढीली गेंदों का इंतजार करके 87 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके साथ रविंद्र जडेजा ने भी 36 रन का योगदान दिया है और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 106 रन की अटूट साझेदारी की है. दोनों आज अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे. कोहली की नजर 500वें मैच में एक और शतक पर होगी तो वहीं जडेजा भी अपनी पारी को लंबी करना चाहेंगे.
-
Lunch on Day 1 of the second Test 🍱
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A solid morning session for #TeamIndia 🇮🇳 as we move to 121/0 💪
Stay tuned for the second session of the day!#WIvIND
Scorecard - https://t.co/P2NGagSzo5…… #WIvIND pic.twitter.com/p2P5QboPgf
">Lunch on Day 1 of the second Test 🍱
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
A solid morning session for #TeamIndia 🇮🇳 as we move to 121/0 💪
Stay tuned for the second session of the day!#WIvIND
Scorecard - https://t.co/P2NGagSzo5…… #WIvIND pic.twitter.com/p2P5QboPgfLunch on Day 1 of the second Test 🍱
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
A solid morning session for #TeamIndia 🇮🇳 as we move to 121/0 💪
Stay tuned for the second session of the day!#WIvIND
Scorecard - https://t.co/P2NGagSzo5…… #WIvIND pic.twitter.com/p2P5QboPgf
तेज खेलने के चक्कर में आउट हो गए यशस्वी
सुबह के सत्र में खेल का दौर अगले दो सत्रों से आसान दिखा. कप्तान रोहित और जयसवाल ने भारत को शानदार शुरुआत देकर एख और शतकीय साझेदारी की. साथ ही लगभग पांच रन प्रति ओवर की गति से रन बनाए. लंच तक भारत 26 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 121 रन बना चुका था. सबको उम्मीद थी कि कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल एक और शतकीय पारी खेलेंगे, लेकिन लंच के बाद जयसवाल जेसन होल्डर के शिकार बने. जयसवाल के बल्ले का बाहरी किनारे लेकर गेंद डेब्यूटेंट किर्क मैकेंजी के हाथों में चली गयी. इसी के साथ 74 गेंदों में 57 रनों की पारी का अंत हो गया.
फेल रहे गिल और रहाणे
इसके बाद केमर रोच और जोमेल वारिकन ने क्रमशः शुभमन गिल और रोहित के विकेट हासिल करके टीम इंडिया को दो करारे झटके दिए. उसके बाद शैनन गेब्रियल ने अजिंक्य रहाणे के ऑफ स्टंप को उखाड़ कर वेस्टइंडीज की मैच में वापसी करायी. इस पारी में शुभमन गिल 12 गेंदों पर 10 रन बना पाए, जबकि उपकप्तान रहाणे ने 36 गेंदों पर केवल 8 रन बनाए.
कोहली जडेजा ने नहीं लिया रिस्क
पिच के बारे के में कहा जा रहा है कि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया पिच सामान्य होती गयी. वारिकन को गेंद पर ग्रिप और टर्न मिलती गई, लेकिन कोहली इसे रोकने के लिए पूरी तरह सफल रहे. कोहली ने धीमी सतह पर बाएं हाथ के फिंगरस्पिनर के खिलाफ कोई भी जोखिम नहीं लिया और बस उनकी गेंदों को सम्मान देने की कोशिश की. जबकि अल्जारी जोसेफ को लॉन्ग लेग और डीप स्क्वायर के साथ अन्य गेंदबाजों पर विकेट के चारों शॉट लगाए.
पांचवें विकेट के लिए 106 रन की अटूट साझेदारी को तोड़ने के लिए नियमित गेंदबाजों के साथ-साथ क्रैग ब्रैथवेट ने अथानाज़ और खुद को भी आजमानया, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन कोहली और जडेजा की जोड़ी को तोड़ नहीं सकी. ओपनिंग जोड़ी की ही तरह पांचवें विकेट के लिए भी लेफ्ट-राइट कंबिनेशन ने वेस्टइंडीज की गेंदबाजों की जमकर खबर ली.