अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला सीजन और पहला खिताब, जहां आईपीएल को गुजरात टाइटंस के रूप में सातवीं विजेता टीम मिली. सीजन 2022 में डेब्यू कर रही टीम गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल के खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को सात विकेट से हरा दिया. आरआर ने गुजरात को 131 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने आसानी से प्राप्त कर लिया. वहीं, दोनों फार्मेट (गेंदबाजी और बल्लेबाजी) में शानदार प्रदर्शन करने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत सलामी जोड़ी रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने की और राजस्थान की गेंदबाजी का मोर्चा ट्रेंट बोल्ट ने संभाला, जिन्होंने अपने पहले ओवर में मात्र 5 रन दिए. फाइनल मुकाबले में गुजरात को जिस तरह की उम्मीद साहा से थी, वे उम्मीदों पर खरें नहीं उतर पाए और गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने ओवर की चौथी गेंद पर साहा को क्लीन बोल्ड कर दिया. उनके बाद मैथ्यू वेड क्रीज पर आए और गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि, वेड (8) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के ओवर में रियान पराग को कैच थमा बैठे. उनके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए.
-
The Moment 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The Emotions ☺️
The Celebrations 👏
M. O. O. D in the @gujarat_titans camp after the maiden IPL triumph. 🏆#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/Y2D7pGyoEm
">The Moment 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
The Emotions ☺️
The Celebrations 👏
M. O. O. D in the @gujarat_titans camp after the maiden IPL triumph. 🏆#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/Y2D7pGyoEmThe Moment 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
The Emotions ☺️
The Celebrations 👏
M. O. O. D in the @gujarat_titans camp after the maiden IPL triumph. 🏆#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/Y2D7pGyoEm
पांड्या और गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी हुई. जहां पांड्या 30 गेंदों पर एक छक्का और तीन चौके की मदद से 34 रन बनाए. गेंदबाज चहल ने अपने ओवर में पांड्या को जायसवाल के हाथों कैच कराया. पांड्या के बाद डेविड मिलर क्रीज पर आए, जो एक फिनिशर के रूप में लोगों के बीच प्रसिद्ध हैं.
गिल और मिलर ने शानदार पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए, जहां 16वें और 17वें ओवर में क्रमश: 12 और 13 रन झटके. वहीं, गिल ने मैककॉय के ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर आईपीएल का खिताबी मुकाबला गुजरात टीम के नाम कर दिया. इस दौरान गिल ने 43 गेंदों पर एक छक्का और तीन चौके की मदद से नाबाद 45 रन की पारी खेली. वहीं, मिलर ने भी टीम में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 19 गेंदों पर एक छक्का और तीन चौके की मदद से 32 रन की पारी खेली. गुजरात ने 11 गेंदें शेष रहते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए.
-
.@ShubmanGill scored a solid 4⃣5⃣* in the chase for @gujarat_titans and was our top performer from the second innings as #GT clinched the #TATAIPL 2022 title. 👏 👏 #GTvRR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A summary of his knock 🔽 pic.twitter.com/W0KiHZkNOl
">.@ShubmanGill scored a solid 4⃣5⃣* in the chase for @gujarat_titans and was our top performer from the second innings as #GT clinched the #TATAIPL 2022 title. 👏 👏 #GTvRR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
A summary of his knock 🔽 pic.twitter.com/W0KiHZkNOl.@ShubmanGill scored a solid 4⃣5⃣* in the chase for @gujarat_titans and was our top performer from the second innings as #GT clinched the #TATAIPL 2022 title. 👏 👏 #GTvRR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
A summary of his knock 🔽 pic.twitter.com/W0KiHZkNOl
बता दें, इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे, जहां कप्तान हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं, गेंदबाज साई किशोर ने दो ओवर में 20 रन देकर दो विकेट झटके थे. राजस्थान ने गुजरात को जीत के लिए 131 रन का आसान लक्ष्य दिया था, जहां टीम ने आसानी से मैच जीत लिया.
ऐसी रही राजस्थान की पारी...
कप्तान हार्दिक पांड्या (3/17) और रविश्रीनिवासन साई किशोर (2/20) की घातक गेंदबाजी की वजह से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल के खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने 20 ओवरों में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के नौ विकेट गिराकर 130 रनों पर दिया, जिससे गुजरात को 131 रनों का लक्ष्य मिला. टीम की ओर से जोस बटलर (39) और यशस्वी जायसवाल (22) ने सबसे अधिक रन बनाए. गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, रवि श्रीनिवासन साई किशोर ने दो विकेट झटके, जबकि यश दयाल, मोहम्मद शमी और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले, अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 44 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (22) दयाल के शिकार बन गए, जिससे उनके और बटलर के बीच 24 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. इससे बाद, जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने पारी को आगे बढ़ाया. फिर बटलर और कप्तान सैमसन ने टीम का स्कोर 7 ओवरों के बाद 50 के पार पहुंचा दिया.
लेकिन गुजरात की कसी हुई गेंदबाजी के कारण राजस्थान आखिरी तक दबाव में रहा. इसका नतीजा यह हुआ कि 8.2 ओवर में कप्तान हार्दिक ने कप्तान सैमसन (14) को पवेलियन भेज दिया, जिससे राजस्थान को 60 रनों पर दूसरा झटका लगा. इसके बाद भी राजस्थान का विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और देवदत्त पडिक्कल (2) को राशिद ने कैच आउट कराया और अगले ओवर में कप्तान हार्दिक ने बटलर (39) को चलता किया, जिससे टीम पूरी तरह से लड़खड़ाती गई.
राजस्थान ने 12.1 ओवर में 79 रनों पर ही अपने चार महत्वूपर्ण विकेट खो दिए. इस बीच, शिमरोन हेटमायर और आर अश्विन भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए. वहीं, 15 ओवर के आखिरी गेंद पर हार्दिक ने हेटमायर (11) को भी आउट कर दिया. अगले ओवर में आर साई किशोर ने अश्विन (6) को पवेलियन भेज दिया, जिससे राजस्थान ने 96 रनों के भीतर ही छह विकेट खो दिए. सातवें और आठवें नंबर पर आए रियान पराग और ट्रेंट बोल्ट ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. लेकिन 18वे ओवर में साई किशोर की गेंद पर बोल्ट (11) आउट हो गए.
9वें स्थान पर आए ओबेद मैकॉय ने साई किशोर की गेंद पर छक्का लगाया. वहीं, 19वें ओवर में दयाल ने सिर्फ तीन रन दिए. 20वां ओवर फेंकने आए मोहम्मद शमी ने सात रन देकर पहले मैकॉय (8) को रन आउट, फिर पराग (15) को बोल्ड कर दिया, जिससे राजस्थान ने नौ विकेट खोकर 130 रन बनाए. अब गुजरात को पहले सीजन में ही ट्रॉफी जीतने के लिए 131 रन बनाने होंगे.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी.