ETV Bharat / sports

Border Gavaskar Trophy: रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी, भारत के इस प्लेयर को बताया ऑस्ट्रेलिया के लिए 'कांटा' - रवि शास्त्री का विराट कोहली पर बयान

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि अगर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की पहली दो पारियों में अच्छी शुरुआत कर पाते हैं तो वह आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए 'कांटा' साबित होंगे.

ravi shastri
रवि शास्त्री
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 7:27 PM IST

नई दिल्लीः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी से नागपुर टेस्ट के साथ होने जा रहा है. टेस्ट में विराट कोहली की परफॉर्मेंस पर सबकी नजर रहेगी. इससे पहले विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शानदार परफॉर्मेंस रहा है. कोहली की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर परफॉर्मेंस की बात की जाए तो कोहली ने 36 पारियां खेली है जिसमें 1682 रन बनाए हैं. कोहली ने इन पारियों में 5 अर्धशतक और 7 शतक लगाए हैं. इस दौरान उनका 169 रन का सर्वोच्च स्कोर है. ऐसे में भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री को उम्मीद है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखेंगे.

एक निजी स्पोर्ट्स चैनल द्वारा आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड उन्हें प्रेरित करेगा. आपको उनकी पहली दो पारियों पर नजर डालनी चाहिए. अगर वह अच्छी शुरुआत करते हैं तो वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कांटा साबित होंगे. आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बल्लेबाज के रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ औसत 50 से कम है, जो कि आगे ले जाना चाहिए. हालांकि, 2017 में जब कंगारुओं ने आखिरी बार भारत का दौरा किया था, तब कोहली को उनके खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था. कोहली ने जिन तीन टेस्ट मैचों में खेला था, उसमें कोहली ने 9.20 की औसत से सिर्फ 46 रन बनाए थे.

वहीं, चोटिल विकेटकीपर ऋषभ पंत की कमी को भरना टीम के काफी मुश्किल हो रहा है. टीम में विकेटकीपर को लेकर मंथन जारी है. माना जा रहा है कि केएस भरत और ईशान किशन के बीच किसी एक को मौका दिया जा सकता है. माना जा रहा है कि टीम स्पिन विकेट पर केएल राहुल को विकेट के पीछे उतार कर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है. इसके लिए रिकॉर्ड के हिसाब से केएस भरत का दावा मजबूत माना जा रहा है. वहीं, आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत के प्रथम श्रेणी के मैचों का रिकॉर्ड की बात की जाए तो 86 मैचों की 135 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 4707 रन बनाए हैं. इसमें 308 रन सर्वोच्च स्कोर है.

ये भी पढ़ेंः Head Coach Rahul Dravid Angry : पहले टेस्ट मैच की पिच देख नाराज हो गए हेड कोच, अब कई बदलाव कर रहा है VCA

नई दिल्लीः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी से नागपुर टेस्ट के साथ होने जा रहा है. टेस्ट में विराट कोहली की परफॉर्मेंस पर सबकी नजर रहेगी. इससे पहले विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शानदार परफॉर्मेंस रहा है. कोहली की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर परफॉर्मेंस की बात की जाए तो कोहली ने 36 पारियां खेली है जिसमें 1682 रन बनाए हैं. कोहली ने इन पारियों में 5 अर्धशतक और 7 शतक लगाए हैं. इस दौरान उनका 169 रन का सर्वोच्च स्कोर है. ऐसे में भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री को उम्मीद है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखेंगे.

एक निजी स्पोर्ट्स चैनल द्वारा आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड उन्हें प्रेरित करेगा. आपको उनकी पहली दो पारियों पर नजर डालनी चाहिए. अगर वह अच्छी शुरुआत करते हैं तो वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कांटा साबित होंगे. आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बल्लेबाज के रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ औसत 50 से कम है, जो कि आगे ले जाना चाहिए. हालांकि, 2017 में जब कंगारुओं ने आखिरी बार भारत का दौरा किया था, तब कोहली को उनके खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था. कोहली ने जिन तीन टेस्ट मैचों में खेला था, उसमें कोहली ने 9.20 की औसत से सिर्फ 46 रन बनाए थे.

वहीं, चोटिल विकेटकीपर ऋषभ पंत की कमी को भरना टीम के काफी मुश्किल हो रहा है. टीम में विकेटकीपर को लेकर मंथन जारी है. माना जा रहा है कि केएस भरत और ईशान किशन के बीच किसी एक को मौका दिया जा सकता है. माना जा रहा है कि टीम स्पिन विकेट पर केएल राहुल को विकेट के पीछे उतार कर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है. इसके लिए रिकॉर्ड के हिसाब से केएस भरत का दावा मजबूत माना जा रहा है. वहीं, आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत के प्रथम श्रेणी के मैचों का रिकॉर्ड की बात की जाए तो 86 मैचों की 135 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 4707 रन बनाए हैं. इसमें 308 रन सर्वोच्च स्कोर है.

ये भी पढ़ेंः Head Coach Rahul Dravid Angry : पहले टेस्ट मैच की पिच देख नाराज हो गए हेड कोच, अब कई बदलाव कर रहा है VCA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.